Anuj Singh

Anuj Singh Lives in Chandigarh, Chandigarh, India

वक़्त मिले तो पढ़ना ज़रूर , नायाब उलझनों की दिलचस्प किताब हूं मैं।

www.instagram.com/daastaan_e_kalam

  • Latest
  • Popular
  • Video

love ishq mohabbat pyaar

47 View

इन रंजिशों के दौर में , सिर्फ उनकी साजिशों का शिकार होना है । अंज़ाम के बारे में तो मुझे मालूम है , मुझे फिर भी ज़ोया का कुंदन होना है !! ~ अनुज 🥀

 इन रंजिशों के दौर में ,
सिर्फ उनकी साजिशों का शिकार होना है ।
अंज़ाम के बारे में तो मुझे मालूम है ,
मुझे फिर भी ज़ोया का कुंदन होना है !!

~ अनुज 🥀

इन रंजिशों के दौर में , सिर्फ उनकी साजिशों का शिकार होना है । अंज़ाम के बारे में तो मुझे मालूम है , मुझे फिर भी ज़ोया का कुंदन होना है !! ~ अनुज 🥀

7 Love

सूखे लबों से अल्फ़ाज़ बयां करता हूं। नम आंखों से जज़्बात बयां करता हूं। अब खुद में ही हो गया हूं मस्त इतना, कि इन नज़्मों से अपनी पूरी दास्तां बयां करता हूं!! ~ Anuj 🥀

 सूखे लबों से अल्फ़ाज़ बयां करता हूं।
नम आंखों से जज़्बात बयां करता हूं।
अब खुद में ही हो गया हूं मस्त इतना,
कि इन नज़्मों से अपनी पूरी दास्तां बयां करता हूं!!

~ Anuj 🥀

सूखे लबों से अल्फ़ाज़ बयां करता हूं। नम आंखों से जज़्बात बयां करता हूं। अब खुद में ही हो गया हूं मस्त इतना, कि इन नज़्मों से अपनी पूरी दास्तां बयां करता हूं!! ~ Anuj 🥀

2 Love

खुद को तो बहुत पहले ही खो दिया था मैंने, अब खुदी को अपना लिया है। तनहाई के बहाने नहीं बनाता अब, महफिलों ने मुझे अपना बना लिया है! ~ Anuj 🥀

 खुद को तो बहुत पहले ही खो दिया था मैंने,
अब खुदी को अपना लिया है।
तनहाई के बहाने नहीं बनाता अब,
महफिलों ने मुझे अपना बना लिया है!

~ Anuj 🥀

खुद को तो बहुत पहले ही खो दिया था मैंने, अब खुदी को अपना लिया है। तनहाई के बहाने नहीं बनाता अब, महफिलों ने मुझे अपना बना लिया है! ~ Anuj 🥀

2 Love

करीब रहने की बेहिसाब कोशिशें की, अब थोड़ा दूरियों को आज़माता हूं । ये जो नादान इश्क़ था तुमसे, इसे अकेले ही निभाता हूं। तुम कहती थी ना " भूल जाओ मुझे ", तो आज तुम्हारे लिए तुम्हें ही भूल जाता हूं!! ~ अनुज 🥀

 करीब रहने की बेहिसाब कोशिशें की,
अब थोड़ा दूरियों को आज़माता हूं ।
ये जो नादान इश्क़ था तुमसे,
इसे अकेले ही निभाता हूं।
तुम कहती थी ना " भूल जाओ मुझे ",
तो आज तुम्हारे लिए तुम्हें ही भूल जाता हूं!!

~ अनुज 🥀

करीब रहने की बेहिसाब कोशिशें की, अब थोड़ा दूरियों को आज़माता हूं । ये जो नादान इश्क़ था तुमसे, इसे अकेले ही निभाता हूं। तुम कहती थी ना " भूल जाओ मुझे ", तो आज तुम्हारे लिए तुम्हें ही भूल जाता हूं!! ~ अनुज 🥀

1 Love

टूटे दिल की बात फ़िलहाल ना ही करें तो अच्छा है। अल्फाजों को बदनाम फ़िलहाल ना ही करें तो अच्छा है। रूठे ख्वाबों की बात फ़िलहाल ना ही करें तो अच्छा है। झूठे वादों की बात फ़िलहाल ना ही करें तो अच्छा है। इन सारी रंजिशो की बात फ़िलहाल ना ही करें तो अच्छा है। और कुछ यूं सज़ा दी है इस इश्क़ ने, की उनके बारे में बात फ़िलहाल ना ही करें तो अच्छा है! ~ अनुज 🥀

 टूटे दिल की बात फ़िलहाल ना ही करें तो अच्छा है।
अल्फाजों को बदनाम फ़िलहाल ना ही करें तो अच्छा है।
 रूठे ख्वाबों की बात फ़िलहाल ना ही करें तो अच्छा है।
झूठे वादों की बात फ़िलहाल ना ही करें तो अच्छा है।
इन सारी रंजिशो की बात फ़िलहाल ना ही करें तो अच्छा है।
और कुछ यूं सज़ा दी है इस इश्क़ ने,
की उनके बारे में बात फ़िलहाल ना ही करें तो अच्छा है!

~ अनुज 🥀

टूटे दिल की बात फ़िलहाल ना ही करें तो अच्छा है। अल्फाजों को बदनाम फ़िलहाल ना ही करें तो अच्छा है। रूठे ख्वाबों की बात फ़िलहाल ना ही करें तो अच्छा है। झूठे वादों की बात फ़िलहाल ना ही करें तो अच्छा है। इन सारी रंजिशो की बात फ़िलहाल ना ही करें तो अच्छा है। और कुछ यूं सज़ा दी है इस इश्क़ ने, की उनके बारे में बात फ़िलहाल ना ही करें तो अच्छा है! ~ अनुज 🥀

1 Love

Trending Topic