Gorii Thakur

Gorii Thakur

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

लोग कहते है शिकायत नही तुझे उससे ? मैंने कहा क्या शिकायत करू उससे जिसने ज़िन्दगी की सबसे खूबसूरत ख़ुशी का एहसास कराया है मुझे। माना दूर है वो हमसे , हमने भी तो कभी तरसाया था अपनी एक नजर के लिए उन्हें।

#PranabMukherjee  लोग कहते है शिकायत नही तुझे उससे ?
मैंने कहा क्या शिकायत करू उससे 
जिसने ज़िन्दगी की  सबसे खूबसूरत ख़ुशी का एहसास कराया है मुझे।
माना दूर है वो हमसे , हमने भी तो कभी  तरसाया था अपनी एक नजर के लिए उन्हें।

वो पल जिसका इंतज़ार था मुझे बरसों से वो पल आया भी तो बस कुछ पल के लिए। क्या पल था वो भी जिसे जी भर के जी भी ना सके ज़िन्दगी के लिए #वक़्त

#वक़्त #peace  वो पल जिसका इंतज़ार था मुझे बरसों से
वो पल आया भी तो बस कुछ पल के लिए।
क्या पल था वो भी जिसे जी भर के जी भी ना सके ज़िन्दगी के लिए


                      #वक़्त

#peace

13 Love

#mohaabat

#LightsInHand #mohaabat  #mohaabat

जिंदा हूं अभी तो सारी गलतियां और बुराइयां बता दो मेरी मुझे। मरने के बाद तो केवल अच्छाइयां ही याद रह जाएंगी। फिर कहा किसे को मेरी बुराइयां याद आएंगी।

 जिंदा हूं अभी तो सारी गलतियां और बुराइयां बता दो मेरी मुझे।
मरने के बाद तो केवल अच्छाइयां ही याद रह जाएंगी।
फिर कहा किसे को मेरी बुराइयां  याद आएंगी।

#Life_experience

10 Love

इजाज़त हो या ना हो हम मोहब्बत तुमसे ही करेंगे। तुम आओ या ना आओ इंतजार तुम्हरा ही करेंगे।

#alone  इजाज़त हो या ना हो हम मोहब्बत तुमसे ही करेंगे।
तुम आओ या ना आओ इंतजार तुम्हरा ही करेंगे।

#alone

19 Love

खामोशियाँ बोल देती है उनकी जिनकी बातें नही होती । प्यार वो भी करते है जिनकी मुलाकातें नही होती।

#Light  खामोशियाँ बोल देती है उनकी जिनकी बातें नही होती ।
प्यार वो भी करते है जिनकी मुलाकातें नही होती।

#Light

10 Love

Trending Topic