राहुल श्रीवास्तव

राहुल श्रीवास्तव

  • Latest
  • Popular
  • Video

पिता नाम में ही सहजता है , पुकारते ही ऐसा प्रतीत होता है मानो सुखो का सागर हमारे अंदर विराजित हो गया हो। जिम्मेदारी के बोझ तले दबे कंधे, बच्चो की हर चाहत पूरी करने की मंशा , पत्नी की उम्मीद के मुताबिक खरा उतरना जैसे आंतरिक विचारो से एक पिता सदा ही गहन विचार में डूबा रहता है। यदि समाज के बात तो वहा भी निहत्थे ही लोगो के ताने बाने को बड़ी ही सरलता से समझा देते है। बाहर का दबाव, पुत्र के भविष्य की चिंता बेटी की शिक्षा जैसी तमाम गूढ़ विचारों से तर बतर रहता है। फिर भी एक पिता इन सब बातों को दर निकार कर अपनी समझ बूझ से परिवार की सही ढंग से चलाते है। यहीं महानता है एक पिता की कुछ कहे बिना ही सब कुछ बयां कर देते है। आपको बहुत प्रेम करते है पिता श्री। ©राहुल श्रीवास्तव

#विचार #Music  पिता नाम में ही सहजता है , पुकारते ही ऐसा प्रतीत होता है मानो सुखो का सागर हमारे अंदर विराजित हो गया हो। जिम्मेदारी के बोझ तले दबे कंधे, बच्चो की हर चाहत पूरी करने की मंशा , पत्नी की उम्मीद के मुताबिक खरा उतरना जैसे आंतरिक विचारो से एक पिता सदा ही गहन विचार में डूबा रहता है। यदि समाज के बात तो वहा भी निहत्थे ही लोगो के ताने बाने को बड़ी ही सरलता से समझा देते है। बाहर का दबाव, पुत्र के  भविष्य की चिंता बेटी की शिक्षा जैसी तमाम गूढ़ विचारों से तर बतर रहता है। फिर भी एक पिता इन सब बातों को दर निकार कर अपनी समझ बूझ से परिवार की सही ढंग से चलाते है। यहीं महानता है एक पिता की कुछ कहे बिना ही सब कुछ बयां कर देते है। आपको बहुत प्रेम करते है पिता श्री।

©राहुल श्रीवास्तव

पिता की सहजता #Music

3 Love

परामर्श नियत अवधि पर आवश्यक हो जाती है जब आप किसी परिस्थती में निर्णय लेने में अपने को अक्षम पाते है। लिया गया परामर्श उस मनुज की बुद्धिमत्ता पर निर्भर करता है कि वह आपकी विपत्ति को कैसे समझ पाता है। अब आपका अवसर उस नीति को लागू करना है या नहीं जिससे आप कुछ हद तक अपने आप को संभला हुआ पाते हो । परामर्श विस्वास की गहरी नीव पे टिका होता है , किस विषयवस्तु पे आप विचारणीय हो। ©राहुल श्रीवास्तव

#विचार  परामर्श नियत अवधि पर आवश्यक हो जाती है जब आप किसी परिस्थती में निर्णय लेने में अपने को अक्षम पाते है। लिया गया परामर्श उस मनुज की बुद्धिमत्ता पर निर्भर करता है कि वह आपकी विपत्ति को कैसे समझ पाता है। अब आपका अवसर उस नीति को लागू करना है या नहीं जिससे आप कुछ हद तक अपने आप को संभला हुआ पाते हो । परामर्श विस्वास की गहरी नीव पे टिका होता है , किस विषयवस्तु पे आप विचारणीय हो।

©राहुल श्रीवास्तव

परामर्श नियत अवधि पर आवश्यक हो जाती है जब आप किसी परिस्थती में निर्णय लेने में अपने को अक्षम पाते है। लिया गया परामर्श उस मनुज की बुद्धिमत्ता पर निर्भर करता है कि वह आपकी विपत्ति को कैसे समझ पाता है। अब आपका अवसर उस नीति को लागू करना है या नहीं जिससे आप कुछ हद तक अपने आप को संभला हुआ पाते हो । परामर्श विस्वास की गहरी नीव पे टिका होता है , किस विषयवस्तु पे आप विचारणीय हो। ©राहुल श्रीवास्तव

3 Love

#MessageOfTheDay आशा थी जिसकी मुझको उसमे ही मै उलझ गया हूं प्रयास निरंतर करता आया दलदल की भांति सरक गया हूं उठाने को अब दम मै हारा विश्वास में तेरे जी रहा हूं आंधी आए झकोरे आए फिर भी पथ पे चल रहा हूं पथिक पुराना मैंने जाना रस्ते फिर क्यो भटक रहा हूं आसमान में जैसे लाली उसी भांति में जल रहा हूं वेग से उसके हूं मै सहमा सिसक सिसक कर जी रहा हूं। ©राहुल श्रीवास्तव

#कविता #Messageoftheday  #MessageOfTheDay आशा थी जिसकी मुझको
उसमे ही मै उलझ गया हूं
प्रयास निरंतर करता आया
दलदल की भांति सरक गया हूं
उठाने को अब दम मै हारा
विश्वास में तेरे जी रहा हूं
आंधी आए झकोरे आए
फिर भी पथ पे चल रहा हूं
पथिक पुराना मैंने जाना
रस्ते फिर क्यो भटक रहा हूं
आसमान में जैसे लाली
उसी भांति में जल रहा हूं
वेग से उसके हूं मै सहमा
सिसक सिसक कर जी रहा हूं।

©राहुल श्रीवास्तव

इंसान कभी ना कभी ऐसी स्थिति से गुजरता है #Messageoftheday

6 Love

pyar me hota hai

177 View

देखा नहीं जाएगा तुमसे ये दर्द हमारा अच्छा ही होगा , करलो मुझसे किनारा खाली पन्ने किताबो के कुछ कह रहे है स्याही से लिख दो जीतलो विश्वास हमारा ©राहुल श्रीवास्तव

#कविता #PrideMonth  देखा नहीं जाएगा तुमसे ये दर्द हमारा 
अच्छा ही होगा , करलो मुझसे किनारा
खाली पन्ने किताबो के कुछ कह रहे है
स्याही से लिख दो जीतलो विश्वास हमारा

©राहुल श्रीवास्तव

kisi person ke liye kabhi aisa hotanhai #PrideMonth

5 Love

Trending Topic