Sheelalipi Nayak

Sheelalipi Nayak Lives in Bhubaneswar, Odisha, India

A muser, a lover, a sapiosexual soul

  • Latest
  • Popular
  • Video
#main_tujhe_phir_milungi #कविता #AmritaPritam #hindi_poetry #lovepoetry #voice
#कविता #AmritaPritam #hindi_poetry #lovepoetry #LOVEGUITAR #EkMulaqat  मैं चुप शान्त और अडोल खड़ी थी
सिर्फ पास बहते समुन्द्र में तूफान था……फिर समुन्द्र को खुदा जाने
क्या ख्याल आया
उसने तूफान की एक पोटली सी बांधी
मेरे हाथों में थमाई
और हंस कर कुछ दूर हो गया
हैरान थी….
पर उसका चमत्कार ले लिया
पता था कि इस प्रकार की घटना
कभी सदियों में होती है…..
लाखों ख्याल आये
माथे में झिलमिलाये
पर खड़ी रह गयी कि उसको उठा कर
अब अपने शहर में कैसे जाऊंगी?
मेरे शहर की हर गली संकरी
मेरे शहर की हर छत नीची
मेरे शहर की हर दीवार चुगली
सोचा कि अगर तू कहीं मिले
तो समुन्द्र की तरह
इसे छाती पर रख कर
हम दो किनारों की तरह हंस सकते थे
और नीची छतों
और संकरी गलियों
के शहर में बस सकते थे….
पर सारी दोपहर तुझे ढूंढते बीती
और अपनी आग का मैंने
आप ही घूंट पिया
मैं अकेला किनारा
किनारे को गिरा दिया
और जब दिन ढलने को था
समुन्द्र का तूफान
समुन्द्र को लौटा दिया….
अब रात घिरने लगी तो तूं मिला है
तूं भी उदास, चुप, शान्त और अडोल
मैं भी उदास, चुप, शान्त और अडोल
सिर्फ- दूर बहते समुन्द्र में तूफान है…..

सिर्फ ख्वाब होते तो क्या बात होती, मगर तुम तो ख्वाहिश बन बैठे, वह भी बेइंतेहा ख्वाहिश, जो सदियों तक, साँसें थमने बाद भी, मेरी बंद आंखों में एक आंसू बन रह जाएगा। मेरी मुठ्ठी में बंद लकीरों की अधूरी उजड़ी किस्मत बन रह जाएगा। मेरे सूखे होठों पे ठहरा हुआ, कोई आखरी नग्मा सा रह जाएगा। मेरी सीने में छुपे इस दिल की, बस आखरी धड़कन बन के रह जाएगा। ख़्वाब बनता तो हक़ीक़त की परवाह न होती, मगर वो सख्श ख्वाहिश बन मेरी हलक में , चुभते कांटे की तरह रह जाएगा। ©Sheelalipi Nayak

#कविता #poetryunplugged #poemkiduniya #Hindi  सिर्फ ख्वाब होते तो क्या बात होती,
मगर तुम तो ख्वाहिश बन बैठे, 
वह भी बेइंतेहा ख्वाहिश,
जो सदियों तक, साँसें थमने बाद भी,
मेरी बंद आंखों में एक आंसू बन रह जाएगा।
मेरी मुठ्ठी में बंद लकीरों की
अधूरी उजड़ी किस्मत बन रह जाएगा।
मेरे सूखे होठों पे ठहरा हुआ,
कोई आखरी नग्मा सा रह जाएगा।
मेरी सीने में छुपे इस दिल की,
बस आखरी धड़कन बन के रह जाएगा।
ख़्वाब बनता तो हक़ीक़त की परवाह न होती,
मगर वो सख्श ख्वाहिश बन मेरी हलक में ,
चुभते कांटे की तरह रह जाएगा।

©Sheelalipi Nayak
#poetry_voiceofsoul #poemrecitation #poetry_addicts #poemreciting #Corruption #RuskinBond
#poetrycommunity #poetryunplugged #SahirLudhianvi #Kabhi_Kabhi #tereliye #kavita

Expression Depression Depression is feeling like you’ve lost something but having no clue when or where you last had it.  Then one day you realize what you lost is yourself. It's like having the key to open the door right infront of you, yet you stare at the key aimlessly with no idea what you used to do when were free before being locked in your brain. It was easy to unlove yourself, yet so difficult to unlock. Sheelalipi

#Fightagainstdepression #you_are_not_alone #cagedthoughts #expression #depression  Expression Depression  Depression is feeling like you’ve lost something but having no clue when or where you last had it.  Then one day you realize what you lost is yourself.
It's like having the key to open the door right infront of you, yet you stare at the key aimlessly with no idea what you used to do when were free before being locked in your brain. 
It was easy to unlove yourself, yet so difficult to unlock.
Sheelalipi
Trending Topic