Shabdkarita (शब्दकारीता)

Shabdkarita (शब्दकारीता) Lives in New Delhi, Delhi, India

Social media pr follow krey- shabdkarita

https://www.youtube.com/channel/UCyfqXDMzPcDOzJ0gMfOheDA

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

कोई तुम्हे देखता है, अपने स्वार्थ के लिए। कोई तुमसे हमदर्दी जताता है, अपने मतलब के लिए। ऐसी ही है कुछ असल दुनिया। वरना कोन पूछता है किसी को, खुशियां मनाने के लिए। ये दुनिया बड़ी काली है, पत्थर के दिल,पर दिल वाली है, अक्सर रात में मानती है खुशियां दिन तो निकलता है पर दिखती नही वो कमियां मैं खुश पर,फिर क्यू ये दुनियां सवाली है? #Lokeshpal ©Shabdkarita (शब्दकारीता)

 कोई तुम्हे देखता है,
अपने स्वार्थ के लिए।
कोई तुमसे हमदर्दी जताता है,
अपने मतलब के लिए।
ऐसी ही है कुछ असल दुनिया।
वरना कोन पूछता है किसी को,
खुशियां मनाने के लिए।
ये दुनिया बड़ी काली है,
पत्थर के दिल,पर दिल वाली है,
अक्सर रात में मानती है खुशियां
दिन तो निकलता है पर दिखती नही वो कमियां
मैं खुश पर,फिर क्यू ये दुनियां सवाली है?
#Lokeshpal

©Shabdkarita (शब्दकारीता)

कोई तुम्हे देखता है, अपने स्वार्थ के लिए। कोई तुमसे हमदर्दी जताता है, अपने मतलब के लिए। ऐसी ही है कुछ असल दुनिया। वरना कोन पूछता है किसी को, खुशियां मनाने के लिए। ये दुनिया बड़ी काली है,

8 Love

#शायरी #nojotoLove #Dreams #shayri #Happy #Hindi

मै बेरोजगार युवा । पूरी कविता नीचे पढ़े । #Lokeshpal #Shabdkarita

 मै बेरोजगार युवा ।



पूरी कविता नीचे पढ़े ।
#Lokeshpal
#Shabdkarita

मै बेरोजगार युवा तलाश में मंज़िल की भटकता यहां वहां सुन भी ना पाता अपने दिल की रातों को बैठ कर मै पढ़ता हूं सुबह निकलता हूं, कभी कभी तपती दोपहरी में जलता हूं महीने में हजारों जगह भटकता हूं

11 Love

(एक तरफा प्यार) निशब्द सा है समा। बहुत कुछ कहने को दिल करता है। ख़ामोश सा बैठा हूं ना जाने क्यू। सोच कर ना जाने क्या शब्द - निशब्द पर टहरता है। क्या कहूं और कैसे कहूं क्योंकि एक एक शब्द में कहानियां है हज़ारों इसलिए तेरी बातों और तारीफों की तुलना शब्दों में नहीं हो सकती। तुझे तो सिर्फ महसूस किया जा सकता है। शब्दों में कैसे फिर करदू बयां। एक तेरी मुस्कुराहट और मासूमियत पर दिल मारता है निशब्द सा है समा। पर बहुत कुछ कहने का दिल करता है। निशब्द सा है समा। पर बहुत कुछ कहने का दिल करता है। #Lokeshpal #shabdkarita

#शायरी #shadesoflife #shabdkarita #Lokeshpal #shayri  (एक तरफा प्यार)

निशब्द सा है समा।
बहुत कुछ कहने को दिल करता है।
ख़ामोश सा बैठा हूं ना जाने क्यू।
सोच कर ना जाने क्या 
शब्द - निशब्द पर टहरता है।
क्या कहूं और कैसे कहूं
क्योंकि एक एक शब्द में कहानियां है हज़ारों
इसलिए तेरी बातों और तारीफों की तुलना
शब्दों में नहीं हो सकती।
तुझे तो सिर्फ महसूस किया जा सकता है।
शब्दों में कैसे फिर करदू बयां।
एक तेरी मुस्कुराहट और मासूमियत पर
दिल मारता है
निशब्द सा है समा।
पर बहुत कुछ कहने का दिल करता है।
निशब्द सा है समा।
पर बहुत कुछ कहने का दिल करता है।

