Nishant Tripathi

Nishant Tripathi Lives in Kanpur, Uttar Pradesh, India

ॐ ● एक अनजान सा आदमी अनजान ख्वाबों के शहर में अनजान शब्दों के जाल बुन रहा है बस यही मेरा परिचय है ● हो सकता है मेरी बातें आपके समझ के परे हो क्योंकि मै ब्रह्मांड की तरह सोच रखकर युग बदलने चला हूं ●दुष्यंत कुमार जी की ये लाइनें मुझे बहुत प्रभावित करती हैं 》सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं, सारी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए। मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही, हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए। ● मेरी खुद की ये लाइने भी मुझे बहुत प्रभावित करती है 》ना ठिकाना है ना घर है ना जमीन है मेरी, आजाद हूँ, पुरी मुट्ठी में बस असमान है मेरी।

http://www.nishanttripathi.com/

  • Latest
  • Popular
  • Video

Baba Bola Meri Kismat Achi Hai Usne Shyad Hath Tumhra Dekha Hai

27 View

सुना है नजरों से नजरें मिला लेते हैं वो नजरें मिलते ही ख्वाब चुरा लेते है वो मुस्कुरा कर सारे झुठ छिपा लेते है वो हर बात पर नया झूठ बना लेते हैं वो ना मिलने के हजार बहाने बना लेते है वो मेरे हर सपने को अपनी एक ना से जला देते है वो

27 View

एक किताब लिखी है मैने क्या पढ़ोगे तुम लिखे है जख्म हजार उसमे क्या पढ़ोगे तुम दूर होकर हमसे अब खुश तो हो न तुम अब हो गया हूँ दूर अब क्या लड़ोगे तुम

#hindipoetry #hindiquotes #hindishayri #lovepoetry  एक किताब लिखी है मैने क्या पढ़ोगे तुम
लिखे है जख्म हजार उसमे क्या पढ़ोगे तुम 

दूर होकर हमसे अब खुश तो हो न तुम
अब हो गया हूँ दूर अब क्या लड़ोगे तुम

एक किताब लिखी है मैने क्या पढ़ोगे तुम लिखे है जख्म हजार उसमे क्या पढ़ोगे तुम दूर होकर हमसे अब खुश तो हो न तुम अब हो गया हूँ दूर अब क्या लड़ोगे तुम #lovepoetry #hindishayri #hindiquotes #hindipoetry

3 Love

कुछ ख्वाब लिख रहा हूँ मैं कुछ राज लिख रहा हूँ मै कुछ दिल के सपने है मेरे जो तुमसे कह रहा हूँ मैं तुझको खोने से डरता हूँ तुझ पे हर पल मरता हूँ तेरी एक झलक देखने को मै घंटो बैठा रहता हूँ तेरे हाथ थाम कर हाथो मे कुछ कहना चाहता हूँ सजाये हैं सालो से जो सपने, वो पुरे करना चाहता हूँ पुरी रात साथ मे तेरे उस चाँद को देखना चाहता हूँ चाँद मेरा खुबसूरत है, उस चाँद से कहना चाहता हूँ दूर सितारों कि दुनिया में तेरे साथ मै जाना चाहता हूँ कुछ चन्द साँस बची हो जब मेरी, तब पास मै तुझको चाहता हूँ गले लगा कर तुझको मै ये जिंदगी जीना चाहता हूँ जब मौत आये मुझे लेने तेरी बाँहों मे मरना चाहता हूँ दर्द छिपाने की कोशिश मै पुरी करता हूँ दूर जा रहा है तू मुझसे, ये सुनकर टूट के गिर मै पडता हूँ पता नहीं तेरा हाथ थाम कर हाथो मे कब चल पाऊँगा साँस चलती रहेगी मेरी, या उससे पहले ही मर जाऊँगा

#thenishanttripathi #hindiquotes #hindipoetry #hindishayri #shayri  कुछ ख्वाब लिख रहा हूँ मैं कुछ राज लिख रहा हूँ मै
कुछ दिल के सपने है मेरे जो तुमसे कह रहा हूँ मैं 

तुझको खोने से डरता हूँ तुझ पे हर पल मरता हूँ 
तेरी एक झलक देखने को मै घंटो बैठा रहता हूँ 

तेरे हाथ थाम कर हाथो मे कुछ कहना चाहता हूँ 
सजाये हैं सालो से जो सपने, वो पुरे करना चाहता हूँ 

पुरी रात साथ मे तेरे उस चाँद को देखना चाहता हूँ 
चाँद मेरा खुबसूरत है, उस चाँद से कहना चाहता हूँ 

