Street boy prince

Street boy prince

लेखक , गीतकार , गायक

  • Latest
  • Popular
  • Video
#ज़िन्दगी #आशिक  जिस दिन ये दौलत , शोहरत , वक्त और हालात 
होंगे मेरे काबू में , मैं कुछ ऐसा कर दूंगा 
या तो खुद पागल हो जाऊंगा या तुझे पागल कर दूंगा 
और इतने भी जुल्म न कर मुझपर अये खुदा 
अगर मैं मठ्ठर हो गया न तो तुझे पत्थर कर दूंगा ✍️

©Street boy prince

#आशिक

27 View

 मैंने जोभी लिखा है आधा लिखा है 

मगर पूरा लिखने का वादा लिखा है 

और तुम पूछती हो मेरे लिए क्या लिखा है 

ज़रा गौर से देखो मैंने तुम्हे खुदसे ज्यादलिखा है ✍️

©Street boy prince

#लव

36 View

सारे जहान में उसे उसका ही दर्द सबसे बढ़कर लगा जबकि उसके पैर में एक छोटा सा कंक्कड़ लगा फिर उसके बाद नजाने कितनी ही आंखों की नींद लूटी उसने फिर उसके बाद कई लोगों का सकून छीन कर उसे बेहतर लगा ✍️ ©Street boy prince

#शायरी  सारे जहान में उसे उसका ही दर्द सबसे बढ़कर लगा 
जबकि उसके पैर में एक छोटा सा कंक्कड़ लगा 
फिर उसके बाद नजाने कितनी ही आंखों की नींद लूटी उसने 
फिर उसके बाद कई लोगों का सकून छीन कर उसे बेहतर लगा ✍️

©Street boy prince

सारे जहान में उसे उसका ही दर्द सबसे बढ़कर लगा जबकि उसके पैर में एक छोटा सा कंक्कड़ लगा फिर उसके बाद नजाने कितनी ही आंखों की नींद लूटी उसने फिर उसके बाद कई लोगों का सकून छीन कर उसे बेहतर लगा ✍️ ©Street boy prince

11 Love

#ज़िन्दगी #missumom #maa  किसी की राह किसी की सुरत देखने का अब मुझे शौक न रहा 

जबसे बिछड़ा है वो मुझसे मुझे किसी और से बिछड़ने का खौफ न रहा ✍️

#maa

©Street boy prince

#missumom

27 View

#समाज

27 View

#शायरी

27 View

Trending Topic