Guru Suthar

Guru Suthar

तुम नहीं तो याद ही सही कहानी तो गुरू की है वही

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#gurusuthar #leftalone #Music #write #jaani  याद आऊंगा  BEIMÀÀN GURU SUTHAR  Instagram-- @i_am_guru_suthar

बैठे है हम बस एक तेरी झलक पाने के लिए तेरी भीगी जुलफें बदन पर तेरती देखने के लिए तेरी आखों में एक लतीफ़ सी शरारत हैं जानाँ मैंने शराब भी छोड़ दी तेरी आखों से मचलने के लिए तेरे मुख के चमन को दैख मदहोश हुआ जा रहा हूँ मुख को थोड़ा फेर लो ना जानाँ मेरे सँभलने के लिए सबाहत देख कर तेरी हर दिल मचल रहा है यहाँ में पर्दा करना चांहू तुम्हे निगह-ए-बद बचाने के लिए जो नूर तुम लिए बैठे हो जानाँ वो कहा ख़ुर्शीद में शर्मिंदा हैं अब ख़ुर्शीद अपनी लाज बचाने के लिए दम-ए-नजारा पाने के लिए लड़ते हैं गुरू आशिक उसके खुदा से रोज फरियाद करते हैं बस तेरा होने के लिए BEIMÀÀN Guru Suthar ©Guru Suthar

 बैठे है हम बस एक तेरी झलक पाने के लिए 
तेरी भीगी जुलफें बदन पर तेरती देखने के लिए

तेरी आखों में एक लतीफ़ सी शरारत हैं जानाँ 
मैंने शराब भी छोड़ दी तेरी आखों से मचलने के लिए 

तेरे मुख के चमन को दैख मदहोश हुआ जा रहा हूँ 
 मुख को थोड़ा फेर लो ना जानाँ मेरे सँभलने के लिए 

सबाहत देख कर तेरी हर दिल मचल रहा है यहाँ 
में पर्दा करना चांहू तुम्हे निगह-ए-बद बचाने के लिए 

जो नूर तुम लिए बैठे हो जानाँ वो कहा ख़ुर्शीद में 
शर्मिंदा हैं अब ख़ुर्शीद अपनी लाज बचाने के लिए 

दम-ए-नजारा पाने के लिए लड़ते हैं गुरू आशिक उसके
खुदा से रोज फरियाद करते हैं बस तेरा होने के लिए 

BEIMÀÀN Guru Suthar

©Guru Suthar

#jaani #gurusuthar #ishq #poem #love #kiss #erotic #Song #Music #HumTum

11 Love

मेरा इश्क थोड़ा अलग हैं मुझसे तुम संभल के चलना में पागलों सा बर्ताव करूँगा मुझसे थोड़ा कम ही मिलना Beimààn Guru Suthar ©Guru Suthar

#gurusuthar #alonesoul #writer #Music  मेरा इश्क थोड़ा अलग हैं  मुझसे तुम संभल के चलना
में पागलों सा बर्ताव करूँगा मुझसे थोड़ा कम ही  मिलना

Beimààn Guru Suthar

©Guru Suthar

आपके चेहरे पर सदा ये प्यारी मुस्कुराहट बनी रहें class में हर student से आपकी ये चाहत बनी रहें इतनी जल्दी ये सफर खत्म हो जायेगा कभी सोचा ना था आशु भाई कामयाबी के शिखर को छुओ ये इबादत बनी रहें शमा ये जो रिश्ते की जली है कभी भी बुझने ना देना यूँ ही नहीं दिल में बसे आप,आपकी शरारतों की हसरत बनी रहें BEIMÀÀN GURU SUTHAR

#gurusuthar #raindrops #Shayar #writer #Music  आपके चेहरे पर सदा ये प्यारी मुस्कुराहट बनी रहें 
class में हर student से आपकी ये चाहत बनी रहें

इतनी जल्दी ये सफर खत्म हो जायेगा कभी सोचा ना था
आशु भाई कामयाबी के शिखर को छुओ ये इबादत बनी रहें 

शमा ये जो रिश्ते की जली है कभी भी  बुझने ना देना 
यूँ ही नहीं दिल में बसे आप,आपकी शरारतों की हसरत बनी रहें 

