शुभेंद्र सिंह 'संन्यासी'

शुभेंद्र सिंह 'संन्यासी' Lives in Allahabad, Uttar Pradesh, India

आंसू आंख से निकले तो कायर लब से निकले तो शायर *******-------******* मुझको मेरे वजूद की हद तक न जानिए,  बेहद हूँ बेहिसाब हूँ बेइन्तहा हूँ मैं।।।।।

www.pratilipi.com

  • Latest
  • Popular
  • Video

अब इस युद्ध को यही विराम दिया जाये चलो इस कहानी को अंजाम दिया जाये ये आहे,ये दर्द,ये गुस्सा सब किनारे रक्खो आओ कि हाथों में दोस्ती का जाम लिया जाये ©शुभेंद्र सिंह 'संन्यासी'

#loV€fOR€v€R #शायरी #baarish  अब इस युद्ध को यही विराम दिया जाये 
चलो इस कहानी को अंजाम दिया जाये

ये आहे,ये दर्द,ये गुस्सा सब किनारे रक्खो
आओ कि हाथों में दोस्ती का जाम लिया जाये

©शुभेंद्र सिंह 'संन्यासी'

दूर से बेहद सुंदर सच में मधुबन के काँटो सी लगती है। कभी कभी जिंदगी यहाँ नरक की सौगातों सी लगती है। शुभेन्द्र जब इंसान जिंदगी के धागों में उलझ जाता है कभी कभी मौत यहाँ संगिनी या सहेली सी लगती है।। ©शुभेंद्र सिंह 'संन्यासी'

#Zindagi_Ka_Safar #शायरी #DearZindagi  दूर से बेहद सुंदर सच में मधुबन के काँटो सी लगती है।
कभी कभी जिंदगी यहाँ नरक की सौगातों सी लगती है।

शुभेन्द्र जब इंसान जिंदगी के धागों में उलझ जाता है
कभी कभी मौत यहाँ संगिनी या सहेली सी लगती है।।

©शुभेंद्र सिंह 'संन्यासी'

मेरी नज़र से नज़र मिलाकर बे-क़रार कर गया। ख्यालों का खंजर ज़िगर के आर पार कर गया। उससे हाथ मिलाया बहुत ही संजीदगी से मगर मोहब्बत के चुनाव का मुझें उमीदवार कर गया।। ©शुभेंद्र सिंह 'संन्यासी'

#शायरी  मेरी नज़र से नज़र मिलाकर बे-क़रार कर गया।
ख्यालों का खंजर ज़िगर के आर पार कर गया।

उससे हाथ मिलाया बहुत ही संजीदगी से मगर
मोहब्बत के चुनाव का मुझें उमीदवार कर गया।।

©शुभेंद्र सिंह 'संन्यासी'

# मोहब्बत की कहानियाँ "अब्र" 2.0 @Internet Jockey कुमार रंजीत @Anshu writer @Satyaprem

9 Love

तुम्हें प्रेम करता हूँ जैसे शिव करते है पार्वती से मैं पी सकता हूँ सारा गरल बस मेरा शिव तुम्हें हमेशा खुश रखें ©शुभेंद्र सिंह 'संन्यासी'

#शायरी #love4life #love❤  तुम्हें प्रेम करता हूँ 
जैसे शिव करते है पार्वती से
मैं पी सकता हूँ सारा गरल
बस मेरा शिव तुम्हें हमेशा खुश रखें

©शुभेंद्र सिंह 'संन्यासी'

#Love #love❤ #love4life

11 Love

न कोई उल्फ़त है, न किसी से शिकायत है न कोई मनमानी है यह जिंदगी एकदम स्थिर है जब से ख़ामोश रहने की ठानी है ©शुभेंद्र सिंह 'संन्यासी'

#शायरी #Jindagi  न कोई उल्फ़त है,
न किसी से शिकायत है
न कोई मनमानी है

यह जिंदगी एकदम स्थिर है
जब से ख़ामोश रहने की ठानी है

©शुभेंद्र सिंह 'संन्यासी'

#Jindagi

9 Love

तुम नरम तो हो लेकिन पत्थर जितना। तुम सख्त तो हो लेकिन पत्थर जितना। लो कर दी तुलना पत्थर से तुम्हारी मगर तुम पत्थर दिल हो मगर पत्थर जितना।। ©शुभेंद्र सिंह 'संन्यासी'

#Life_A_Blank_Page #शायरी  तुम नरम तो हो लेकिन पत्थर जितना।
तुम सख्त तो हो लेकिन पत्थर जितना।
लो कर दी तुलना पत्थर से तुम्हारी मगर
तुम पत्थर दिल हो मगर पत्थर जितना।।

©शुभेंद्र सिंह 'संन्यासी'

#Love #Life_A_Blank_Page

11 Love

Trending Topic