Anuकृति miश्रा

Anuकृति miश्रा Lives in Kanpur, Uttar Pradesh, India

साहित्य की एक छोटी सी कलम ...😊

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

"प्यार " कहने को मात्र शब्द है, जैसे ब्रह्माण्ड सिमटा है 'ब्रह्माण्ड' शब्द में... मेरे अनुभव में ये सागर की भाँति है, जिसे जानने का सरल सा मार्ग है 'डूबना', इसकी सतह पर है मोती.... "इंतज़ार" नाम का मोती.. सागर में हर कोइ डूब सकता है, सागर से मोती हर कोइ नहीं ढूँढ सकता.. प्यार हर कोइ कर सकता है, प्यार का इंतजार हर कोइ नहीं कर सकता.. ~~अनुकृति मिश्रा....

#अनुभव #peace  "प्यार " कहने को मात्र शब्द है,
 जैसे ब्रह्माण्ड सिमटा है 'ब्रह्माण्ड' शब्द में...
मेरे अनुभव में ये सागर की भाँति है, 
जिसे जानने का सरल सा मार्ग है 'डूबना',
इसकी सतह पर है मोती....
"इंतज़ार" नाम का मोती..
सागर में हर कोइ डूब सकता है, 
सागर से मोती हर कोइ नहीं ढूँढ सकता.. 
प्यार हर कोइ कर सकता है, 
प्यार का इंतजार हर कोइ नहीं कर सकता.. 

~~अनुकृति मिश्रा....

#Nojoto #peace @Ayushi Mishra Roshani Thakur

64 Love

ग़र जोड़ के रखना पड़ रहा, तो ज़ाहिर है कि टूटा हुआ है... चाँद तो है अपनी ही जगह पर, वो तो तारा है जो टूटा हुआ है... शहर तो सँवार लिया है मैंने, मेरा मकां है कि टूटा हुआ है... अक्सर रातों में उठा देता है, एक सपना है जो टूटा हुआ है... ज़रा ठोकर भर से,शोर कर रहा, शायद दिल है जो टूटा हुआ है... ~~अनुकृति मिश्रा......

#कविता #nojotopoetry #Break_up_day  ग़र जोड़ के रखना पड़ रहा,
तो ज़ाहिर है कि टूटा हुआ है... 

चाँद तो है अपनी ही जगह पर, 
वो तो तारा है जो टूटा हुआ है... 

शहर तो सँवार लिया है मैंने, 
मेरा मकां है कि टूटा हुआ है...

अक्सर रातों में उठा देता है, 
एक सपना है जो टूटा हुआ है...

ज़रा ठोकर भर से,शोर कर रहा, 
शायद दिल है जो टूटा हुआ है...

~~अनुकृति मिश्रा......

#nojoto #Broken #nojotopoetry #nojotophoto #Break_up_day Ayushi Mishra Roshani Thakur

124 Love

जब चीज़ें सही करने जाओ तो... वो इतनी खराब नहीं रहतीं जितनी पहले थीं पर इतनी सही भी नहीं रहतीं जितनी पहले थीं और कभी कभी... वो पहले से भी ज्यादा खराब हो जाती हैं... ~~अनुकृति मिश्रा......

#LightsInHand #nojotohindi #2liners  जब चीज़ें सही करने जाओ तो...

वो इतनी खराब नहीं रहतीं जितनी पहले थीं 
पर इतनी सही भी नहीं रहतीं जितनी पहले थीं 

और कभी कभी...
वो पहले से भी ज्यादा खराब हो जाती हैं...

~~अनुकृति मिश्रा......

विचार... #nojoto #2liners #alone #me #nojotohindi #LightsInHand @Ayushi Mishra Roshani Thakur

86 Love

विश्वास कर ठोकर खाना, मानो फ़ितरत है मेरी, बाकी दुनिया की हक़ीक़त से बेगाना नहीं हूँ मैं.. जिसे भूल कर, शान से,आगे बढ़ जायें लोग, ऐसा कोई, गुज़रा हुअा, ज़माना नहीं हूँ मैं.. वक़्त के साथ चुना है, एक एक शब्द मैने, कोइ पहले से लिखा, अफ़साना नहीं हूँ मैं.. बिना एड़ी का ज़ोर लगाए, समझ आ जाए, ऐसे आसां से गीत का, तराना नहीं हूँ मैं.. सम्पूर्ण सागर समेट रक्खा है मन के भीतर, पूरी Picture हूँ, महज़, गाना नहीं हूँ मैं.. ~~अनुकृति मिश्रा.....

#nojotohindi #darkness #peace #alone  विश्वास कर ठोकर खाना, मानो फ़ितरत है मेरी,
बाकी दुनिया की हक़ीक़त से बेगाना नहीं हूँ मैं..

जिसे भूल कर, शान से,आगे बढ़ जायें लोग, 
ऐसा कोई, गुज़रा हुअा, ज़माना नहीं हूँ मैं.. 

वक़्त के साथ चुना है, एक एक शब्द मैने, 
कोइ पहले से लिखा, अफ़साना नहीं हूँ मैं.. 

बिना एड़ी का ज़ोर लगाए, समझ आ जाए, 
ऐसे आसां से गीत का, तराना नहीं हूँ मैं.. 

सम्पूर्ण सागर समेट रक्खा है मन के भीतर,
पूरी Picture हूँ, महज़, गाना नहीं हूँ मैं.. 

~~अनुकृति मिश्रा.....

#peace #alone #me #nojoto #nojotohindi #nojotophoto #darkness Roshani Thakur

124 Love

हक़ीक़त में जो है ही नहीं वहाँ जाने का मार्ग है "कविता" ~~अनुकृति मिश्रा...

#World_Poetry_Day #बात #2liners  हक़ीक़त में जो है ही नहीं 
वहाँ जाने का मार्ग है 
"कविता"

~~अनुकृति मिश्रा...

#World_Poetry_Day #2liners #nojoto Roshani Thakur

105 Love

#कविता #KaunTujhe #you

#KaunTujhe #you #me #nojoto Roshani Thakur

1,775 View

Trending Topic