Shiv~

Shiv~

#अध्यापक #लेखक ""बहुत ज्यादा व्यस्त..... अपने आप में""🕛🔒

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

लोग टूट जाते है एक घर बनाने में, तुम तरस नही खाते बस्तियां उजाड़ने में...!! #ओडवाड़ा . ©Shiv~

#ओडवाड़ा #saveodwara #dryleaf #jalore #SAD  लोग  टूट  जाते है   

एक घर बनाने में,  

तुम  तरस नही  खाते 

बस्तियां उजाड़ने में...!!
#ओडवाड़ा
.

©Shiv~

पहली बार किसी से नजरे मिलाना पहली बार किसी की हँसी देखकर खुद मुस्कराना फिर पहली बार उसे छूना और पहली बार उसकी बातों में उलझ जाना और फिर एक दिन उसे हमेशा के लिए खो देने का गम ज्यादातर ऐसी ही होती हैं लव-स्टोरियां कुछ अलग थी पर थी तो ऐसी ही मेरी भी लव-स्टोरी... but like the always say it's never over, they let's actually over... ©Shiv~

#teribatonmeaisauljhaadiya #ShahidKapoor #dryleaf #Movie  पहली बार किसी से नजरे मिलाना
पहली बार किसी की हँसी देखकर खुद मुस्कराना
फिर पहली बार उसे छूना
और पहली बार उसकी बातों में उलझ जाना
और फिर एक दिन उसे हमेशा के लिए
खो देने का गम
ज्यादातर ऐसी ही होती हैं लव-स्टोरियां
कुछ अलग थी पर थी तो ऐसी ही
मेरी भी लव-स्टोरी...
but like the always say
it's never over, they let's actually over...

©Shiv~

बाबा भीमराव री बात चल्यां, मन भारत माता मोदीजै सँविधान री गाथा सुण्या, हर हिंदुस्तानी गरबीजै लाम्बी कहाणी रो के लिखणो, बस बात पते री बतलाऊं भीमराव जी रे संघर्ष री, वो सार कहाणी बतलाऊं वा निजराष्ट्र रो हितकारी, वा प्रेम भाव रो पुजारी जात-पात मजहब मिटाबा, वा लड्यो घणो क्रांतिकारी उन घणा सह्या अपमान, मान पर घट्यो कोनी वा भण्यो सपूत सुजान, अनहोनी कर ग्यो होनी अनहोनी कर ग्यो होनी, बात समरसता री बताई कह्यो मेटो मन रा भेद, मिळो ज्यूँ भाई भाई पण अबकाळे आफ़त आयी है, भारत री रूड़ी रीतां पर बलीदानी वीर सपूतों पर, गरबिलै जौहर गीतां पर मर मर जो अमर हुआ, निज स्वाभिमान रे बळ माथे उन शौर्य सपूता री गाथा, इण टैम लड़े है छळ साथे छळ भी अपणा संग अपणा रो, दूजां नै देवां दोष किंया "शिव'' सगळा सूं इक अरज करे, आ आफ़त टाळो जिंया तिंया..। ©Shiv~

#Ambedkar_Jayanti #dryleaf #poatry  बाबा भीमराव री बात चल्यां, मन भारत माता मोदीजै
सँविधान री गाथा सुण्या, हर हिंदुस्तानी गरबीजै
लाम्बी कहाणी रो के लिखणो, बस बात पते री बतलाऊं
भीमराव जी रे संघर्ष री, वो सार कहाणी बतलाऊं
वा निजराष्ट्र रो हितकारी, वा प्रेम भाव रो पुजारी
जात-पात मजहब मिटाबा, वा लड्यो घणो क्रांतिकारी
उन घणा सह्या अपमान, मान पर घट्यो कोनी
वा भण्यो सपूत सुजान, अनहोनी कर ग्यो होनी
अनहोनी कर ग्यो होनी, बात समरसता री बताई
कह्यो मेटो मन रा भेद, मिळो ज्यूँ भाई भाई
पण
अबकाळे आफ़त आयी है, भारत री रूड़ी रीतां पर
बलीदानी वीर सपूतों पर, गरबिलै जौहर गीतां पर
मर मर जो अमर हुआ, निज स्वाभिमान रे बळ माथे
उन शौर्य सपूता री गाथा, इण टैम लड़े है छळ साथे
छळ भी अपणा संग अपणा रो, दूजां नै देवां दोष किंया
"शिव'' सगळा सूं इक अरज करे,
आ आफ़त टाळो जिंया तिंया..।

