Raj Khatri

Raj Khatri

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

हाथों में न जाने कौन सी लकीरें है ये तो रब ही जाने । पर ना मोहब्बत मिली,ना ख्यावों की जिंदगानी ।। हर राह हर कदम सिर्फ सिक्स्थ ही मिली, वो चाल चलता रहा और मेरी मात होती रही। Ŕkpoetry

#Life_experience #lifeexperiance #emptiness  हाथों  में न जाने कौन सी लकीरें है 
ये तो रब ही जाने ।
पर ना मोहब्बत मिली,ना ख्यावों की जिंदगानी ।।
हर राह हर कदम सिर्फ सिक्स्थ ही मिली,
वो चाल चलता रहा और मेरी मात होती रही।


                                       Ŕkpoetry

गमों के इम्तहां तो देखो यारों माँ को खोने का जख्म अभी हरा ही था,कि खुद को भी मिट्टी में लीन कर गया । माँ के बिन जिंदगी थी ही नहीं शायद,कि उस अमर रिश्ते को फिर अमर कर गया ।। हाँ कठपुतलियां हैं हम सब जिंदगी के रंगमंच पर,और जिंदा कर गया तू खुद को लोगो के स्मृति-पटल पर ।। "अलविदा_इरफान खान " #RKpoetry

#Om_shanti🙏 #irrfankhan #rkpoetry  गमों के इम्तहां तो देखो यारों 
माँ को खोने का जख्म अभी हरा ही था,कि          खुद को भी मिट्टी में लीन कर गया ।
माँ के बिन जिंदगी थी ही नहीं शायद,कि उस अमर रिश्ते को फिर अमर कर गया ।।
हाँ कठपुतलियां हैं हम सब जिंदगी के रंगमंच पर,और जिंदा कर गया तू खुद को लोगो के स्मृति-पटल पर  ।।
"अलविदा_इरफान खान "





                                        #RKpoetry

#irrfankhan "A main face of life" #Om_shanti🙏

15 Love

#lifeexperiance #टूटे #onlinepoetry #SadSayri #Talk

#onlinepoetry#lifeexperiance#Talk#SadSayri #टूटे हुए रिश्तों की -कुछ- अनकही सी बातें

2,919 View

#adhurisimohabbat #lifeexperiance #faceofmaturity #dilkibaat #Talk
Trending Topic