sonu kishor

sonu kishor Lives in Bihar, Bihar, India

मैं गांव का कैदी हूं। जय हिन्द जय भारत 🌼🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🌼

https://youtu.be/FwqGNGRi9zk

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#कविता #bhojpuri

#bhojpuri

86 View

कोई कुछ कर नहीं रहा किसी का असर नहीं रहा लूट चुका है पूरा शहर कोई घर घर नही रहा खुशी पल भर ठहरा यहां दुःख मंज़र गुजर नही रहा हर कोई निबाह कर रहा खुशनुमा सफर नही रहा रूठ गया मिरा घर मुझसे कही भी कदर नहीं रहा। ©sonu kishor

#शायरी #Shaayari #writer #sher  कोई कुछ कर नहीं रहा
किसी का असर नहीं रहा 
लूट चुका है पूरा शहर
कोई घर घर नही रहा 

खुशी पल भर ठहरा यहां
दुःख मंज़र गुजर नही रहा
हर कोई निबाह कर रहा
खुशनुमा सफर नही रहा

रूठ गया मिरा घर मुझसे
कही भी कदर नहीं रहा।

©sonu kishor

#sher #writer #writer #Shaayari Arun Raaj ❀RONAk❀TIZER❀4344❀ Ravindra Vishakha Vasu Priyanka Jha

8 Love

ख्वाबों के तले सब के सब दबे जा रहे हैं रोज नये ख़्वाब दिलों में पले जा रहे हैं बहुतों को पसंद न आया गांव की मिट्टी,तो बेच घर पुरखों के शहर चले जा रहे हैं एक चौखट हुआ करता पुराने घरों में मान तोड़ अब ऊंचे हठ ढले जा रहे है। बिजली लौट जा मिरे गांव के ठिकानों से वो कुम्हार के घर बच्चे मरे जा रहे हैं आँगन,एक तुलसी पौधा था मिरे घर भी चीजों के ठिकाने अब बदले जा रहे हैं। ~ सोनु किशोर ©sonu kishor

#शायरी  ख्वाबों के तले सब के सब दबे जा रहे हैं
रोज नये ख़्वाब दिलों में पले जा रहे हैं 

बहुतों को पसंद न आया गांव की मिट्टी,तो
बेच घर पुरखों के शहर चले जा रहे हैं 

एक चौखट हुआ करता पुराने घरों में 
मान तोड़ अब ऊंचे हठ ढले जा रहे है। 

बिजली लौट जा मिरे गांव के ठिकानों से
वो कुम्हार के घर बच्चे  मरे जा रहे हैं 

आँगन,एक तुलसी पौधा था मिरे घर भी
चीजों के ठिकाने अब बदले जा रहे हैं।

~ सोनु किशोर

©sonu kishor

ख्वाबों के तले सब के सब दबे जा रहे हैं रोज नये ख़्वाब दिलों में पले जा रहे हैं बहुतों को पसंद न आया गांव की मिट्टी,तो बेच घर पुरखों के शहर चले जा रहे हैं एक चौखट हुआ करता पुराने घरों में मान तोड़ अब ऊंचे हठ ढले जा रहे है।

12 Love

वक्त ठहर जाए घड़ी भर घड़ी के लिए तू सामने था , दिल ने कुछ ऐसा चाहा। ~ सोनु किशोर ©sonu kishor

#शायरी #Hindi  वक्त ठहर जाए घड़ी भर घड़ी के लिए
तू सामने था , दिल ने कुछ ऐसा चाहा।

~ सोनु किशोर

©sonu kishor

वक्त ठहर जाए घड़ी भर घड़ी के लिए तू सामने था , दिल ने कुछ ऐसा चाहा। #Hindi #urdu #urdu

11 Love

लोगो ने उसे ही अहमियत दी, स्पष्ट रूप से स्वीकार किया जिनके सिर पर ताज था भले ही उनके बातों में रत्ती भर ना मिठास था। लोगो ने हमेशा से उन गरीब, वंचितों को धुतकारा फटकारा जिनके कपड़े गंदे थे जिनके पांव नंगे थे जिनके सर मिट्टी का ताज था जिनके बातों में मिट्टी सरीखा मिठास था। ~ सोनु किशोर १०/०८/२१ ©sonu kishor

#कविता  लोगो ने उसे ही अहमियत दी,
स्पष्ट रूप से स्वीकार किया
जिनके सिर पर ताज था 
भले ही उनके बातों में 
रत्ती भर ना मिठास था।

लोगो ने हमेशा से उन गरीब,
वंचितों को धुतकारा फटकारा 
जिनके कपड़े गंदे थे
जिनके पांव नंगे थे
जिनके सर मिट्टी का ताज था
जिनके बातों में मिट्टी सरीखा मिठास था।

~ सोनु किशोर
१०/०८/२१

©sonu kishor

लोगो ने उसे ही अहमियत दी, स्पष्ट रूप से स्वीकार किया जिनके सिर पर ताज था भले ही उनके बातों में रत्ती भर ना मिठास था। लोगो ने हमेशा से उन गरीब, वंचितों को धुतकारा फटकारा जिनके कपड़े गंदे थे जिनके पांव नंगे थे जिनके सर मिट्टी का ताज था जिनके बातों में मिट्टी सरीखा मिठास था। ~ सोनु किशोर १०/०८/२१ ©sonu kishor

14 Love

ख्वाबों से मनसूब बाते अब कहीं बतानी नहीं हाशिए, तजलिल-ए-हाट खुद से सजानी नहीं हम गिरते है ,उठते है ,हंसते है फिर चलते है जिंदगी बस चंद दर्द लम्हों की कहानी नहीं चेहरे पर लिखीं अहद को ज़रा गौर से देखिए रूह में बस अनफासो की दौरती रवानी नहीं इरादा नेक हो जो अगर , तो राजिक खुदा है किसी की मसर्रत छीन हमें रोटी कमानी नहीं सफर शुरू किया है तो दूर तक जायेंगे किशोर फिर अबद भी आए तो अब यूंही घबरानी नहीं। ~ सोनु किशोर instagram~ sonu_kishor95 ©sonu kishor

#शायरी #Hindi #gazal #poem  ख्वाबों से मनसूब बाते अब कहीं बतानी नहीं
हाशिए, तजलिल-ए-हाट खुद से सजानी नहीं

हम गिरते है ,उठते है ,हंसते है फिर चलते है 
जिंदगी बस चंद दर्द लम्हों की कहानी नहीं 

चेहरे पर लिखीं अहद को ज़रा गौर से देखिए
रूह में बस अनफासो की दौरती रवानी नहीं

इरादा नेक हो जो अगर , तो राजिक खुदा है 
किसी की मसर्रत छीन हमें रोटी कमानी नहीं

सफर शुरू किया है तो दूर तक जायेंगे किशोर
फिर अबद भी आए तो अब यूंही घबरानी नहीं।

~ सोनु किशोर

instagram~ sonu_kishor95

©sonu kishor
Trending Topic