Harshit Raj Nirmal

Harshit Raj Nirmal

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#शायरी  कवि की कलमें
कविताएं रचती हैं
जब कहीं उसे
घटित हुई घटनाओं में
विषमता प्रतीत होती है.

©Harshit Raj Nirmal

कवि की कलमें कविताएं रचती हैं जब कहीं उसे घटित हुई घटनाओं में विषमता प्रतीत होती है. ©Harshit Raj Nirmal

27 View

जिस तरह अनजाने पथ के हर एक मोड़ पर आगे का सफर तय करने को सही मार्ग के पहचान के लिए जरूरत होती है किसी इंसान की उसी तरह उम्र के एक पड़ाव पर जरूरत होती है आपको एक जीवन साथी की. ©Harshit Raj Nirmal

#togetherforever #लव  जिस तरह अनजाने पथ के
हर एक मोड़ पर
आगे का सफर तय करने को 
सही मार्ग के पहचान के लिए 
जरूरत होती है किसी इंसान की
उसी तरह उम्र के एक पड़ाव पर
जरूरत होती है
आपको एक जीवन साथी की.

©Harshit Raj Nirmal

नकारात्मक विचारों पर विश्वास करना सफलता की सबसे बड़ी रूकावट हैं. अगर मैंने इनपर विश्वास कर लिया तो मेरी उन्नति के रास्ते बंद हो जाएँगे.

#height  नकारात्मक विचारों पर विश्वास करना सफलता की सबसे बड़ी रूकावट हैं. अगर मैंने इनपर विश्वास कर लिया तो मेरी उन्नति के रास्ते बंद हो जाएँगे.

#height

11 Love

तेरे नाम का ऐसा चढ़ा मुझ पर खुमार है जुबां खामोश और दिल अटखेलियां करता है।। अब मेरी कोई मेरी ख़ैर ख़बर मत लेना दिन क्या रात ख्वाबों में तेरा चेहरा दिखता है।। ख़लिश सी महसूस होती है धड़कन में जब कोई ख्वाहिश रूह में जोर करता है।। गुमराह गुमसुम व गुमनाम वाली हालत में तुझे अपना बनाने को खुदा से गुज़ारिश करता है।। मेरे चश्म-ओ-चिराग़ रहे महफूज़ ज़माने से हर्षित तुझे छुपाने की कोशिश करता है।।

#waiting  तेरे नाम का ऐसा चढ़ा मुझ पर खुमार है
जुबां खामोश और दिल अटखेलियां करता है।।

अब मेरी कोई मेरी ख़ैर ख़बर मत लेना
दिन क्या रात ख्वाबों में तेरा चेहरा दिखता है।।

ख़लिश सी महसूस होती है धड़कन में
जब कोई ख्वाहिश रूह में जोर करता है।।

गुमराह गुमसुम व गुमनाम वाली हालत में
तुझे अपना बनाने को खुदा से गुज़ारिश करता है।।

मेरे चश्म-ओ-चिराग़ रहे महफूज़ ज़माने से
हर्षित तुझे छुपाने की कोशिश करता है।।

#waiting

14 Love

तेरा चेहरा मेरे दिल में असर कर गई तू कुछ यूं मेरे रूह में बसर कर गई।। तेरे नाम के सिवा कुछ याद नहीं अब तू मेरे सोये अरमां को खबर कर गई।। अब नही है किसी और को देखने की चाहत तू पूरी जहाँ की खूबसूरती को बेअसर कर गई।। भौंरें भूल गए हैं फूलों के पास जाना तेरी महक उन्हें उनसे बेख़बर कर गई।। तेरी मासूमियत व खूबसूरती के कायल हो गए तू तस्वीर के रूप में आँखों से गुज़र कर गई।।

#twilight  तेरा चेहरा मेरे दिल में असर कर गई
तू कुछ यूं मेरे रूह में बसर कर गई।।

तेरे नाम के सिवा कुछ याद नहीं अब
तू मेरे सोये अरमां को खबर कर गई।।

अब नही है किसी और को देखने की चाहत
तू पूरी जहाँ की खूबसूरती को बेअसर कर गई।।

भौंरें भूल गए हैं फूलों के पास जाना
तेरी महक उन्हें उनसे बेख़बर कर गई।।

तेरी मासूमियत व खूबसूरती के कायल हो गए
तू तस्वीर के रूप में आँखों से गुज़र कर गई।।

#twilight

15 Love

बहुत ज्यादा शरमाना या झिझकना कई बार हमारी इमेज को खराब कर देता है। अगर यह स्वभाव हमारी सफलता और संबंधों में रोड़ा बन जाए, तो खुद को बदलने की जरूरत है। शर्म से उबरने के लिए अपनी खूबियों को पहचानें। हम सब में कुछ खास गुण होते हैं। उन खूबियों पर फोकस करें, जिनमें आप अच्छे हैं। इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आप को खुद के ऊपर लादे गए भय से मुक्ति मिलेगी।

#opensky  बहुत ज्यादा शरमाना या झिझकना कई बार हमारी इमेज को खराब कर देता है। अगर यह स्वभाव हमारी सफलता और संबंधों में रोड़ा बन जाए, तो खुद को बदलने की जरूरत है। शर्म से उबरने के लिए अपनी खूबियों को पहचानें। हम सब में कुछ खास गुण होते हैं। उन खूबियों पर फोकस करें, जिनमें आप अच्छे हैं। इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आप को खुद के ऊपर लादे गए भय से मुक्ति मिलेगी।

#opensky

12 Love

Trending Topic