Way With Words

Way With Words

Please don't forget to give your valuable feedback.

  • Latest
  • Popular
  • Video

तू मेरे साथ रहना।

 तू मेरे साथ रहना।

दिल में सदमा बन कर प्यार का नगमा बन कर तू मेरे साथ रहना कभी यादों में आ कर कभी वादें निभा कर तू मेरे साथ रहना कभी तन्हाई बन कर कभी रुस्वाई बन कर

13 Love

"हवा।" (Please read the caption.)

#शायरी  "हवा।"
(Please read the caption.)

तुझे छू कर बिखर गई पास आ कर मेरे गुज़र गई नींद में थी जब सहला गई ख़्वाबों से दिल बहला गई धड़कनो की आज़माइश कर गई तुझसे मिलने की ख्वाहिश कर गई दूरी को शर्मिन्दा कर गई मुहोब्बत फिर से जिंदा कर गई।

22 Love

तेरा पता ढूंढते ढूंढते हम कब लापता हो गये, पता ही ना चला।

#शायरी  तेरा पता ढूंढते ढूंढते हम कब लापता हो गये, पता ही ना चला।

तेरा पता ढूंढते ढूंढते हम कब लापता हो गये, पता ही ना चला।

25 Love

शायरी। (Please read the caption.)

#शायरी  शायरी।
(Please read the caption.)

जबसे आदत नहीं रही तेरे दीदार की तबसे खबर नहीं रही मुझे बहार की बेबसी का हाल तेरे प्यार में हर शाम कटे तेरे इंतज़ार में तू यह ना समझ हम तन्हा है तेरे संग गुज़रता हर लम्हा है हर पल तेरी कहानियाँ कहता है तेरा दिया हुआ ग़म बस साथ ही रहता है।

26 Love

रोज़ ख्वाहिशों से होती जंग है कहती है हाथ मेरे ज़रा तंग है रोज़ नया सबक सिखलाती है कहती है यही ज़िन्दगानी है रोज़ यह सुख दिखलाती है पर बदले में दुःख दे जाती है रोज़ ‘फरहान’ पर यह मरती है उससे मुहोब्बत जो करती है दिल में कसक बन रह जाती है तभी तो यह किस्मत कहलाती है।

 रोज़ ख्वाहिशों से होती जंग है
कहती है हाथ मेरे ज़रा तंग है
रोज़ नया सबक सिखलाती है
कहती है यही ज़िन्दगानी है
रोज़ यह सुख दिखलाती है
पर बदले में दुःख दे जाती है
रोज़ ‘फरहान’ पर यह मरती है
उससे मुहोब्बत जो करती है
दिल में कसक बन रह जाती है
तभी तो यह किस्मत कहलाती है।

किस्मत।

37 Love

तुझसे वास्ता भले ना रहा हो, रिश्ता आज भी है।

 तुझसे वास्ता भले ना रहा हो, रिश्ता आज भी है।

तुझसे वास्ता भले ना रहा हो, रिश्ता आज भी है।

33 Love

Trending Topic