दूर सितारों कि दुनिया में तेरे साथ मै जाना चाहता हूँ 
कुछ चन्द साँस बची हो जब मेरी, तब पास मै तुझको चाहता हूँ 

गले लगा कर तुझको मै ये जिंदगी जीना चाहता हूँ 
जब मौत आये मुझे लेने तेरी बाँहों मे मरना चाहता हूँ 

दर्द छिपाने की कोशिश मै पुरी करता हूँ 
दूर जा रहा है तू मुझसे, ये सुनकर टूट के गिर मै पडता हूँ 

पता नहीं तेरा हाथ थाम कर हाथो मे कब चल पाऊँगा
साँस चलती रहेगी मेरी, या उससे पहले ही मर जाऊँगा

कुछ ख्वाब लिख रहा हूँ मैं कुछ राज लिख रहा हूँ मै कुछ दिल के सपने है मेरे जो तुमसे कह रहा हूँ मैं तुझको खोने से डरता हूँ तुझ पे हर पल मरता हूँ तेरी एक झलक देखने को मै घंटो बैठा रहता हूँ तेरे हाथ थाम कर हाथो मे कुछ कहना चाहता हूँ सजाये हैं सालो से जो सपने, वो पुरे करना चाहता हूँ

4 Love

#thenishanttripathi #hindiquotes #hindipoetry #hindishayri

Suno Na Kuch Khwab Likhne Hai. . . Poetry by Nishant Tripathi #thenishanttripathi #Poet #shayri #hindipoetry #hindiquotes #hindishayri #Video

27 View

एक दूर शहर है जहाँ तुम रहते हो पास आना भी चाहूँ तो रोक देते हो मेरी बेचैनीयो को तुम पागलपन कहते हो पर यकीन है मुझे मोहब्बत तुम भी करते हो मेरे अल्फाज़ो को समेट लेते हो मेरी आँखों की नमी को तुम समझ लेते हो फासले जो ये तय करना चाहूँ तो रोक देते हो पर यकीन है मुझे मोहब्बत तुम भी करते हो मेरे दर्द से तड़प उठते हो मेरी ज़िद से रूठ जाते हो मनाने जो मै आऊँ तो छोड़ देने की बात करते हो पर यकीन है मुझे मोहब्बत तुम भी करते हो मेरे शहर मे आना चाहते हो यही बस जाना चाहते हो मै जो आने को कहुँ तो रोक देते हो पर यकीन है मुझे मोहब्बत तुम भी करते हो फर्क नहीं पड़ता है तुमको कुछ यूँ दिखाते हो मुस्कुरा कर अपने दर्दों को छिपाते हो आक्सीजन नही हूँ तुम्हारी ये अक्सर सुनाते हो पर यकीन है मुझे मोहब्बत तुम भी करते हो

#thenishanttripathi #nishanttripathi #hindiquotes #hindipoetry #hindishayri  एक दूर शहर है जहाँ तुम रहते हो 
पास आना भी चाहूँ तो रोक देते हो
मेरी बेचैनीयो को तुम पागलपन कहते हो
पर यकीन है मुझे मोहब्बत तुम भी करते हो

मेरे अल्फाज़ो को समेट लेते हो
मेरी आँखों की नमी को तुम समझ लेते हो
फासले जो ये तय करना चाहूँ तो रोक देते हो 
पर यकीन है मुझे मोहब्बत तुम भी करते हो

मेरे दर्द से तड़प उठते हो
मेरी ज़िद से रूठ जाते हो
मनाने जो मै आऊँ तो छोड़ देने की बात करते हो
पर यकीन है मुझे मोहब्बत तुम भी करते हो

मेरे शहर मे आना  चाहते हो 
यही बस जाना चाहते हो
मै जो आने को कहुँ तो रोक देते हो
पर यकीन है मुझे मोहब्बत तुम भी करते हो

फर्क नहीं पड़ता है तुमको कुछ यूँ दिखाते हो
मुस्कुरा कर अपने दर्दों को छिपाते हो
आक्सीजन नही हूँ तुम्हारी ये अक्सर सुनाते हो
पर यकीन है मुझे मोहब्बत तुम भी करते हो

एक दूर शहर है जहाँ तुम रहते हो पास आना भी चाहूँ तो रोक देते हो मेरी बेचैनीयो को तुम पागलपन कहते हो पर यकीन है मुझे मोहब्बत तुम भी करते हो मेरे अल्फाज़ो को समेट लेते हो मेरी आँखों की नमी को तुम समझ लेते हो फासले जो ये तय करना चाहूँ तो रोक देते हो

3 Love

Trending Topic