Profile Lalit

Profile Lalit

apne anubhavo ko shabdo ke jariye likhta hu.

moolsamasya.blogspot.com

  • Latest
  • Popular
  • Video
#अध्यात्म #कबीरदास #भक्ति #sanatandharm #adhyatm  White "माया" कोई प्राणी तो है नही कि दुनियां के उस हिस्से में रहती है आप जायेगे और वो मिल जायेगी और आप उससे युद्ध करके उसे हरा देंगे, माया मन में वास करती है, माया के बारे में संत कबीर जी कुछ इस प्रकार कहते हैं:-
माया माया सब कहे, माया लखे ना कोय।
जो मन से ना उतरे, माया कहिये सोय।।

©Profile Lalit
#विचार #hindi_quotes #lifequotes #sahitya #Road  White जो लोग व्यक्तिगत तौर पर जिंदगी में कोई मुकाम हासिल नहीं कर पाते, मुकाम से मतलब पैसा और succes नही हैं, आंतरिक प्रसन्नता(आनंद) तय करती है कि आपने मुकाम हासिल किया कि नही। जब वो मुकाम हासिल नहीं होता तो लोग अपने आपको धोखा देने के लिए इस तरह की बाते करते जिससे उन्हें लगे कि हम भी कुछ है, कि सब इतनी दारू पीते में उनसे भी ज्यादा पी लेता हू, वो 100 रुपए की क्रीम लगाती हैं में 500 की लगाती। अगर आपको कोई ऐसा व्यक्ति मिले जो दूसरों से तुलना करके खुद को श्रेष्ठ साबित करना चाहता हो,तो उससे बहस न करे, वो आपकी दया का पत्र है, और अंदर से खोखला है, जिसे भरने के लिए वो लगातार दूसरों से अपनी तुलना करता रहता है ।।

©Profile Lalit
#कोट्स #hindi_sahitya #hindi_quotes #lifequotes #Quote  "कोठे की  एक तवायफ़ और एक बिका हुआ पत्रकार दोनों एक ही श्रेणी में आते हैं, लेकिन इनमें तवायफ़ की इज़्ज़त ज़्यादा होती है"
                 सआदत हसन मंटो

©official lalit

ये जो रिश्ते - नातो का खेल हमने रचा है। इसीका नाम तो संतो ने स्वार्थ रखा है ।। बिना रूह के वो ही तुम्हे जलाएंगे। जो कहते है तुम मेरी जान हो, तुम्हारे बिन कैसे जी पायेंगे।। ©official lalit

#कविता #HBDKirronKher  ये जो रिश्ते - नातो का खेल हमने रचा है।
इसीका नाम तो संतो ने स्वार्थ रखा है ।।
बिना रूह के वो ही तुम्हे जलाएंगे।
जो कहते है तुम मेरी जान हो, तुम्हारे बिन कैसे जी पायेंगे।।

©official lalit

आदिपुरुष की कहानी महासन्देशा देने आयी है। सिया-राम समझ से परे है, यही बताने आयी है।। ©official lalit

#कविता #aadipurush #shriram #Ram  आदिपुरुष की कहानी महासन्देशा देने आयी है।
सिया-राम समझ से परे है, यही बताने आयी है।।

©official lalit

मूर्खतायो को पार करने की कहानी है। "आदिपुरुष" में मूर्खता की सीमा समा जानी है।। सत्यता को नयनों के समक्ष लायी है। उदघोष है, मानव ज्ञानी नहीं महामूर्खता की कहानी है।। ©official lalit

#कविता #aasipurush  मूर्खतायो को पार करने की कहानी है।
"आदिपुरुष" में मूर्खता की सीमा समा जानी है।।
सत्यता को नयनों के समक्ष लायी है।
उदघोष है, मानव ज्ञानी नहीं महामूर्खता की कहानी है।।

©official lalit

#aasipurush

14 Love

Trending Topic