azad satyam

azad satyam Lives in Mandsaur, Madhya Pradesh, India

ek panchi diwana sa....

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White जाना मुझे भी था आज़ाद उस राह पर, फिर कभी लौट कर न आने को, कमबख्त जाने कौन सी खता हुई, जो इश्क की राह भूल गया 💌🕊️अनकहे अल्फ़ाज़💖💞 ©azad satyam

#ek_panchi_diwana_sa  White जाना मुझे भी था आज़ाद उस राह पर,
 फिर कभी लौट कर न आने को,
कमबख्त जाने कौन सी खता हुई,
जो इश्क की राह भूल गया

💌🕊️अनकहे अल्फ़ाज़💖💞

©azad satyam

जाना मुझे भी था आज़ाद उस राह पर, फिर कभी लौट कर न आने को, कमबख्त जाने कौन सी खता हुई, जो इश्क की राह भूल गया 💌🕊️अनकहे अल्फ़ाज़💖💞 #ek_panchi_diwana_sa

18 Love

White हर बार दिल तेरा दुखाया मैंने हर बार बहुत सताया है मैंने जबकि मेरे दिल में ऐसे भाव नही तू जानती है मेरा ऐसा स्वभाव नही बस बोलना जताना नही आता हर बार तुझे सताना नही भाता लेकिन हर बार खुद से हार जाता हूं दुःखी कर के तेरे अरमान मार जाता हूं कोशिश करूंगा खुद में सुधार की उस सांस तक साथ दूं जो तूने उधार दी मन में प्रेम बहुत है बस जता नही पाया दिल की बात तुझे बता नही पाया कर देना माफ बस यही कहना है बसा के तुझे खुद में और करीब तेरे दिल के रहना है 💌🕊️अनकहे अल्फ़ाज़💖💞 ©azad satyam

#ek_panchi_diwana_sa  White हर बार दिल तेरा दुखाया मैंने
हर बार बहुत सताया है मैंने 
जबकि मेरे दिल में ऐसे भाव नही
तू जानती है मेरा ऐसा स्वभाव नही
बस बोलना जताना नही आता
हर बार तुझे सताना नही भाता
लेकिन हर बार खुद से हार जाता हूं
दुःखी कर के तेरे अरमान मार जाता हूं
कोशिश करूंगा खुद में सुधार की
उस सांस तक साथ दूं जो तूने उधार दी
मन में प्रेम बहुत है बस जता नही पाया
दिल की बात तुझे बता नही पाया
कर देना माफ बस यही कहना है
बसा के तुझे खुद में और करीब तेरे दिल के रहना है

💌🕊️अनकहे अल्फ़ाज़💖💞

©azad satyam

💌🕊️अनकहे अल्फ़ाज़💖💞 #ek_panchi_diwana_sa

15 Love

Dear पंडिताईन बातो बातो में शादी के 13 साल बीत गए लड़ाई झगड़ा करते प्रेम के ये पल भी बीत गए। तुम रूठती रही पर मुझे मनाना ना आया, शायद एक यही स्वभाव मेरा तुमको ना भाया। अभाव के भाव चेहरे पर छलकने न दिए, मन में रखा बहुत कुछ झलकने न दिए। बहुत सी बाते बीते सालों में मेरी चुभी होगी, कुछ वजह वाली तो कुछ बेवजह यूं भी होगी। खैर लड़ना झगड़ना मेरा स्वभाव में है, पर प्रेम भरपूर अंतर्मन के भाव में है। तुझे बताना नही आता, मुझे जताना नही आता। हसीन पलों को कैमरे में कैद करने की तेरी चाहत, पर मेरा रूखापन तेरी चाहत की राहत को करता आहत। ना जाने कब मैं सुधर पाऊंगा, जैसा तू चाहती वैसा हो पाऊंगा। आने वाला वक्त प्रेम भरा हो यही दिल के अरमान है, कोई शिकवा गिला न हो यही तेरा सम्मान है। अब तक है आगे भी रहना जब तक है मुझे तू सहना, जो भी आए दिल में जुबान से कहना, बस हर वक्त तू खुश रहना। शादी की वर्षगांठ पर क्या तुझे उपहार हूं, प्रेम जो दिल में है सारा तुझ पर वार दूं। तेरा मेरा प्रेम बना रहे यही मन की कामना, हर जन्म तु मुझे मिले दिल से तुम्हे शादी की सालगिरह की शुभकामना। ©azad satyam

