Hardik Lashkari

Hardik Lashkari Lives in Jaipur, Rajasthan, India

मैं हर वक्त नहीं लिखता जमाने के लिए ❤️

www.instagram.com/hardiklashkari

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White बस वापिस खरीदना है मुझे उससे खुद को, मुंह मांगा दाम देने को राज़ी हूं मैं। ©Hardik Lashkari

#शायरी #sad_quotes  White बस वापिस खरीदना है मुझे उससे खुद को,

मुंह मांगा दाम देने को राज़ी हूं मैं।

©Hardik Lashkari

#sad_quotes

13 Love

#MountainPeak #लव  तुम हकीकत नहीं हो हसरत हो,
जो मिले ख़्वाब में वो दौलत हो,

किस तरह छोड़ दूं तुम्हें जानां,
तुम मेरी जिंदगी की आदत हो,

है मेरी आरजू कि मेरे सिवा,
तुमको सब शायरों से वहशत हो,

किसलिए देखते हो आइना,
तुम तो ख़ुद से भी खूबसूरत हो।

दास्तां ख़त्म होने वाली है,
तुम मेरी आखिरी मुहब्बत हो।

©Hardik Lashkari

#MountainPeak

270 View

#tumharesaath #loveshayari

#tumharesaath

153 View

#loveshayari #hillroad  मैं रहा उम्र भर जुदा ख़ुद से,
याद मैं ख़ुद को उम्र भर आया।

©Hardik Lashkari

#hillroad

144 View

#loveshayari #Shiva  इच्छा है तुम्हारे साथ सावन के
हर सोमवार शिव मंदिर जाने की,

इसलिए कर रहे हैं प्रार्थना महादेव से
हमको तुमसे मिलाने की,

अगर मान गए महादेव तो हम भी तुम्हारे साथ
सावन के हर सोमवार शिव मंदिर जायेंगे,

और अगर ना माने तो जैसे वो बैठे थे पार्वती के
लिए तपस्या में, हम तुम्हारे लिए बैठ जायेंगे।

©Hardik Lashkari

#Shiva #Love

225 View

सोचा है के अब कार-ए-मसीहा न करेंगे, वो खून भी थूकेगा तो परवा न करेंगे, इस बार वो तल्खी है के रूठे भी नहीं हम, अब के वो लड़ाई है के झगड़ा न करेंगे। ©Hardik Lashkari

#loveshayari #Glazing  सोचा है के अब कार-ए-मसीहा न करेंगे,
वो खून भी थूकेगा तो परवा न करेंगे,
इस बार वो तल्खी है के रूठे भी नहीं हम,
अब के वो लड़ाई है के झगड़ा न करेंगे।

©Hardik Lashkari

#Glazing

17 Love

Trending Topic