Harvinder Ahuja

Harvinder Ahuja Lives in Delhi, Delhi, India

Social Worker Reader n Writer Blogger_logicalsingh.blogspot.com https://www.instagram.com/Harvinder Singh Ahuja

www.logicalsingh.blogspot.com

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White जी करता है कहीं निकल जाऊं, समझ नहीं आता कि निकल कर किधर जाऊं, आप कहेंगे निकलने की उम्र तो है ही अपनी, क्यों ना बिन कहे ही यूं ही क्यों ना निकल जाऊं, सच में अगर होता यह इतना आसान, तो मैं दर ब दर सब क्यों नज़र आऊ। ©Harvinder Ahuja

#विचार #मै  White जी करता है कहीं निकल जाऊं,
समझ नहीं आता कि निकल कर किधर जाऊं,
आप कहेंगे निकलने की उम्र तो है ही अपनी,
क्यों ना बिन कहे ही यूं ही क्यों ना निकल जाऊं,
सच में अगर होता यह इतना आसान,
तो मैं दर ब दर सब क्यों नज़र आऊ।

©Harvinder Ahuja

#मै और मेरी तनहाई

13 Love

White चलो मतदान करो किसी पर नहीं, खुद पर ही एहसान करो, देश की दुर्दशा अगर नज़र नहीं आती, अपनी आने वाली नस्लों का ध्यान करो, भीख में मिलने वाले अनाज पर पलने वालो, अपनी औलादों को तो ना शर्मसार करो, एक वोट भी ला सकती है परिवर्तन, उस परिवर्तन के लिए छोटा सा काम करो। ©Harvinder Ahuja

#विचार #election_2024  White चलो मतदान करो
किसी पर नहीं, 
खुद पर ही एहसान करो,
देश की दुर्दशा अगर नज़र नहीं आती,
अपनी आने वाली नस्लों का ध्यान करो,
भीख में मिलने वाले अनाज पर पलने वालो,
अपनी औलादों को तो ना शर्मसार करो,
एक वोट भी ला सकती है परिवर्तन,
उस परिवर्तन के लिए छोटा सा काम करो।

©Harvinder Ahuja

White मौत आती नहीं , आती तो है मगर ख़ामोश रहती, वो हाथों से क्यों छूट जाता है, जो कभी मिला ही नहीं, जब जिंदगी से कुछ गिला ही नहीं, फिर हर खुशी क्यों उदास रहती है, किस से पूछू मैं अपनी सब उलझनें, कोई हमसफ़र साथ अपने है भी तो नहीं। ©Harvinder Ahuja

#विचार  White मौत आती नहीं ,
आती तो है मगर ख़ामोश रहती,
वो हाथों से क्यों छूट जाता है,
जो कभी मिला ही नहीं,
जब जिंदगी से कुछ गिला ही नहीं,
फिर हर खुशी क्यों उदास रहती है,
किस से पूछू मैं अपनी सब उलझनें,
कोई हमसफ़र साथ अपने है भी तो नहीं।

©Harvinder Ahuja

# क्या यह भी कोई ज़िन्दगी है

17 Love

मुझे विश्वास है मैं सुन्दर हूं,पर फिर भी, नहा धो कर चेहरे पर पाउडर क्रीम लगाकर, अच्छे पार्लर में जाकर, और वहां पर खुद को मंजवाकर, तन को अच्छे सूट में लिपटाकर, और किसी महफ़िल में जाकर, उनकी नज़रो में संशा देखी, फिर खुद से पूछा क्या मैं सुन्दर हूं। ©Harvinder Ahuja

#ज़िन्दगी #क्या  मुझे विश्वास है मैं सुन्दर हूं,पर फिर भी,
नहा धो कर चेहरे पर पाउडर क्रीम लगाकर,
अच्छे पार्लर में जाकर,
और वहां पर खुद को मंजवाकर,
तन को अच्छे सूट में लिपटाकर,
और किसी महफ़िल में जाकर,
उनकी नज़रो में संशा देखी,
फिर खुद से पूछा क्या मैं सुन्दर हूं।

©Harvinder Ahuja

#क्या मैं सुन्दर हूं

15 Love

अपने घर पर भी दरवाजे लगवा लो, घर से निकले तो पूछे क्यों भटकते रहते हो, घर के अंदर जो नहीं मिली है खुशी, औरों के यहां क्योंकर मिल जाएगी, औरों के यहां प्यास बुझाने से बेहतर, अपने घर में ही कोई सागर बना डालो, ©Harvinder Ahuja

#ज़िन्दगी #अधुरी  अपने घर पर भी दरवाजे लगवा लो,
घर से निकले तो पूछे क्यों भटकते रहते हो,
घर के अंदर जो नहीं मिली है खुशी,
औरों के यहां क्योंकर मिल जाएगी,
औरों के यहां प्यास बुझाने से बेहतर,
अपने घर में ही कोई सागर बना डालो,

©Harvinder Ahuja

#अधुरी प्यास

16 Love

हम भावनाओं को बहुत दूर छोड़ आए हैं, जो रिश्ते थे ही नहीं उन्हें तोड़ आएं हैं, अब वो दर्द होता ही नहीं, जिसे दर्द का रिश्ता कहते हैं, जो रिसता था, था कभी मगर रिश्ता नहीं, उन बहते हुए घावों की, की कभी मल्हम नहीं, उन घावों को नासूर बनने छोड़ आए हैं। ©Harvinder Ahuja

#ज़िन्दगी #भावनाओं  हम भावनाओं को बहुत दूर छोड़ आए हैं,
जो रिश्ते थे ही नहीं उन्हें तोड़ आएं हैं,
अब वो दर्द होता ही नहीं,
जिसे दर्द का रिश्ता कहते हैं,
जो रिसता था, 
था कभी मगर रिश्ता नहीं,
उन बहते हुए घावों की,
की कभी मल्हम नहीं,
उन घावों को नासूर बनने छोड़ आए हैं।

©Harvinder Ahuja

#भावनाओं से दूर

20 Love

Trending Topic