BEIMÀÀN GURU SUTHAR

एक बात है जो हमेशा मेरे दिल में खटकती रहती है और ये बात मुझे अंदर से हिला कर रख देती हैं कहते हैं की भारत देश में भिन्न भिन्न प्रकार की भाषाएँ का देश है और इसलिए प्रकृति भी हमसे इतनी ही महोब्बत करती हैं इसलिए पुरे विश्व में भारत में ही सारी ऋतु आती हैं क्योकि हम सब समानता से सबसे प्यार करते हैं परंतु शायद अब ये नहीं रहा ना वो समानता ना वो इंसानियत,मेरा भारत अब बदल रहा है बंट रहा है कोई कहता है हम हिन्दू है तो कोई कहता है हम ये है वो है हमारे जवान सीमा पर अपनी जिंदगी क़ुर्बान कर रहें है इसलिए की हम आपस मे धर्म के नाम पर लड़े और रही बात इन नेताओं की ये दिखावा करते है अपने आप को बडा महान बताने की और अंदर छांक के दैख लिया तो रूह कांप जाये इतने कमीने है ये आज हमारे देश के अन्न दाता को जलिल कर रहें है ये नेता हमारे जवानों को जलिल कर रहे है वो क़ुर्बानियां देने से कभी पीछे नहीं हटते पर वो अंदर से बहुत रोते है जब हमारे देश की अदरीय दशा दैखते है हम आपस मे लड रहे हैं नेता लडा रहे है हमे बाँट रहे हैं और हम उनके इशारों पर नाच रहें है अभी भी वक्त है संभल जाओ इस सोने की चिड़िया को बचा लो नहीं तो बहुत जल्द सब खत्म हो जायेगा अपने देश का सम्मान करो सबसे महोब्बत करो और राजनीति कम करो --Beimààn Guru Suthar

#gurusuthar #alonesoul #Music #India #Hindi  एक बात है जो हमेशा मेरे दिल में खटकती रहती है और
ये बात मुझे अंदर से हिला कर रख देती हैं 
कहते हैं की भारत देश में भिन्न भिन्न प्रकार की भाषाएँ का देश है और इसलिए प्रकृति भी हमसे इतनी ही महोब्बत करती हैं इसलिए पुरे विश्व में भारत में ही सारी ऋतु आती हैं क्योकि हम सब समानता से सबसे प्यार करते हैं 
परंतु शायद अब ये नहीं रहा ना वो समानता ना वो इंसानियत,मेरा भारत अब बदल रहा है बंट रहा है कोई कहता है हम हिन्दू है तो कोई कहता है हम ये है वो है 
हमारे जवान सीमा पर अपनी जिंदगी क़ुर्बान कर रहें है इसलिए की हम आपस मे धर्म के नाम पर लड़े और रही बात इन नेताओं की ये दिखावा करते है
अपने आप को बडा महान बताने की और अंदर छांक के दैख लिया तो रूह कांप जाये इतने कमीने है ये आज हमारे देश के अन्न दाता को जलिल कर रहें है ये नेता 
हमारे जवानों को जलिल कर रहे है वो क़ुर्बानियां देने से कभी पीछे नहीं हटते 
पर वो अंदर से बहुत रोते है जब हमारे देश की अदरीय दशा दैखते है 
हम आपस मे लड रहे हैं नेता लडा रहे है हमे बाँट रहे हैं और हम उनके इशारों 
पर नाच रहें है अभी भी वक्त है संभल जाओ इस सोने की चिड़िया को बचा लो
नहीं तो बहुत जल्द सब खत्म हो जायेगा 
अपने देश का सम्मान करो 
सबसे महोब्बत करो और 
राजनीति कम करो

--Beimààn Guru Suthar

सरकारें तुम कितनी गिरोगी हमे जरा बता दो अन्नदाता क्या होता हैं ये define भी तुम कर दो अरे हम लोगों ने कितनी आस से आपको वोट दिये नेता लोगों तुम बस एक बार अपना फर्ज निभा दो --Beimààn Guru Suthar

#gurusuthar #Mountains #farmer #Music #write  सरकारें तुम कितनी गिरोगी हमे जरा बता दो
अन्नदाता क्या होता हैं ये define भी तुम कर दो
अरे हम लोगों ने कितनी आस से आपको वोट दिये
नेता लोगों तुम बस एक बार अपना फर्ज निभा दो 

--Beimààn Guru Suthar
Trending Topic