Niraj Dwivedi

Niraj Dwivedi

I am a student and sports man. I love writing poetry.

  • Latest
  • Popular
  • Video

हर बार तेरी ख्वाइशों का अंबार होता है। ना जाने कितने तीर दिल के पार होता है। कहीं ना कहीं हमसे तू दूर रह जाती है। इतना चाहते है,फिर कमी कहाँ रह जाती है।

#कविता #Broken #myquot #myword #Night  हर बार तेरी ख्वाइशों का अंबार होता है।
ना जाने कितने तीर दिल के पार होता है।
कहीं ना कहीं हमसे तू दूर रह जाती है।
इतना चाहते है,फिर कमी कहाँ रह जाती है।

उसने मुझे एक दुनिया में जगा दिया मैंने बहुत पहले ही सपना देखा था, जहाँ कर्म कोई अभिशाप नहीं जानता था और शिकायत बढ़ने में विफल रही हमारे बीच की खाली जगह में बिजली पैदा हुई, एक गहराई तक शामिल है समय का खुलासा नहीं किया जा सका मुझे एक मजबूत मजबूरी महसूस हुई मेरी आत्मा को तृप्त करो, मुझे उसकी ओर खींचते हुए जलते कोयले की तरह आँखें एक तारे की ज्वाला से वह निश्चित रूप से बनाया जाना चाहिए, जैसा कि मैंने महसूस किया है जैसा कि उसकी बाहों में मैं बह गया   मुझे लगा जैसे मैं फिसल गया हूँ उसकी त्वचा के भीतर गहरा, उसकी बाहों में कमजोर खुद को पाप में डुबो दिया।

 उसने मुझे एक दुनिया में जगा दिया
 मैंने बहुत पहले ही सपना देखा था,
 जहाँ कर्म कोई अभिशाप नहीं जानता था
 और शिकायत बढ़ने में विफल रही

 हमारे बीच की खाली जगह में
 बिजली पैदा हुई,
 एक गहराई तक शामिल है
 समय का खुलासा नहीं किया जा सका

 मुझे एक मजबूत मजबूरी महसूस हुई
 मेरी आत्मा को तृप्त करो,
 मुझे उसकी ओर खींचते हुए
 जलते कोयले की तरह आँखें

 एक तारे की ज्वाला से
 वह निश्चित रूप से बनाया जाना चाहिए, 
 जैसा कि मैंने महसूस किया है
 जैसा कि उसकी बाहों में मैं बह गया
 
 मुझे लगा जैसे मैं फिसल गया हूँ
 उसकी त्वचा के भीतर गहरा,
 उसकी बाहों में कमजोर
 खुद को पाप में डुबो दिया।

#कहानी

4 Love

तुमसे प्यार में अब पहल करने का सोचा है इस एक तरफा प्यार को हमारा करने का सोचा है

#शायरी #quotesmy #kavta  तुमसे प्यार में अब पहल करने का सोचा है इस एक तरफा प्यार को हमारा करने का सोचा है

प्यार में पहल #kavta #quotesmy

20 Love

आप हमारी मोहब्बत में कमियां ढूंढते रहे, हम हर शंका को नजरअंदाज करते रहे, आप हम से दूरियां बढ़ाते रहें, हम पास आते, और प्यार करते रहे,

#कविता #lovepoetry #myquotes #kavita  आप हमारी मोहब्बत में कमियां ढूंढते रहे,
हम हर शंका को नजरअंदाज करते रहे,
आप हम से दूरियां बढ़ाते रहें,
 हम पास आते, और प्यार करते रहे,

हमारी-आपकी मोहब्बत #kavita#lovepoetry #myquotes

0 Love

बहुत नाच शादी में दूसरों की, कोई मेरी भी शादी करा दे ! मेरे जीवन के अंधे कुएं में कोई दीप जला दे!!

#शायरी  बहुत नाच शादी में दूसरों की, कोई मेरी भी शादी करा दे !
मेरे जीवन के अंधे कुएं में कोई दीप जला दे!!

शादी

0 Love

हमसे उनकी कहासुनी कुछ बढ़ती सी जा रही थी... आरोप व जख्म समेटकर, भरी पेटी जा रही थी... और खुद को जैसे तैसे निर्दोष , सिद्ध करके हमने,...! इधर देखा तो हमारे कत्ल की साजिश हो रही थी.....

 हमसे उनकी कहासुनी कुछ बढ़ती सी जा रही थी...
आरोप व जख्म समेटकर,  भरी पेटी जा रही थी...
और खुद को जैसे तैसे निर्दोष , सिद्ध करके हमने,...!
इधर देखा तो हमारे कत्ल की साजिश हो रही थी.....

#कविता #NyQuil

2 Love

Trending Topic