Shivkumar बेजुबान शायर

Shivkumar बेजुबान शायर

Janjgir champa <cg>

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#मुश्किलों #इंसानियत #मोहब्बत #कविता #जन्नत #eidmubarak2024  White हर उस इंसान को समझ आए 
इंसानियत ऐसी तुम दुआ करो ।।
 तेरे हर बंदे की ज़बाँ में 
आ जाए तेरे तहज़ीब मे ऐ मेरे मौला ! !

अहल-ए-जहाँ में छाए ऐसे तेरे प्यार का , 
वो मोहब्बत की नजाकत सा ।
एक बार फिर से वो कुदरत की 
वो प्रकृति ही बन जाए ये जन्नत का ।।

दुआओं की भी असर इतनी हो 
कि बदल जाये उसकी किस्मत, ।
उसकी हर दुआ क़ुबूल हो…. 
जिसने भी सच्चे दिल से की हो इबादत ।

इस जहान मे सबको ख़ुशी मिले 
और हर नेक पूरी हो जाए ।
 इस ईद में मिटा दे सबके बीच है 
जो नफ़रत है ए मेरे खुदा ।

या अल्लाह ! इस धरती मे कोई गुमराह न हो 
करदे तू ऐसी कोई हिदायत सा ।
नमाज़ अदा करें ऐसे शिद्दत से…
जो मुझे कर दे हर मुश्किलों से निजात सा ।

©Shivkumar बेजुबान शायर

#eid_mubarak #eidmubarak #eidmubarak2024 #eidmubarak2025 हर उस इंसान को समझ आए #इंसानियत ऐसी तुम #दुआ करो ।। तेरे हर बंदे की ज़बाँ में आ जाए तेरे तहज़ीब मे ऐ मेरे मौला ! !

126 View

#संस्कार #कविता #पिता #nojotohindi #fathers_day #FathersDay  White // पिता //

पिता की उंगली नहीं मिली 
फिर भी मैं चलना सीख लिया,
मां मेरी ममता की मूरत 
प्यार में पलना सीख लिया ।

अपनी संस्कृति क्या होती 
मां ने ही तो संस्कार दिया,
पग-पग कांटे-कील चुभोकर 
मुझे सीढ़ी चढ़ना सीखा दिया ।

रात-रात भर जाग के मां ने 
मुझको निश्चित सोने दिया ,
दुनिया के उलहन ताने को
अपने माथे लगा लिया ।

रिश्ते-नाते को समझाया 
पढ़ा-लिखा कर बड़ा किया,
ईश्वर से उपर होती मां 
प्रेम हृदय में जगा दिया ।

©Shivkumar बेजुबान शायर

#fathers_day #FathersDay #FatherLove #fatherday #Nojoto #nojotohindi // #पिता // पिता की उंगली नहीं मिली फिर भी मैं चलना सीख लिया, #मां मेरी ममता की मूरत

153 View

#जिम्मेदारी #रफ़्तार #यात्रा #where_is_my_train #लहरों #कविता  White लहरों सी लहराती जाये 
सीटी बजाती धुआं उड़ाती जाये l
कोई न रोक सके रफ़्तार 
लोह पथ गामिनी ये कहलाये l

दुनिया भर का बोझ उठाये 
रात और दिन का सफर कराये l
 सबसे उत्तम इसकी सवारी 
सबकी सुरक्षा की जिम्मेदारी l

भ्रमण रेल का मन भरमाये
 कुल्हड़ की चाय जी ललचाये l
चाट पकोड़ी चटनी कचौड़ी 
सब्ज़ी - पूरी भूख बढ़ाये ।


रेल की दोस्ती याद रह जाये 
छोटी मुलाकातें बड़ी बातें कराये l
मिलजुल के हमें रहना सिखाये 
भेदभाव की भावना मिटाये l

नगरी नगरी सबको पहुचाये दोस्तो, रिश्तेदारों से हमें मिलाये 
कश्मीर से कन्याकुमारी की , यात्रा ये आसान बनाये


मंज़िल से ज़ादा सफर का मज़ा है
 होता सबको उल्लास बड़ा है
 रेल से सीखा हमने यारो 
मिलो की दूरी तत्काल में हो जाये 
रिश्ते हो करीब तो दूरी घट जाये ।

