Shiv Anand

Shiv Anand

हम मुसाफिरों को और क्या मिलेगा जिधर को होंगे रास्ता मिलेगा

www.instagram.com/shivanandsku

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#Blossom #ishq  इश्क तेरी इंतहा क्या है
दर्द क्या है जफा क्या है

आसमां में आवारा फिर रहे हैं
परिंद सारे माजरा क्या है

मुझको चलना सीखा रहे हैं वो
जिन्हें मालूम नहीं रास्ता क्या है

गर मैं पागल तो फिर दुनिया
तेरा मुझसे गिला क्या है

गर उसकी बाहों में मिले मुझको
सो नींद तेरा मसला क्या है

मुझको उससे मुहब्बत है साकी
अब इसमें मेरी खता क्या है

मैं जो पुजूं तो पत्थर भी देवता
न मानूं तो देवता क्या है

—Shiv Anand

©Shiv Anand

#Blossom #Love #ishq

27 View

Nature Quotes कौन फकत यूं ही दीवाना होता है शम्मा जलती है तो परवाना होता है इश्क़ किया है तो फिर पछताओ इश्क़ की जात ही तड़पाना होता है राह ए इश्क़ बड़ी मुश्किल है इसमें पहले दुनिया से टकराना होता है रूठने में वो बस इक पल लेता है फिर मुश्क़िल उसको समझना होता है कौन यहाँ रोके से रुकता है शिव जिसको जाना है बस जाना होता है हमको तुम फिर याद करोगे एक दिन दीवाना आखिर, दीवाना होता है इश्क़ बहुत आसां है प्यारे सुन बस वादे पर मिट जाना होता है ©Shiv Anand

#NatureQuotes #ishq  Nature Quotes कौन फकत यूं ही दीवाना होता है 
शम्मा जलती है तो परवाना होता है 

इश्क़ किया है तो फिर पछताओ 
इश्क़ की जात ही तड़पाना होता है 

राह ए इश्क़ बड़ी मुश्किल है इसमें 
पहले दुनिया से टकराना होता है 

रूठने में वो बस इक पल लेता है
फिर मुश्क़िल उसको समझना होता है

कौन यहाँ रोके से रुकता है शिव 
जिसको जाना है बस जाना होता है 

हमको तुम फिर याद करोगे एक दिन 
दीवाना आखिर, दीवाना होता है 

इश्क़ बहुत आसां है प्यारे सुन 
बस वादे पर मिट जाना होता है

©Shiv Anand

#NatureQuotes #Love #ishq

15 Love

#snowpark  अनकहे कुछ अनदेखे सपने
जिनमें मिल जाते हैं अपने
और एकदीन आइना आता है
हमें हकीकत दिखलाता है 
महज़ अभी तक ख्वाब सभी थे
जिसके भी तुम साथ अभी थे 
उसने तुमको छोड़ दिया है
बिन सोचे मुंह मोड़ लिया है
हमने इश्क़ निभाया फिर भी
जानते थे है जाया फिर भी
उसको नही अब कदर हमारी
कभी जिसे थी फिकर हमारी
सारे सपने चूर हुए हैं
हम कितने मजबूर हुए हैं
उसने सब कुछ साफ लिखा है
जानिब था अब ख़ाक लिखा है
परिंद शजर को छोड़ चुके है
घर वाले घर तोड़ चुके है

©Shiv Anand

#snowpark #Love

36 View

#ghazal #sukoon #ishq #Dil

#ishq #sukoon #Love #Dil #ghazal

14,643 View

#Mulaayam  कुछ था जो उसने सुना नहीं
और कुछ मैं कह सका नहीं

मुझे तार तार कर दिया
खैर कोई मसअला नहीं

शायद कोई बहार था
वरना ऐसे तो बदलता नहीं

हमने तो रस्ता बदल लिया
पर दिल मानता नहीं 

इश्क़ उससे अब भी है
हां उसका मुझे पता नहीं

©Shiv Anand

#Mulaayam #Love

63 View

शायरी

शायरी

Sunday, 1 October | 01:43 pm

43 Bookings

Expired
Trending Topic