p@anchi

p@anchi Lives in Saharanpur, Uttar Pradesh, India

"मनन करते हुए एक सफ़र👣 👩‍🏭🌺🌺

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

तू गिरकर भी उठते रहना कुछ भी हो बस चलते रहना ठोकरें कब तक रास्ता रोकती रहेंगी अगर हैं तेरी कोशिशों में जान तो किस्मत भी पलट जाएगी @pnwr&

#Darknight  तू गिरकर भी उठते रहना
कुछ भी हो बस चलते रहना
ठोकरें कब तक रास्ता रोकती रहेंगी
अगर हैं तेरी कोशिशों में जान
तो किस्मत भी पलट जाएगी

@pnwr&

#Darknight#nojoto

21 Love

राह सरल नहीं होगी ये जानते थे हम पथरो के रास्ते भी आएंगे और समुन्द्र सा सन्न रहकर आगे भी चलना होगी रेगिस्तान भी आयेगा मंज़िल के पथ पर हवाओं का तेज तूफ़ान भी होगा हर क़दम संभल के रखना होगा बंजर भूमि भी होगी पानी की तलाश भी होगी अतः अन्त मे कड़कती चमचमाती बिजली के साथ झमाझम बरसात भी होगी ।।।। @pnwr&

#manzilkitalash #walkingalone  राह सरल नहीं होगी ये जानते थे हम
पथरो के रास्ते भी आएंगे
और समुन्द्र सा सन्न रहकर आगे भी चलना होगी
रेगिस्तान भी आयेगा मंज़िल के पथ पर
हवाओं का तेज तूफ़ान भी होगा
हर क़दम संभल के रखना होगा
बंजर भूमि भी होगी
पानी की तलाश भी होगी
अतः अन्त मे कड़कती चमचमाती 
बिजली के साथ
झमाझम बरसात भी होगी ।।।।

@pnwr&

जिन औरतों ने पूरी ज़िन्दगी अपनी "घूंघट" में बिताई होगी उनके ख्वाबों मे "खुला आसमान"आता होगा क्या???? @pnwr&

#घूंघट #Woman  जिन औरतों ने पूरी ज़िन्दगी अपनी 
"घूंघट" में बिताई होगी
उनके ख्वाबों मे
"खुला आसमान"आता होगा क्या????

@pnwr&

#Woman#घूंघट#nojoto

24 Love

मैंने अक्सर कहते सुना है हर किसी का अच्छा वक़्त आता है रब की मर्ज़ी का इंतज़ार तो हम भी कर रहे है अच्छा वक़्त सबका आया रब ने सबको नवाजा हर बार उस वक़्त में हमारा ही नाम ना आया टूट चुकी अब आस हौसले भी हुए पस्त बिखरा हुआ सा आलम हुआ रब से भी रही ना कोई अरदास @pnwr&

#टूट  मैंने अक्सर कहते सुना है
हर किसी का अच्छा वक़्त आता है
रब की मर्ज़ी का इंतज़ार तो हम भी कर रहे है
अच्छा वक़्त सबका आया
 रब ने सबको नवाजा 
हर बार उस वक़्त में हमारा ही नाम ना आया
टूट चुकी अब आस 
हौसले भी हुए पस्त
बिखरा हुआ सा आलम हुआ
रब से भी रही ना कोई अरदास


@pnwr&

#टूट चुकी अब आस ☹️

26 Love

"घायल तो यहां हर परिंदा है पर जो फिर से उड़ा वहीं जिंदा है" @pnwr&

#सायरी_एक_अल्फ़ाज़ #घायल_परिंदा #nojoyopoetry #lost  "घायल तो यहां हर परिंदा है पर
जो फिर से उड़ा वहीं जिंदा है"

@pnwr&

क्यों बैठी हैं दुविधा में अतीत से अपने क्लांत हुए, जो गुज़रे पल जहरीले थे आज क्यों उनके जाम पिएं। छटृक के पांव फेक बेड़ियां बंदिशों को अब त्याग किए, भर ले कुछ ऊचीं उड़ाने पंखों को आज़ाद किए।। @pnwr&

#फ्रीडम  क्यों बैठी हैं दुविधा में
अतीत से अपने क्लांत हुए,
जो गुज़रे पल जहरीले थे
आज क्यों उनके जाम पिएं।

छटृक के पांव फेक बेड़ियां 
बंदिशों को अब त्याग किए,
भर ले कुछ ऊचीं उड़ाने
पंखों को आज़ाद किए।।
 
           @pnwr&

#फ्रीडम#nojoto

31 Love

Trending Topic