©Shivkumar बेजुबान शायर

#where_is_my_train #Train #trainjourney #Nojoto लोह पथ गामिनी - #रेल : रेलयात्रा RHYTHMIC POEM ON #Trains JOURNEY #लहरों सी लहराती जाये सीटी बजाती धुआं उड़ाती जाये

72 View

#जीवन #बेटी #पिता #नायक #fathers_day #FathersDay  White अपने बेटी के लिए वो पिता , 
एक महान नायक होता है ।

जो अपने इन पलको पर ,
सदा से बैठा कर ही रखता है ।।

अपने हस्ते खेलते जीवन को ,
अपने ही खुशियो को करते दान ।

उनके उन छोटी छोटी आशा को ,
उसका हर दम करते समान ।।

वो कुछ न कहते मगर ,
वो ऐसे पिता जी होते है ।

अपने माता -पिता का ये बेटियां तो हर -पल , 
सुख - दुख मे भी साथ देते है ।।

जीवन के उस हर सघर्ष मे वो हर पल साथ देते है ।
अपने प्यार को वो नेछावर हर पल करते है ।।

उनके प्यार - लाड को 
हर इंसान कोई न जान पाये ।

©Shivkumar बेजुबान शायर

#fathers_day #father #Family #FathersDay #FatherLove #FatherLove अपने #बेटी के लिए वो #पिता , एक महान #नायक होता है । जो अपने इन पलको पर ,

135 View

#परिवार #सम्मान #FathersDaySpecial #प्यार #कविता #HappyFathersDay  White 

एक पिता सदा देता रहा ,अपने संतानों को प्यार ।
अपने कांधे मे सदा ही रखा ,अपनो परिवार के दायित्वों का भार ।

वो कभी नहीं घुटने दिए ,अपने बच्चों के वो अरमान को ।
एक मांग था , लाकर दिया हर सामान को ।।

एक पिता पालता  है अपने परिवार को , रखता है पूरा  ध्यान ।
घर में मिलता हो कभी , भले न मिले उसको मान ।।

एक पिता नहीं  वो भगवान है , पर समझे है कौन ।
ये दुनिया इस सम्मान पर ,कभी हो जाती है मौन ।।

ये बच्चे बेशक दें नहीं देते , कभी अपने पिता को मान ।
पिता मगर रखता सदा है , अपने बच्चों का ध्यान ।।

©Shivkumar बेजुबान शायर

#fathers_day #HappyFathersDay #FathersDay #FathersDaySpecial #Family #familylove एक #पिता सदा देता रहा ,अपने संतानों को #प्यार । अपने कांधे मे सदा ही रखा ,अपनो #परिवार के दायित्वों का भार ।

117 View

#बेटियां #रिश्ता #अभिमान #कविता #fatherslove #fathers_day  White बाप बेटी का रिश्ता बड़ा प्यारा होता है
दुनिया के हर रिश्ते से न्यारा होता है
बेटियां बाप की जान होती है
बाप की पगड़ी की शान होती है

सर उठा के जीने का अभिमान होती है
घरों की बाप के लिए बेटिया शान होती है
बाबुल के घर पलको में बैठा के रखी जाती है 
बेटियां हर गमो के साया से दूर रखी जाती है

 बेटी की खुशी के लिए एक 
बाप दुनिया भर से लड़ जाता है
उसके सपनो को हर मोड़ पे 
कदम से कदम मिलाकर सच करके दिखता है

बेटियां बेटी के एक आशू से 
एक बाप की जान निकल जाती है

विदाई के वक्त सबसे जायदा बाप रोता जाता है
अपने कलेजे से दूर होकर दिन रात अश्क बहता है
दुनिया में चली आई इस रीत से      वो हार जाता है
कन्या दान करके जन्मों जन्म  के       लिए तर जाता है

©Shivkumar बेजुबान शायर

#fathers_day #father #FathersDay #fatherslove #father #Nojoto बाप बेटी का #रिश्ता बड़ा प्यारा होता है दुनिया के हर रिश्ते से न्यारा होता है बेटियां बाप की जान होती है बाप की पगड़ी की #शान होती है

108 View

Trending Topic