Zuri's Diary✍️📒❣️

Zuri's Diary✍️📒❣️

tumhare jaisi hi hun, par hun tumse bohot alag 💁...!!

  • Latest
  • Popular
  • Video

अभी टूटा नहीं है ख़्वाब मेरा अभी मुझमें जान बाकी है हौसलों के दम तोड़ने से पहले आखिरी उड़ान बाकी है मेरे हिस्से की चुनौतियों को मैं स्वीकार लूं और चल पड़ूं रास्ता लंबा सही मगर मुकाम अभी बाकी है खुद पर विश्वास है मुझे एक दिन जीत निश्चित है बस अब मेरे प्रयासों की पहचान बाकी है ।। ©Zuri's Diary✍️📒❣️

#ज़िन्दगी #hausla  अभी टूटा नहीं है ख़्वाब मेरा
अभी मुझमें जान बाकी है
हौसलों के दम तोड़ने से पहले
आखिरी उड़ान बाकी है
मेरे हिस्से की चुनौतियों को
मैं स्वीकार लूं और चल पड़ूं
रास्ता लंबा सही मगर मुकाम अभी बाकी है
खुद पर विश्वास है मुझे
एक दिन जीत निश्चित है
बस अब मेरे प्रयासों  की पहचान बाकी है ।।

©Zuri's Diary✍️📒❣️

#hausla

10 Love

क्या फ़र्क पड़ता है? तुम सोचो न सोचो, क्या फ़र्क पड़ता है? हकीकत न बदली है, ना बदलेगी कभी, तुम आज हो, कल नहीं, क्या फ़र्क पड़ता है ! ©Zuri's Diary✍️📒❣️

#Life_experience #zuri_writes  क्या फ़र्क पड़ता है? 
तुम सोचो न सोचो,
क्या फ़र्क पड़ता है? 
हकीकत न बदली है, ना बदलेगी कभी, 
तुम आज हो, कल नहीं,
क्या फ़र्क पड़ता है !

©Zuri's Diary✍️📒❣️

कड़ कड़ में बसा एक नाम है वो, कर ॐ का जयकारा, भगवान है वो 🙏

#ॐ_नमः_शिवाय् #विचार #Shiva  कड़ कड़ में बसा एक नाम है वो,
कर ॐ का जयकारा, 
भगवान है वो 🙏

कोई तो आस पास रहता है.. जैसे दिल में छुपके.. कोई ख़ास रहता है.. दूरियां बदल जाती हैं नज़दीकियों में.. तुम मेरे हो..सिर्फ मेरे हो जबसे ऐसा एहसास रहता है।

#कहानी #dilbechara  कोई तो आस पास रहता है..
जैसे दिल में छुपके..
कोई ख़ास रहता है..
दूरियां बदल जाती हैं नज़दीकियों में..
तुम मेरे हो..सिर्फ मेरे हो
जबसे ऐसा एहसास रहता है।

#dilbechara

12 Love

वो जो इश्क़ मुझसे सीखा था , अब किससे करते हो ? क्या आज भी किसी की आंखों में देखते हो, और चंद कागज़ के टुकड़ों पर मरते हो??

#अनुभव #ishq  वो जो इश्क़ मुझसे सीखा था ,
अब किससे करते हो ? 
क्या आज भी किसी की आंखों में देखते हो,
और चंद कागज़ के टुकड़ों पर मरते हो??

#ishq

11 Love

ek tum ho ek main hoon bas hum hain aur koi nahin... tum chup ho mai chup hoon khamoshi sunne wala ...koi nahin..

#nojoto_love_hurts #Hum_Tum #Talk  ek tum ho
ek main hoon
bas hum hain
aur koi nahin...
tum chup ho
mai chup hoon
khamoshi sunne wala
...koi nahin..
Trending Topic