Mahi ambashtha

Mahi ambashtha Lives in Bihar, Bihar, India

kuchh is tarah sauda kiya zindagi ne hamare sath ki tazurba dekr hme masumiyat le gya hmse....

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White मेरे लिए न जाने कितने ख्वाबों को तोड़ा होगा तुमने मेरे लिए न जाने कितनी तकलीफों को सहा होगा तुमने मेरी मुस्कुराहटों को ही अपनी खुशियों की वजह बना रखा है तुमने और एक बात बताओ कि कैसे कर लेती हो ये सब कि कैसे मेरी मुसीबतों को मुझसे पहले भाप लेती हो कैसे सिर्फ मेरी आँखें देख कर मेरे दुखों को नाप लेती हो हर पर्व में हर त्योहार में मुझे याद कर थोड़ा रो भी लेती हो लेकिन मेरी आँखों में आंसू बिल्कुल देख नहीं पाती हो आज बता दो न मुझे कि ये सब कुछ कैसे कर लेती हो ©Mahi ambashtha

#mothers_day  White मेरे लिए न जाने कितने ख्वाबों को तोड़ा होगा तुमने
मेरे लिए न जाने कितनी तकलीफों को सहा होगा तुमने
मेरी मुस्कुराहटों को ही अपनी
 खुशियों की वजह बना रखा है तुमने
और एक बात बताओ कि कैसे कर लेती हो ये सब
कि कैसे मेरी मुसीबतों को मुझसे पहले भाप लेती हो
कैसे सिर्फ मेरी आँखें देख कर मेरे दुखों को नाप लेती हो
हर पर्व में हर त्योहार में 
मुझे याद कर थोड़ा रो भी लेती हो
लेकिन मेरी आँखों में आंसू बिल्कुल देख नहीं पाती हो
आज बता दो न मुझे कि ये सब कुछ कैसे कर लेती हो

©Mahi ambashtha

#mothers_day

15 Love

आशा पल्लवित आंखों में लहर है आज खुशी की रंग लायी है मेहनत देश के विज्ञान वीरों की हृदय में गर्व लिए हर आँख नम हुई छूए जब हमारे चंद्रयान ने जमीन चांद की !! ©Mahi ambashtha

#proud  आशा पल्लवित आंखों में लहर है आज खुशी की
रंग लायी है मेहनत देश के विज्ञान वीरों की
हृदय में गर्व लिए हर आँख नम हुई
छूए जब हमारे चंद्रयान ने
जमीन चांद की !!

©Mahi ambashtha

#proud

9 Love

#IndependenceDay #Quotes  बलिदानों का सपना साकार हुआ
जब देश हमारा आज़ाद हुआ 
आज करे सलाम उन वीरों को
जिनकी सहादत से ये देश स्वतंत्र हुआ

©Mahi ambashtha
#Lumi  आज फिर हुआ है चीर हरण एक नारी का
कहाँ हो तुम ऐ देश बचाने वालों
ज्योति मौर्या सीमा हैदर सब की बातें करते हो
मणिपुर बंगाल क्या नहीं दिखाई देते हैं तुमको
ऐ समाज के ठेकेदारों
क्या एक भी मर्द बचा नहीं धरती पर
जो रोक सके इन हैवानों को
एक तरफ तो मैया पूजी जाती हैं
बड़े बड़े पंडालों में
दुजी ओर हर बेटी कुचली जाती है
दरिंदों की मनमानी में
ऐ सत्ता के ठेकेदारों
सत्ता का ये खेल बंद करो
नहीं हो रहा है जो तुमसे न्याय
तो उन पापियों को हमारे हाथ धरो
एक चीर हरण ने तो युग का नाश किया था
क्यों अब नाश नहीं होता है इन अधर्मीयों  का
और गोविंद क्या तुमने भी आखें मूँद ली है
या सामर्थ्य नहीं है बचा तुममें अब चीर बचाने का
तो सुनो बेटियों
नहीं आयेंगे अब गोविंद बचाने
तुम खुद ही शस्त्र उठा लो द्रौपदी
ज्वाला का तुम शृंगार करो
अंगार बन अब पापियों को राख karo

©Mahi ambashtha

#Lumi

248 View

अधूरी हथेलियों का जिम्मेदार भी वो ©Mahi ambashtha

#Quotes  अधूरी हथेलियों का जिम्मेदार भी वो

©Mahi ambashtha

अधूरी हथेलियों का जिम्मेदार भी वो ©Mahi ambashtha

12 Love

#Quotes  रची हाथो का हक़दार था वो

©Mahi ambashtha

Rachi हाथ

56 View

Trending Topic