Chandrajeet Yadav

Chandrajeet Yadav

Pet lover, Karma believer, Introvert, Day dreamer & Night thinker, Optimistic, Software Engineer and amateur shayar

  • Latest
  • Popular
  • Video
#rekhaayien #Sadmusic #Kismat #mutthi
#shayariandgazals #SadStorytelling

Shayari Ke Rang

Shayari Ke Rang

Thursday, 25 May | 08:00 pm

0 Bookings

Expired

हम भी गांव के उस नुक्कड़ पर शाम को बैठा करते थे। हम भी सुबह की किरणों की शाम तक दीदार किया करते थे। हम भी चिड़ियों की आवाज की नकल किया करते थे। हम भी कोयल की कू-कू पर उसे चिढ़ाया करते थे । हम भी हर शाम मुंडेर पर बैठे मोर से गुफ्तगू किया करते थे । हम भी उस प्यारी गिलहरी की आंखों को पढ़कर उसकी भूख का अंदाजा लगाया करते थे । हम भी हर बेजुबान की जुबान सुन और आंखों को पढ़ लिया करते थे । साहब... हम भी कभी बेफिक्र इंसान हुआ करते थे । सपनों ने सपना बना दिया ये सब, वरना हम भी कभी खुद से खुद का हुआ करते थे । हालात ने बाहर भेजा है, वरना उस हवा में जिंदगी जी भर जिया करते थे ।

#villagelife #loveanimals #moments #yqhindi #Nature  हम भी गांव के उस नुक्कड़ पर शाम को बैठा करते थे।
हम भी सुबह की किरणों की शाम तक दीदार किया करते थे।
हम भी चिड़ियों की आवाज की नकल किया करते थे।
हम भी कोयल की कू-कू पर उसे चिढ़ाया करते थे ।
हम भी हर शाम मुंडेर पर बैठे मोर से गुफ्तगू किया करते थे ।
हम भी उस प्यारी गिलहरी की आंखों को पढ़कर उसकी भूख का अंदाजा लगाया करते थे ।
हम भी हर बेजुबान की जुबान सुन और आंखों को पढ़ लिया करते थे ।
साहब... हम भी कभी बेफिक्र इंसान हुआ करते थे ।

सपनों ने सपना बना दिया ये सब, वरना हम भी कभी खुद से खुद का हुआ करते थे ।
हालात ने बाहर भेजा है, वरना उस हवा में जिंदगी जी भर जिया करते थे ।

ऐ जाने वाले तुझे अलविदा करके हम घर नही पहुंचे । तेरी रुखसत के वक्त दिल के सैलाब आंखों तक नहीं पहुंचे । तेरी यादों का कारवां आज तक सफर पर है, मंजिल तक नहीं पहुंचे । तुझे इल्म नहीं इस दर्द का, शायद उन लम्हों के खत तेरे पते तक नहीं पहुंचे ।

#yqhindi #yaadien #yqbaba #yqdidi #Aansu  ऐ जाने वाले तुझे अलविदा करके हम घर नही पहुंचे ।
तेरी रुखसत के वक्त दिल के सैलाब आंखों तक नहीं पहुंचे ।
तेरी यादों का कारवां आज तक सफर पर है, मंजिल तक नहीं पहुंचे ।
तुझे इल्म नहीं इस दर्द का, शायद उन लम्हों के खत तेरे पते तक नहीं पहुंचे ।

ऐ नफरत-ए-नीयत इतने कांटे ना बिछा रास्ते में । कि मजबूर हो जाऊं रास्ता बदलने के वास्ते में ।। बदला जो रास्ता एक बार तो फिर बदल नही पाऊंगा । यकीन मान गर ऐसा हुआ तो तेरे काले सपने में आऊंगा ।। तो फिर रास्ता क्या दुनिया बदल जाऊंगा । तेरा वजूद क्या है तुझे भूलने को मजबूर कर जाऊंगा ।।

#yqshayari #yqbaba #yqdidi #yquote #yq  ऐ नफरत-ए-नीयत इतने कांटे ना बिछा रास्ते में ।
कि मजबूर हो जाऊं रास्ता बदलने के वास्ते में ।।

बदला जो रास्ता एक बार तो फिर बदल नही पाऊंगा ।
यकीन मान गर ऐसा हुआ तो तेरे काले सपने में आऊंगा ।।

तो फिर रास्ता क्या दुनिया बदल जाऊंगा ।
तेरा वजूद क्या है तुझे भूलने को मजबूर कर जाऊंगा ।।
Trending Topic