Bhoopendra kumar

Bhoopendra kumar Lives in Moradabad, Uttar Pradesh, India

  • Latest
  • Popular
  • Video

थोड़ा झूंठ बोलना भी सीख लो जनाव! क्योंकि सच्चाई से रिश्ते आखिर बिखर ही जाते हैं। ।

 थोड़ा झूंठ बोलना भी सीख लो जनाव!
क्योंकि सच्चाई से रिश्ते आखिर बिखर ही जाते हैं। ।

थोड़ा झूंठ बोलना भी सीख लो जनाव! क्योंकि सच्चाई से रिश्ते आखिर बिखर ही जाते हैं। ।

10 Love

आज फिर दिल दुखा है। आज फिर किसी की याद आई है । आ जाओ सारे सिकवे गिले छोड़कर , क्योंकि तुम्हारे बिना ज़िंदगी में सिर्फ तनहाई है ।

 आज फिर दिल दुखा है।  आज फिर किसी की याद आई है ।
आ जाओ सारे सिकवे गिले छोड़कर , क्योंकि तुम्हारे बिना ज़िंदगी में सिर्फ तनहाई है ।

आज फिर दिल दुखा है। आज फिर किसी की याद आई है । आ जाओ सारे सिकवे गिले छोड़कर , क्योंकि तुम्हारे बिना ज़िंदगी में सिर्फ तनहाई है ।

4 Love

मत पूंछो की तुम्हारे बिना कैसे गुजरती हैं, ये रातें । नींद आती नहीं बस याद आती हैं, तुम्हारी बातें ।। काश मेरी तकिया बोल पाती, तो तुम्हे बताती । की में इन रातों में कितना रोया हूं, और कितना सोया हूं ।।

#royasoya  मत पूंछो की तुम्हारे बिना कैसे गुजरती हैं, ये रातें ।
नींद आती नहीं बस याद आती हैं, तुम्हारी बातें ।।
काश मेरी तकिया बोल पाती,  तो तुम्हे बताती ।
की में इन रातों में कितना रोया हूं, और कितना सोया हूं ।।

#royasoya

8 Love

तुम्हें अपने सुख से फुरसत कहां, हम अपने गम से कब खाली।। चलो बहुत हो गया मिलना- मिलाना ना तुम खाली ना हम खाली।।

#busy_life  तुम्हें अपने सुख से फुरसत कहां, हम अपने  गम से कब खाली।।
चलो बहुत हो गया मिलना- मिलाना ना तुम खाली 
ना हम खाली।।

#busy_life

22 Love

अब तो ऐंसे गुजरती जा रही है, हमारी ज़िन्दगी।। जैसे हमसे रूंठती जा रही है, हमारी ज़िन्दगी।।

#ज़िन्दगी  अब तो ऐंसे गुजरती जा रही है, हमारी ज़िन्दगी।।
जैसे हमसे रूंठती जा रही है, हमारी ज़िन्दगी।।

ये ज़िन्दगी बड़ी हसीन है, मेरे दोस्त यहां बड़े अफसाने बानेंगे, कुछ अपने बनेंगे तो कुछ बेगाने बनेंगे । जो बेगाने है , बो तो बेगाने ही रहेंगे, बल्कि संभल के तो उनसे चलना पड़ेगा, जो हमारे अपने रहेंगे।। जो बेगाने है, बो तो बेगाने ही रहेंगे, बल्कि जहर तो बो घोलेंगे जो हमारे अपने रहेंगे।।

#apne_begane  ये ज़िन्दगी बड़ी हसीन है, मेरे दोस्त यहां बड़े अफसाने बानेंगे,
कुछ अपने बनेंगे तो कुछ बेगाने बनेंगे ।
जो बेगाने है , बो तो बेगाने ही रहेंगे,
बल्कि संभल के तो उनसे चलना पड़ेगा, जो हमारे अपने रहेंगे।।
जो बेगाने है, बो तो बेगाने ही रहेंगे,
बल्कि जहर तो बो घोलेंगे जो हमारे अपने रहेंगे।।

#apne_begane

23 Love

Trending Topic