Mahendr Kumar

Mahendr Kumar Lives in Hapur, Uttar Pradesh, India

में कुछ लिखना पसंद करता हूँ क्योंकि में अपनी बातों को शब्दों में कहना अच्छा समझता हूँ प्ल्ज़ दोस्तों मेरे शब्दों को पढ़कर मुझे मेरी कमियों को बताइये

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

काश कभी पत्थर भी फूल बन जाते ना होते कभी उनके दिल भी जख्मी जो किसी पत्थर के लिए हैं घर को भूल जाते ©Mahendr Kumar

#sugarcandy #Quotes  काश कभी पत्थर भी फूल बन जाते

ना होते कभी उनके दिल भी जख्मी जो

किसी पत्थर के लिए हैं घर को भूल जाते

©Mahendr Kumar

#sugarcandy

12 Love

Village Life कभी वो गांव वो शहर इतना प्यारा लगता , जहां उस अजनबी का घर था मुझे तो वो शहर परदेश कम अपना घर ज़्यादा लगता था , छोटी छोटी बातों से हम भाव जताते थे , हम प्यार करते उनसे तो वो नखरे दिखाते थे , धीरे धीरे उनका ताल्लुक मुझसे नाज़ुक हुआ , हुआ आज कुछ ऐसा , अब जहां कहीं मिलते हैं वो कभी मुझसे , मुझे देखकर वो अब नज़रे फेर जाते हैं ©Mahendr Kumar

#villagelife #Quotes  Village Life कभी वो गांव वो शहर इतना प्यारा लगता , जहां उस अजनबी का

घर था मुझे तो वो शहर परदेश कम अपना घर ज़्यादा लगता था ,

छोटी छोटी बातों से हम भाव जताते थे , हम प्यार करते उनसे तो 

वो नखरे दिखाते थे , धीरे धीरे उनका ताल्लुक मुझसे नाज़ुक हुआ ,

हुआ आज कुछ ऐसा , अब जहां कहीं मिलते हैं वो कभी मुझसे ,

मुझे देखकर वो अब नज़रे फेर जाते हैं

©Mahendr Kumar

#villagelife

14 Love

शुखे दरख़्त पर बैठा ऐसा परिंदा हूं मै आज सब कुछ लुटाकर आया हूं मै भी, उस दुनिया से जहां लोग बिगाड़ कर दूसरों का घर ख़ुश होते हैं छोड़कर खिलौने लोग ज़िंदा दिलों से खेलते हैं देखकर ये सब हालात ज़िदंगी के फिर भी जानें क्यूं ज़िंदा हूं मै ©Mahendr Kumar

#oddone #SAD  शुखे दरख़्त पर बैठा ऐसा परिंदा हूं मै

आज सब कुछ लुटाकर आया हूं मै भी, उस दुनिया से

जहां लोग बिगाड़ कर दूसरों का घर ख़ुश होते हैं

छोड़कर खिलौने लोग ज़िंदा दिलों से खेलते हैं

देखकर ये सब हालात ज़िदंगी के फिर भी जानें क्यूं ज़िंदा हूं मै

©Mahendr Kumar

#oddone

10 Love

अपने जज्बातों को प्यार के शब्दों में लिख लेता हूं शाहब जब भी मेरा मन्न उदास या दुःखी होता है तो मै किसी सें नही कहता बस शायरी में लिख देता हूं ©Mahendr Kumar

#achievement  अपने जज्बातों को प्यार के शब्दों में लिख लेता हूं

शाहब जब भी मेरा मन्न उदास या दुःखी होता है

तो मै किसी सें नही कहता बस शायरी में लिख देता हूं

©Mahendr Kumar

#achievement

12 Love

अंधेरा हूं मै तो तुम रोशनी बन गई हो देखा जबसे इक नज़र तबसे तुम मेरी दिल में उतर गई हो ©Mahendr Kumar

#happypromiseday #Quotes  अंधेरा हूं मै तो तुम रोशनी बन गई हो

देखा जबसे इक नज़र तबसे तुम मेरी दिल में उतर गई हो

©Mahendr Kumar

जब तुम्हे मोहब्बत नही थी तो बेवजह साथ निभाने की झूठी कसमें क्यूं खाई थी . और अगर थी मोहब्बत तो मेरे हक की चाहत गैर पर क्यूं लुटाई थी . ©Mahendr Kumar

#intimacy #Quotes  जब तुम्हे मोहब्बत नही थी तो


बेवजह साथ निभाने की झूठी


कसमें क्यूं खाई थी .


और अगर थी मोहब्बत तो मेरे


हक की चाहत गैर पर क्यूं लुटाई थी .

©Mahendr Kumar

#intimacy

8 Love

Trending Topic