©Shiv~

आगत के स्वागत को आतुर झूमें, नाचे खुशी मनाएँ किलकारी भर हँसते हँसते खुशहाली के गीत गाए मतभेदों का दौर भुलाकर सबके ह्रदय में प्रीत जगाएँ नहीं पटखनी एक दूजे को '"शिव'" सबको गले लगाएँ "नवसंवत्सर विक्रम संवत 2081 की हार्दिक शुभकामनाएँ" 🙏🎉❣️ ©Shiv~

#नवरात्रि #नववर्ष #dryleaf #Bhakti  आगत के स्वागत को आतुर
झूमें, नाचे खुशी मनाएँ
किलकारी भर हँसते हँसते 
खुशहाली के गीत गाए
मतभेदों का दौर भुलाकर
सबके ह्रदय में प्रीत जगाएँ
नहीं पटखनी एक दूजे को
'"शिव'"  सबको गले लगाएँ
"नवसंवत्सर विक्रम संवत 2081 की
हार्दिक शुभकामनाएँ"
🙏🎉❣️

©Shiv~

अगर आपके पास मौलिक चिंतन, मौलिक विचार, मौलिक सोच, मौलिक राय जैसा कुछ भी नहीं है.. तो आप सृजनशील नहीं हो सकते, और जब तक आप सृजनशील नहीं हो तब तक इस संसार में आपका कोई महत्व नही है... महत्त्वहीन से महत्वपूर्ण बनने के लिए मौलिकता जरूरी है और मौलिकता के लिए स्वयं का स्वयं के प्रति जागरूक और ईमानदार होना जरूरी है... इति ज्ञानम... ©Shiv~

#Life_experience #Motivational #dryleaf  अगर आपके पास मौलिक चिंतन, मौलिक विचार, मौलिक सोच, मौलिक राय
जैसा कुछ भी नहीं है..
तो आप सृजनशील नहीं हो सकते,
और जब तक आप सृजनशील नहीं हो
तब तक इस संसार में आपका कोई महत्व नही है... महत्त्वहीन से महत्वपूर्ण बनने के लिए
मौलिकता जरूरी है और मौलिकता के लिए
स्वयं का स्वयं के प्रति जागरूक और ईमानदार
होना जरूरी है...

इति ज्ञानम...

©Shiv~

हमें बचपन से ही सिखाया जाता है कि दूसरों की मदद करो, सत्य बोलो, ईमानदार बनो, सबसे अच्छा व्यवहार करो ये ही मानव जीवन का अभिप्राय है। लेकिन बड़े होकर जब देखते है कि ये सब करने वाले लोग ही सबसे ज्यादा दुःख भोग रहे है... और जो लोग इसका पालन नही करते हैं वो अच्छे से जी रहे है सब कुछ हासिल भी कर लेते हैं.... तब समाज के बनाए इन आदर्शों पर सन्देह होने लगता है.... खैर मैंने मेरे जीवन में बहुत कुछ खोया है लेकिन आज तक आत्मसम्मान को कभी खोने नही दिया है.. न ही खोने दूंगा।। बाकी जिंदगी जिंदाबाद... ©Shiv~

#dryleaf  हमें बचपन से ही सिखाया जाता है कि दूसरों की मदद करो, सत्य बोलो, ईमानदार बनो, सबसे अच्छा व्यवहार करो ये ही मानव जीवन का अभिप्राय है।
लेकिन बड़े होकर जब देखते है कि ये सब करने वाले लोग ही सबसे ज्यादा दुःख भोग रहे है... और जो लोग इसका पालन नही करते हैं वो अच्छे से जी रहे है सब कुछ हासिल भी कर लेते हैं.... तब समाज के बनाए इन आदर्शों 
पर सन्देह होने लगता है....
खैर मैंने मेरे जीवन में बहुत कुछ खोया है लेकिन आज तक आत्मसम्मान को कभी खोने नही दिया है.. न ही खोने दूंगा।।
बाकी जिंदगी जिंदाबाद...

©Shiv~

#dryleaf

10 Love

Trending Topic