Mohit sharma

Mohit sharma Lives in Ghaziabad, Uttar Pradesh, India

author - adhuri dasta..

www.com

  • Latest
  • Popular
  • Video

होली की बहुत बहुत बधाई..

#Happy_holi  होली की बहुत बहुत बधाई..

होली #Happy_holi

11 Love

होली की बहुत बहुत बधाई..

#Happy_holi  होली की बहुत बहुत बधाई..

होली #Happy_holi

8 Love

कुछ देर बैठो, तुम्हें सूरते हाल बता दूं..! बरसों की दास्तां कैसे, चंद लफ़्ज़ों में कह दूं..!! स्कूल के तन्हा बस्ते संग, कुछ दोस्त पुराने आते होंगे..! बैठो गर तुम साथ मेरे तो, होले होले सब कुछ कह दूं..! जरा ठहरकर सोचो तुम भी, याद तुम्हें भी आती है, न..! भूल गए हो सब कुछ तुम भी, या मंद मंद मुस्कुराते हो..! मोहित शर्मा

#अनुभव #Yaari  कुछ  देर  बैठो,
तुम्हें सूरते हाल बता दूं..!
बरसों की दास्तां कैसे,
चंद लफ़्ज़ों में कह दूं..!!

स्कूल के तन्हा बस्ते संग,
कुछ दोस्त पुराने आते होंगे..!
बैठो गर तुम साथ मेरे तो,
होले होले सब कुछ कह दूं..!

जरा ठहरकर सोचो तुम भी,
याद तुम्हें भी आती है, न..!
भूल गए हो सब कुछ तुम भी,
या मंद मंद मुस्कुराते हो..!

मोहित शर्मा

friends #Yaari

9 Love

बढ़ाओ छोटी सी ऊँगली, बांध लो उंगली से उंगली.! तोड़ दो कुट्टा.. वाले नाते, दोस्त बनो फिर..अब्बा वाले.!

#बात #Dosti  बढ़ाओ  छोटी  सी  ऊँगली,
बांध लो उंगली से  उंगली.!
तोड़  दो  कुट्टा..  वाले नाते, 
दोस्त बनो फिर..अब्बा वाले.!

#Dosti

10 Love

खिड़कियों से झांकती, नजरें खामोश रहती हैं.. थी कभी भीड़ सड़कों पे, आजकल शांत रहती है.. बाहर खेलता बचपन, घरों में कैद रहता है... सुबह शाम की सैर पर जाता, वो बुढापा शांत रहता है.. चले गए जो शहर छोड़कर, उन्हें शहर बुलवाता है.. एक नए सूरज की आशा, रोज शाम ढल जाती है..

#विचार  खिड़कियों  से झांकती,
नजरें खामोश रहती हैं..
थी कभी भीड़ सड़कों पे,
आजकल शांत रहती है..

बाहर  खेलता   बचपन,
घरों में  कैद  रहता  है...
सुबह शाम की सैर पर जाता,
 वो बुढापा शांत रहता है..

चले गए जो शहर छोड़कर,
उन्हें  शहर  बुलवाता  है..
एक नए सूरज की आशा, 
रोज शाम ढल जाती है..

कोरोना

10 Love

ईंटो को जोड़कर बनाया था, उसने भी घरौंदा कभी...! एक ईंट ही निकली मकान की, मेरा तो घर ही ढह गया..!!

#अनुभव  ईंटो को जोड़कर बनाया था,
उसने भी घरौंदा कभी...!
एक ईंट ही निकली मकान की,
 मेरा तो घर ही ढह गया..!!

घर

12 Love

Trending Topic