Suraj Verma

Suraj Verma

beauty lies in the eyes of beholder. by :- mritunjay sr सुंदरता देखने वालों की आंखों में होता है।।

www.instagram.com/surajverma6320

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

द्वंद्व के मृदंग में - आंधियों के संग में , लड़खड़ता चल रहा मैं, खुद को लपेट - होसलों की जंजीर में।। कब तलक तपायेगी , अब तलक तड़पाएगी ।। कागज नहीं कुंदन हूं मैं , तू कब तलक मुझे जालाऐगी ।। मैं नहीं मुरझाऊंगा , मैं नहीं मिट पाऊंगा, हो दम अगर तो जोर लगा , एक रोज नहीं हर रोज लगा । जान लें ऐ ज़िन्दगी , मैं वो बीज हूं जो मिट्टी में दब वट वृक्ष बन उग जाऊंगा । तूं घेर नहीं सकेंगी अंधेरे में अपने, मैं सुरज बन‌ यूं आसमान में उग जाऊंगा।। तू लाख बन पत्थर -पहाड, मैं नदी बन‌ तुझे चीर कर समुद्र में मिल जाऊंगा ।। मैं नहीं मुरझाऊंगा , तू लाख कर प्रपंच पर , मैं नहीं मिट पाऊंगा‌ - मैं नहीं मुरझाऊंगा ।। सुरज की कलम से।

#thirdquote  द्वंद्व के मृदंग में - आंधियों के संग में , 
लड़खड़ता चल रहा मैं,
खुद को लपेट - होसलों की जंजीर में।।
कब तलक तपायेगी , अब तलक तड़पाएगी ।।
कागज नहीं कुंदन हूं मैं , तू कब तलक मुझे जालाऐगी ।।
मैं नहीं मुरझाऊंगा , मैं नहीं मिट पाऊंगा,
हो दम अगर तो जोर लगा , एक रोज नहीं हर रोज लगा ।
जान लें ऐ ज़िन्दगी ,
मैं वो बीज हूं जो मिट्टी में दब  वट वृक्ष बन उग  जाऊंगा ।
तूं घेर नहीं सकेंगी अंधेरे में अपने, 
मैं सुरज बन‌ यूं आसमान में उग जाऊंगा।।
तू लाख बन पत्थर -पहाड,  
मैं नदी बन‌ तुझे चीर कर समुद्र में मिल जाऊंगा ।।
मैं नहीं मुरझाऊंगा ,
तू लाख कर प्रपंच पर , 
मैं नहीं मिट पाऊंगा‌ - मैं नहीं मुरझाऊंगा ।। 
                   सुरज की कलम से।

#thirdquote

2 Love

-: किरदार वही होतें हैं :- किरदार वही होतें हैं , बस लोगों के जज्बात बदल जाते हैं।। जरूरत पड़ने पर गैर भी , खिदमतगार बनें नजर आते हैं।। ना गलत ये जमाना है, ना यहां लोग गलत होतें हैं।। हालात का तकाजा है साहब, हालात ही यहां सब कुछ तय करतें हैं।। सुरज की कलम से

#secondquote  -: किरदार वही होतें हैं :-

किरदार वही होतें हैं , बस लोगों के जज्बात बदल जाते हैं।।
जरूरत पड़ने पर गैर भी , खिदमतगार बनें नजर आते हैं।।
ना गलत ये जमाना है, ना यहां लोग गलत होतें हैं।।
हालात का तकाजा है साहब, हालात ही यहां सब कुछ तय करतें हैं।।
                                     सुरज की कलम से

#secondquote

3 Love

सत्य के मार्ग पर , असत्य का संहार कर । हूं चला मैं ढूंढने , अपने अस्तित्व को स्वीकार कर ।। हर क्षण नयी परिक्षा , हर क्षण नया संग्राम होगा । एक तरफ सत्य का आभास तो दूसरी ओर असत्य का प्रस्ताव होगा ।। दुविधा में अटके मन के चयन का प्रभाव होगा । जीवन‌ को तुम्हारे कर्म रचगें, समय रहते क्या तुम्हें इसका आभास रहेगा ।। सुरज की कलम से

#firstquote  सत्य के मार्ग पर , असत्य का संहार कर ।
हूं चला मैं ढूंढने , अपने अस्तित्व को स्वीकार कर ।।
हर क्षण नयी परिक्षा , हर क्षण नया संग्राम होगा ।
एक तरफ सत्य का आभास तो दूसरी ओर असत्य का प्रस्ताव होगा ।।
दुविधा में अटके मन के चयन का प्रभाव होगा ।
जीवन‌ को तुम्हारे कर्म रचगें, समय रहते क्या तुम्हें  इसका आभास रहेगा ।।
              सुरज की कलम से

#firstquote

2 Love

#सुरज_की_कलम_से #शायरी #BeatMusic #comeback
#सुरज_की_कलम_से #कविता #comeback #story
#सुरज_की_कलम_से #कविता #myvoice
Trending Topic