#ek_panchi_diwana_sa #anniversary  Dear पंडिताईन 
बातो बातो में शादी के 13 साल बीत गए
 लड़ाई झगड़ा करते प्रेम के ये पल भी बीत गए।
तुम रूठती रही पर मुझे मनाना ना आया,
शायद एक यही स्वभाव मेरा तुमको ना भाया।
अभाव के भाव चेहरे पर छलकने न दिए,
मन में रखा बहुत कुछ झलकने न दिए।
बहुत सी बाते बीते सालों में मेरी चुभी होगी,
कुछ वजह वाली तो कुछ बेवजह यूं भी होगी।
खैर लड़ना झगड़ना मेरा स्वभाव में है,
पर प्रेम भरपूर अंतर्मन के भाव में है।
तुझे बताना नही आता,
मुझे जताना नही आता।
हसीन पलों को कैमरे में कैद करने की तेरी चाहत,
पर मेरा रूखापन तेरी चाहत की राहत को करता आहत।
ना जाने कब मैं सुधर पाऊंगा,
जैसा तू चाहती वैसा हो पाऊंगा।
आने वाला वक्त प्रेम भरा हो यही दिल के अरमान है,
कोई शिकवा गिला न हो यही तेरा सम्मान है।
अब तक है आगे भी रहना जब तक है मुझे तू सहना,
जो भी आए दिल में जुबान से कहना, बस हर वक्त तू खुश रहना।
शादी की वर्षगांठ पर क्या तुझे उपहार हूं,
प्रेम जो दिल में है सारा तुझ पर वार दूं।
तेरा मेरा प्रेम बना रहे यही मन की कामना,
हर जन्म तु मुझे मिले
दिल से तुम्हे शादी की सालगिरह की शुभकामना।

©azad satyam

Dear पंडिताईन #anniversary #ek_panchi_diwana_sa

15 Love

चाहत में इम्तेहान कहाँ होता तभी तो तुम्हे निहारने की गुस्ताखी कर बैठे माफ करना अगर ये दिल लगा बैठे पसंद आया सिर्फ एक गुलाब फूलों के बगीचे में बस उसी गुलाब की महक पर जां निसार कर बैठे #ek_panchi_diwana_sa ©azad satyam

#ek_panchi_diwana_sa #nojotohindi #mohabbat #Chaahat  चाहत में इम्तेहान कहाँ होता
तभी तो
तुम्हे निहारने की गुस्ताखी कर बैठे
माफ करना अगर ये दिल लगा बैठे
पसंद आया सिर्फ एक गुलाब फूलों के बगीचे में
बस उसी गुलाब की महक पर जां निसार कर बैठे

#ek_panchi_diwana_sa

©azad satyam

चाहत में इम्तेहान कहाँ होता तभी तो तुम्हे निहारने की गुस्ताखी कर बैठे माफ करना अगर ये दिल लगा बैठे पसंद आया सिर्फ एक गुलाब फूलों के बगीचे में बस उसी गुलाब की महक पर जां निसार कर बैठे 💌🕊️अनकहे अल्फ़ाज़💖💞

21 Love

जब जब भी प्रेम ने सत्यता की कसौटी पर खरा उतरने की कोशिश की हर बार उलाहना दी गई, उपहास का पात्र बनाया गया अरे प्रेम, प्रेम होता है उसे प्रमाण देने की आवश्यकता नही होती सत्य प्रेम तो निश्छल होता है बस उसे अंगीकार करने का सामर्थ्य तुम में होना चाहिए 💌🕊️अनकहे अल्फ़ाज़💖💞 ©azad satyam

#ek_panchi_diwana_sa  जब जब भी प्रेम ने सत्यता की कसौटी पर खरा उतरने की कोशिश की
हर बार उलाहना दी गई, उपहास का पात्र बनाया गया
अरे प्रेम, प्रेम होता है उसे प्रमाण देने की आवश्यकता नही होती
सत्य प्रेम तो निश्छल होता है
बस उसे अंगीकार करने का सामर्थ्य तुम में होना चाहिए

💌🕊️अनकहे अल्फ़ाज़💖💞

©azad satyam

जब जब भी प्रेम ने सत्यता की कसौटी पर खरा उतरने की कोशिश की हर बार उलाहना दी गई, उपहास का पात्र बनाया गया अरे प्रेम, प्रेम होता है उसे प्रमाण देने की आवश्यकता नही होती सत्य प्रेम तो निश्छल होता है बस उसे अंगीकार करने का सामर्थ्य तुम में होना चाहिए 💌🕊️अनकहे अल्फ़ाज़💖💞 #ek_panchi_diwana_sa

16 Love

जो राज़ राज़ है उन्हें राज़ ही रहने दो आज़ाद हुए तो तबाही मचा देंगे पंडित की कलम से 🖋️ ©azad satyam

#ek_panchi_diwana_sa  जो राज़ राज़ है उन्हें राज़ ही रहने दो
आज़ाद हुए तो तबाही मचा देंगे

पंडित की कलम से 🖋️

©azad satyam

जो राज़ राज़ है उन्हें राज़ ही रहने दो आज़ाद हुए तो तबाही मचा देंगे पंडित की कलम से 🖋️ #ek_panchi_diwana_sa

19 Love

Trending Topic