Ravindra Kumar Pal

Ravindra Kumar Pal Lives in Ghaziabad, Uttar Pradesh, India

Shayari, Quotes, Music Lover.

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

कैसे भूल ज़ाएं उन वीर सपूतों की कुर्बानी, जो देश के लिए कुर्बान हो गए, आज हम सब आजाद हैं और ये कहते हुए हर इंसान को गर्व होना चाहिए । हमें अपने इस भारत देश के लोगों को एक जुट होकर आगे बढ़ाना होगा, ताकि हम गर्व से कह सकें कि, हां हम हिंदुस्तानी हैं और हम सब एक हैं । जय हिन्द! जय भारत! - Ravindra K. Pal

#independenceday2020  कैसे भूल ज़ाएं उन वीर सपूतों की कुर्बानी, जो देश के लिए कुर्बान हो गए,
आज हम सब आजाद हैं और ये कहते हुए हर इंसान को गर्व होना चाहिए ।

हमें अपने इस भारत देश के लोगों को एक जुट होकर आगे बढ़ाना होगा,
ताकि हम गर्व से कह सकें कि,  हां हम हिंदुस्तानी हैं और हम सब एक हैं ।


जय हिन्द! जय भारत! 


- Ravindra K. Pal

लोग कहते हैं कि जो किस्मत में लिखा है वो ही होगा, सब कुछ किस्मत के हिसाब से हो ऐसा जरूरी तो नहीं। मैं जानता हूं हर किसी की किस्मत एक जैसी नहीं होती, अपने पर भरोसा होना चाहिए, चाहे किस्मत साथ दे या ना दे। - Ravindra K. Pal

#kishmat💔 #thought  लोग कहते हैं कि जो किस्मत में लिखा है वो ही होगा,
सब कुछ किस्मत के हिसाब से हो ऐसा जरूरी तो नहीं।


मैं जानता हूं हर किसी की किस्मत एक जैसी नहीं होती,
अपने पर भरोसा होना चाहिए, चाहे किस्मत साथ दे या ना दे।

- Ravindra K. Pal

#kishmat💔

45 Love

कुछ लोग कहते हैं कि तुम्हें उससे भी बेहतर मिलेगा, लेकिन मेरे दिल में तो हमेशा से वो ही बेहतीन रही है। तो क्या हुआ अगर वो मुझे इस लायक ना समझ पाई, कुछ तो बात होगी तभी तो वो मेरे दिल में अपनी जगह बना पाई। - Ravindra K. Pal

#lovequote #thought  कुछ लोग कहते हैं कि तुम्हें उससे भी बेहतर मिलेगा,
लेकिन मेरे दिल में तो हमेशा से वो ही बेहतीन रही है।


तो क्या हुआ अगर वो मुझे इस लायक ना समझ पाई,
कुछ तो बात होगी तभी तो वो मेरे दिल में अपनी जगह बना पाई।

- Ravindra K. Pal

#lovequote

43 Love

क्या फर्क पड़ता है कि कोई हमारे सुख-दुःख में साथ है या नहीं, खुद को इतना मजबूत बनाओ कि , कोई सहारे की जरूरत ना पड़े। किसी का साथ पाकर भी तुम कब तक उसके सहारे जी पाओगे, सबसे पहले खुद का सहारा बनो, क्योंकि खुद से बेहतर कुछ नहीं है । - Ravindra K. Pal

#believeinyourself #Motivationalquote #thought  क्या फर्क पड़ता है कि कोई हमारे सुख-दुःख में साथ है या नहीं,
खुद को इतना मजबूत बनाओ कि , कोई सहारे की जरूरत ना पड़े।

किसी का साथ पाकर भी तुम कब तक उसके सहारे जी पाओगे,
सबसे पहले खुद का सहारा बनो, क्योंकि खुद से बेहतर कुछ नहीं है ।

- Ravindra K. Pal

कभी-2 कैसी नादानियां करवाता है ना ये दिल सब कुछ जानते हुए भी क्यों नहीं समझ पाता ये दिल। ऐसे ही नहीं कहलाता कोई भी #DilBechara अपने जज्बातों के साथ खेलना पड़ता है, फिर चाहे हार हो या जीत। #MissYouSSR #DilBechara - Ravindra K. Pal

#miss_you_sushant #dilbechara #MissYouSSR  कभी-2 कैसी नादानियां करवाता है ना ये दिल
सब कुछ जानते हुए भी क्यों नहीं समझ पाता ये दिल।

ऐसे ही नहीं कहलाता कोई भी #DilBechara 
अपने जज्बातों के साथ खेलना पड़ता है, फिर चाहे हार हो या जीत।

#MissYouSSR #DilBechara

- Ravindra K. Pal
#Dil_ka_dariya #My_Own_Voice #kabirsingh #love_song
Trending Topic