#Lokeshpal 
#shabdkarita

(एक तरफा प्यार) निशब्द सा है समा। बहुत कुछ कहने को दिल करता है। ख़ामोश सा बैठा हूं ना जाने क्यू। सोच कर ना जाने क्या शब्द - निशब्द पर टहरता है। क्या कहूं और कैसे कहूं

9 Love

मै अजनबी हूं मुझे अजनबी ही रहने दो। अगर मेरे ज्यादा पास आओगे तो बिछड़ने पर फिर पछताओगे की काश उससे दिल ना लगाते दिल अकेला है तो अकेला ही रहने दो चंद पलो की उल्फत को यूं ही ना जज्बातों में बहने दो वरना वक़्त की यादों में ठहर जाओगे क्यू इस दिल की जिल्लत करते हो सनम इस दिल को मेरे ही पास रहने दो देख कर नज़रे तुम्हारी रुक सी गई सांसे हमारी यूं मुस्कुराकर ना लूटो मुझे मै अजनबी हूं मुझे अजनबी ही रहने दो। #Lokeshpal #Shabdkarita

 मै अजनबी हूं मुझे अजनबी ही रहने दो।
अगर मेरे ज्यादा पास आओगे
तो बिछड़ने पर फिर पछताओगे
की काश उससे दिल ना लगाते
दिल अकेला है तो अकेला ही रहने दो
चंद पलो की उल्फत को 
यूं ही ना जज्बातों में बहने दो
वरना वक़्त की यादों में ठहर जाओगे
क्यू इस दिल की जिल्लत करते हो सनम
इस दिल को मेरे ही पास रहने दो
देख कर नज़रे तुम्हारी 
रुक सी गई सांसे हमारी
यूं मुस्कुराकर ना लूटो मुझे
मै अजनबी हूं मुझे अजनबी ही रहने दो।
#Lokeshpal
#Shabdkarita

मै अजनबी हूं मुझे अजनबी ही रहने दो। अगर मेरे ज्यादा पास आओगे तो बिछड़ने पर फिर पछताओगे की काश उससे दिल ना लगाते दिल अकेला है तो अकेला ही रहने दो चंद पलो की उल्फत को यूं ही ना जज्बातों में बहने दो वरना वक़्त की यादों में ठहर जाओगे

15 Love

मै बरसना चाहता हूं तेरे प्यार में भीगना चाहता हूं तेरे इश्क़ ए दीदार में ये सुहानी हवा तेरी खुशबू से कम नहीं। तुझ में फ़ना होने की चाहत दिल बस इज़हार के इंतजार में। तेरे आगे ये दुनियां क्या,रूह से रिश्ता है मेरा बस यूंही खोया जाता तेरे ऐतबार में #Lokeshpal #Shabdkarita

#shabdkarita #Lokeshpal #shayri  मै बरसना चाहता हूं
तेरे प्यार में
भीगना चाहता हूं
तेरे इश्क़ ए दीदार में
ये सुहानी हवा तेरी खुशबू से कम नहीं।
तुझ में फ़ना होने की चाहत
दिल बस इज़हार के इंतजार में।
तेरे आगे ये दुनियां क्या,रूह से रिश्ता है मेरा
बस यूंही खोया जाता तेरे ऐतबार में
#Lokeshpal
#Shabdkarita

मै बरसना चाहता हूं तेरे प्यार में भीगना चाहता हूं तेरे इश्क़ ए दीदार में ये सुहानी हवा तेरी खुशबू से कम नहीं। तुझ में फ़ना होने की चाहत दिल बस इज़हार के इंतजार में। तेरे आगे ये दुनियां क्या,रूह से रिश्ता है मेरा

10 Love

Trending Topic