Anand Kushwaha

Anand Kushwaha

पास मत आना , दूर ना जा पाओगे।

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#JagjitSingh

#JagjitSingh

67 View

#admiration

मुकाम #admiration

86 View

#BoloAazadi

#BoloAazadi

48 View

#Motivational  जिन्होंने एक कतरा भी दिया है साथ हमारा 
वादा रहा वक्त आने पर उन्हें 
दरिया लौटाएंगे हम ! 

The Geography Center

©Anand Kushwaha

वक्त

27 View

#परिंदा #suspense  part 7 

लेकिन परिंदा कहता है 
तुमने मुझे जो प्रेम दिया उसका कोई मोल नहीं

मैं शुक्रगुजार हूं

लेकिन मुझसे किसी ने कुछ कहा था वो सुनो

उसने कहा था मैं तुम्हें छोड़कर नहीं जाऊँगी  ,  खैर छोड़ो कोई बात नहीं

उसने कहा था तुम्हें कभी अकेले नहीं छोड़ूँगी  ,  खैर छोड़ो कोई बात नहीं

उसने कहा था मैं सिर्फ तुम्हारी हूँ  ,  खैर छोड़ो कोई बात नहीं

उसने कहा था अब ओर आँसू नहीं  ,  खैर छोड़ो कोई बात नहीं

उसने कहा था मोहब्बत है तुमसे निभाना  ,  खैर छोड़ो कोई बात नहीं

उसने कहा था बस तुम और तुम , सिर्फ तुम और मैं ये पूछना भूल गया कि इतने तुम क्यों

खैर उसने सिर्फ कहा था  ,  फिर किसी ओर से भी कह रहा होगा

कहने में क्या जाता है , कौन सा निभाना है  ,  खैर छोड़ो कोई बात नहीं .. 🥺😔

शख्स को आभास होता है कि कहा तो परिंदे से उसने भी यही था 

शक्श अभी सोच हिब्रू होता है तब तक परिंदा कहता है

कि मत सोचो कुछ भी अब मेरे चलने का समय हो गया

©Anand Kushwaha

हम हार कर बैठ जाएं ये मंजूर नहीं ये दुनिया वाले उस मिट्टी से अनजान हैं जिस मिट्टी ने मुझे बनाया है। आजमाने दो लोग कितना आजमाएंगे हम अपनी कोशिशों की तादाद बढ़ाएंगे बहुत जल्द सबको उनकी औकात बताएंगे।। ©Anand Kushwaha

#Motivational  हम हार कर बैठ जाएं ये मंजूर नहीं

ये दुनिया वाले  उस मिट्टी से अनजान हैं

जिस मिट्टी ने मुझे बनाया है।

आजमाने दो लोग कितना आजमाएंगे 

हम अपनी कोशिशों की तादाद बढ़ाएंगे 

बहुत जल्द सबको उनकी औकात बताएंगे।।

©Anand Kushwaha

हार

0 Love

Trending Topic