Vikas Vyas

Vikas Vyas Lives in Jaipur, Rajasthan, India

कंकड़ कांटे हैं राह में मेरे पर,स्वप्न लक्ष्य का तय कर रहा हूँ जीत मिलेगी एक रोज सुबह,मैं इसी विश्वास में जल रहा हूँ।

instagram.com/blur_talks

  • Latest
  • Popular
  • Video

वो खुदा का सजदा करती है मै तिरंगे को सलाम करता हूं वो मेरे लिए सजती संवरती है मैं दुश्मन की मौत के लिए सजता हूं वो मेरे घर की खुशियां सींचती है मै पूरे देश की सुरक्षा में रहता है वो सिर्फ मुझसे मोहब्बत करती है और मै देश प्रेम के लिए जीता हूं।

#indianarmedforces #indianairforce #bhagatsingh #indiannavy #airforce  वो खुदा का सजदा करती है 
मै तिरंगे को सलाम करता हूं
वो मेरे लिए सजती संवरती है
मैं दुश्मन की मौत के लिए सजता हूं  
वो मेरे घर की खुशियां सींचती है
मै पूरे देश की सुरक्षा में रहता है
वो सिर्फ मुझसे मोहब्बत करती है
और मै देश प्रेम के लिए जीता हूं।

🇮🇳जय हिन्द की सेना🇮🇳#Indianarmy #India #indianairforce #indiannavy #airforce #ncc #indianarmedforces #NDA #Soldier #bhagatsingh

9 Love

एक रात भयानक कुछ इस तरह दस्तक दे रही होगी जब हवस के पंजो में,तुम्हारे घर की इज्जत भी होगी। तब समझोगे उन पर भी,क्या-क्या कैसे बीती होगी जिनकी बेटियां भी उस दरिंदगी का शिकार रही होगी। तब उनका भी कलेजा फटा होगा,सांसे भी थमी होगी जिनकी गोद में खेलकर वो नन्ही परी से बडी हुई होगी। देखा था जब उन्होंने अपनी, लाडली को ऐसे बेहाल में एक बेनामी दर्द भरी जंग में ,मौत से वो बेटी लड़ी होगी। लफ्ज़ो के सागर सिमट गए थे ये मंजर बयान करने में कितना दर्द हुआ उस माँ को,जिस माँ की गोद उजड़ी होगी। अब भी देर नही हुई है हमें ,एक नयी पहल करनी होगी औरों के घर इज्जत को अपनी इज्जत समझनी होगी। उस फैली गंदी सोच को,इस अच्छी सोच से बदलनी होगी जिनसे है हमारी दुनिया रोशन,उनकी रक्षा हमें करनी होगी।

#विचार #SaveGirlChild #rapevictim  एक रात भयानक कुछ इस तरह दस्तक दे रही होगी
जब हवस के पंजो में,तुम्हारे घर की इज्जत भी होगी।
तब समझोगे उन पर भी,क्या-क्या कैसे बीती होगी
जिनकी बेटियां भी उस दरिंदगी का शिकार रही होगी।
तब उनका भी कलेजा फटा होगा,सांसे भी थमी होगी
 जिनकी गोद में खेलकर वो नन्ही परी से बडी हुई होगी।
देखा था जब उन्होंने अपनी, लाडली को ऐसे बेहाल में
एक बेनामी दर्द भरी जंग में ,मौत से वो बेटी लड़ी होगी।
लफ्ज़ो के सागर सिमट  गए थे ये मंजर बयान करने में
कितना दर्द हुआ उस माँ को,जिस माँ की गोद उजड़ी होगी।
अब भी देर नही हुई है हमें ,एक नयी पहल करनी होगी
औरों के घर इज्जत को अपनी इज्जत समझनी होगी।
उस फैली गंदी सोच को,इस अच्छी सोच से बदलनी होगी
जिनसे है हमारी दुनिया रोशन,उनकी रक्षा हमें करनी होगी।

किसी का मुझे गले लगाकरमेरे कन्धे पर सर रखकर उसका यूँ ऐसे रो देना.. उसके गिरते हुए अनमोल आसुँओं से मेरी कमीज का भीगो देना... मुझे रातों में सुकुन से सोने नहीं देता हैं.. ।

#कविता #अफ़सोस #alone  किसी का मुझे गले लगाकरमेरे कन्धे पर 
सर रखकर उसका यूँ ऐसे रो देना..
उसके गिरते हुए अनमोल आसुँओं से 
मेरी कमीज का भीगो देना...
मुझे रातों में सुकुन से सोने नहीं देता हैं.. ।

#Motivation
#देहाती #अनजान #विचार #गाँव #सोच #Nature  माना मैं गाँव का 
देहाती हूँ..

कल्पना कहने को सिर्फ एक शब्द है.. मगर ये एक सक्षम सोच और आत्मविश्वास का परिणाम हैं।

#कल्पना #विचार  कल्पना कहने को सिर्फ एक शब्द है.. मगर ये एक सक्षम सोच और आत्मविश्वास का परिणाम हैं।
Trending Topic