AVISHESH

AVISHESH Lives in Mumbai, Maharashtra, India

मुझे कोरे कागज से मोहब्बत है

  • Latest
  • Popular
  • Video

वो दरवाज़ा भीतर से खुलता है और उसपे तुमने बाहर से ताला लगा रखा है अपने दिल से ज़रा एक बार पूछ के देखो कहीं वो दरवाज़ा तुम्हारे दिल का तो नही

#kavishala #Nojoto #Door #Dil  वो दरवाज़ा 
भीतर से खुलता है
और उसपे तुमने
बाहर से ताला लगा रखा है

अपने दिल से
ज़रा एक बार पूछ के देखो
कहीं वो दरवाज़ा
तुम्हारे दिल का तो नही

चुप रहो, सवाल जवाब मत करो कुछ बोल के सब खराब मत करो

#Silence #Quotes #Nojoto #Night  चुप रहो, सवाल जवाब मत करो
कुछ बोल के सब खराब मत करो

कुछ अनपहचाने से ख़्वाब मेरे किसी अन्य नगरी से पधारकर अचानक दस्तक भी दे जाते हैं पर जब उनसे जान पहचान हो जाती है तो लुढ़क जाते हैं कल्पनाओं के घिसलगुंडी से में पलकें झाड़कर वापिस चढ़ने जाता हूँ तो टूटने लगती हैं एक एक करके उसकी सारी सीढ़िया फिर दुबारा से न तो उसके सिरे से जुड़ ही पाता हूँ न ठीक तरह से उन्हें अलविदा ही केह पता हूँ

#kavishaala #Nojoto #Dreams #khwaab  कुछ अनपहचाने से
ख़्वाब मेरे
किसी अन्य नगरी से पधारकर
अचानक दस्तक भी दे जाते हैं

पर जब 
उनसे जान पहचान हो जाती है
तो लुढ़क जाते हैं
कल्पनाओं के घिसलगुंडी से

    में पलकें झाड़कर
                                            वापिस चढ़ने जाता हूँ तो
                                            टूटने लगती हैं 
                                            एक एक करके
                                            उसकी सारी सीढ़िया

                                            फिर दुबारा से
                                            न तो उसके 
                                            सिरे से जुड़ ही पाता हूँ
                                            न ठीक तरह से उन्हें
                                            अलविदा ही केह पता हूँ

#Photography #Challenge #Nojoto #Photo #b

रात, स्ट्रीट लाइट की रोशनी में एक काले रंग की चमचमाती परछाई नज़र आई सुबह, अखबार के साथ सफेद पन्नो पर काले श्याही में दर्ज उसके कुचले जाने की खबर आई

#Challenge #thought #Quotes #Nojoto #Quote #Night  रात, स्ट्रीट लाइट की रोशनी में
एक काले रंग की 
चमचमाती परछाई नज़र आई

सुबह, अखबार के साथ 
सफेद पन्नो पर
काले श्याही में दर्ज
उसके कुचले जाने की खबर आई

iit iim ias DOWRY

#Quotes #Nojoto #4words  iit 
iim 
ias 
DOWRY
Trending Topic