Jagadish Kumawat

Jagadish Kumawat Lives in Noida, Uttar Pradesh, India

Quotes, Poems, Musings

  • Latest
  • Popular
  • Video

शान से हम तेरे दिल में रहेंगे, तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे, देख के जलेंगी हमे दुनिया सारी, इस कदर बे-पनाह तुझे प्यार करेंगे......!!! जब से देखा है तेरी आँखो मे झाँक कर, कोई भी आईना अच्छा नही लगता, तेरी मोहब्बत मे ऐसे हुए है दीवाने, तुम्हे कोई और देखे तो अच्छा नही लगता........!!!

119 Love

कह दो अपने दांतों को, क़ि हद में रहें, तेरे लबों पे बस मेरे लबों का हक़ है…...!!! दिलो जान से करेंगे हिफ़ाज़त तेरी, बस एक बार तू कह दे कि, मैं अमानत हूं तेरी.....!!! कुछ खास नहीं इन हाथों की लकीरों में, मगर तुम हो तो एक लकीर ही काफी है…...!!!

124 Love

पहली मुलाकात थी और हम दोनों ही बेबस थे, वो अपनी जुल्फें न संभाल पाए और हम खुद को…...!!! मुझसे जब भी मिलो तो नज़रें उठा के मिला करो, मुझे पसंद है अपने आप को तेरी आँखों में देखना…...!!! मै उसको चाँद कह दू ये मुमकिन तो है, मगर... लोग उसे रात भर देखें ये मुझे गवारा नहीं…..!!!

100 Love

नफरतों के जहान में हमको प्यार की बस्तियां बसानी हैं, दूर रहना कोई कमाल नहीं, पास आओ तो कोई बात बने।

नफरतों के जहान में हमको प्यार की बस्तियां बसानी हैं, दूर रहना कोई कमाल नहीं, पास आओ तो कोई बात बने।

477 Love

दिल की धड़कन और मेरी सदा है वो, मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है वो, चाहा है उसे मैंने चाहत से बढ़ कर, मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है वो।

दिल की धड़कन और मेरी सदा है वो, मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है वो, चाहा है उसे मैंने चाहत से बढ़ कर, मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है वो।

430 Love

491 Love

Trending Topic