Manoj Bhatt

Manoj Bhatt Lives in Haldwani, Uttarakhand, India

ना किसी के आने की खुशी, ना किसी के जाने का ग़म । खुद में ही मस्त रहकर ,खुद में ही जीते है हम।।

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White मोड़ बहुत है जिन्दगी कि राह मैं, मंजिल का कोई पता किसे यंहा, न जाने किस मोड़ के उस पार, हों खड़ी मंजिल राह मैं मेरी, ये भी तो पता किसे है यहां,। जिन्दगी के एक मोड़ पर खड़ा होकर, जिन्दगी का एक और मोड़ दिख रहे हैं न जाने किस मोड़ पर खड़ी हों मंजिल मेरी इस आस में जिन्दगी का सफ़र चल रहा है।। (m.bhatt) ©Manoj Bhatt

#विचार #Road  White मोड़ बहुत है जिन्दगी कि राह मैं,
मंजिल का कोई पता किसे यंहा,
 न जाने  किस मोड़  के  उस पार,
हों  खड़ी  मंजिल  राह  मैं  मेरी,
ये  भी  तो  पता  किसे  है यहां,।

     जिन्दगी के एक मोड़ पर खड़ा होकर,
     जिन्दगी का एक और मोड़ दिख रहे हैं
             न जाने किस मोड़ पर खड़ी हों मंजिल मेरी  
              इस आस में जिन्दगी का सफ़र चल रहा है।।
                                                            (m.bhatt)

©Manoj Bhatt

#Road

12 Love

जोश में होश खो देते हैं अक्सर हम अपनी किस्मत पे रो देते हैं बेहतर हो कुछ ,तो खुद की मेहनत बताते हैं। बुरा हो तो कुछ, अपनी किस्मत पे इतराते है। तो फिर क्या हैं, कर्म और किस्मत हमारी हम पर ही है, ये कि कैसी हैं कलम हमारी कर्म स्याही हैं, और कलम किस्मत हमारी बिन स्याही के, किस्मत अधूरी है हमारी ।। (m.bhatt) ©Manoj Bhatt

#कविता #कर्म  जोश में होश खो देते हैं                      
अक्सर हम अपनी किस्मत पे रो देते हैं 
        बेहतर हो कुछ ,तो खुद की मेहनत बताते हैं।
         बुरा हो तो कुछ, अपनी किस्मत पे इतराते है।
  
  तो फिर क्या हैं, कर्म और किस्मत हमारी 
    हम पर ही है, ये कि कैसी हैं कलम हमारी 
  कर्म स्याही हैं, और कलम किस्मत हमारी
       बिन स्याही के,  किस्मत अधूरी है हमारी ।। 
                                              (m.bhatt)

©Manoj Bhatt

#कर्म- किस्मत

12 Love

खुद की नजरों में बेहतर हूं जमाने की परवाह नहीं मुझको मेरे कर्म ही मुझे मंजिल बताएंगे इन लकिरो पर यकि नहीं मुझको (m.bhatt) ©Manoj Bhatt

#विचार #achievement  खुद की नजरों में बेहतर हूं
      जमाने की परवाह नहीं मुझको 
         मेरे कर्म ही मुझे मंजिल बताएंगे  
         इन लकिरो पर यकि नहीं मुझको
                                              (m.bhatt)

©Manoj Bhatt

#achievement

12 Love

#विचार  देना उतना ही जितना संभाल जाए
 मत देना उतना कि मन भटक जाए 
हाथ फैलाकर तुझझे ही मांगता रहूं
 हर घड़ी तेरे दर मैं यूहीं आता रहूं 
                               ( m.bhatt)

©Manoj Bhatt

#

36 View

#विचार #PhisaltaSamay  हाथों में पकड़ी है,जिंदगी रेत सी 
हर वक्त, हाथों से निकल रही हैं  
कितना भी चाहूं,कैद करना इसे
   ये जिन्दगी फिर भी निकल रही है 
           मिचलूं मुट्ठी तो,तेजी से फिसल रही है   
                 ये जिन्दगी रेत सी,हाथों से निकल रहीं हैं  ।।
                                                           (m.bhatt)

©Manoj Bhatt

मैं ख़ुद को थोड़ा बदल रहा हूं यकिन्न मैं वक्त के साथ चल रहा हूं अब कोई बुरा भी कहें मुझ को तो मैं खुद को बुरा ही मान लेता हूं क्योंकि अभी मेरा वक्त बुरा है यही सोचकर दिल थाम लेता हूं अब किस किस को सफाई दूंगा और किस-किस को मैं मनाऊंगा अब जब वक्त बदलेगा मेरा तो मैं भी वक्त के साथ बदल जाऊंगा फिर न कहना मैं बदल गया हूं मैं वक्त के साथ था वक्त के साथ चल रहा हूं ।। (m.bhatt) ©Manoj Bhatt

#विचार #onenight  मैं ख़ुद को थोड़ा बदल रहा हूं                      
       यकिन्न मैं वक्त के साथ चल रहा हूं                     
   अब कोई बुरा भी कहें मुझ को                    
       तो मैं खुद को बुरा ही मान लेता हूं                   
 क्योंकि अभी मेरा वक्त बुरा है                   
      यही सोचकर दिल थाम लेता हूं                     
  अब किस किस को सफाई दूंगा                 
     और किस-किस को  मैं मनाऊंगा                  
 अब जब वक्त बदलेगा मेरा तो                  
  मैं भी वक्त के साथ बदल जाऊंगा             
                फिर न कहना मैं बदल गया हूं                                
      मैं वक्त के साथ था वक्त के साथ चल रहा हूं ।।                                                                  (m.bhatt)

©Manoj Bhatt

#onenight

11 Love

Trending Topic