Tejveer charan

Tejveer charan

writer , Author , thought maker insta- tejveer_charan_official अपने ही विचारो से खुद को सीमित कर चुका हूं ।

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

जिन हाथों में तेरे हाथ होते थे अंत मे .. कलम उन हाथों की अजीज़ बन गई..। ©Tejveer charan

#nojotowriters #Hopeless #Feeling #shayri  जिन हाथों में तेरे हाथ होते थे 
अंत मे ..
कलम उन हाथों की अजीज़ बन गई..।

©Tejveer charan

(अब्तर) हमें... तेरी हर गुस्ताख़ी का अंदाजा था आने वाले काले आक़िबत का अंदाजा था .. हमारे दिल को तस्सली थी की तुम्हारा अत्फ़, अदम में तब्दील न होगा हमारे लिए ... भावुक अब्सार लिए आयी थी तुम पहली दफा वजह का पता नही ,अंजाम में किया तूने ही जफ़ा मुझे बे नज़ीर बनाया ,तूने अपनी जिंदगी का तेरा जूठा इश्क़ तेरे लबों से बतिया रहा था हमे मालूम था ,फिर भी तेरा ख्याल आ रहा था बातें हमसे करना ,तेरे नजर की हवा कहि ओर रुख़ करती लगी थी हमे ... उस हवा की दिशा ज्ञात थी ,कर भी कुछ नही पाते... हवा तो अपनी आज़ादी के लिए मशहूर है आखिर मैने उस पर्दे को उठा दिया जो वो रखती थी हमारे फ़िक्र में जाना तेरा कष्टदयी था. मेरा किरदार अब्तर हो गया था .. जिन हाथों में तेरे हाथ होते थे अंत में कलम उन हाथो की अजीज बन गई स्वाभाविकता से कलम की स्याही ख़त्म हो जाती है लेकिन मेरी कलम ने मुझे तेरे जैसा दग़ा नही दिया कलम में स्याही तो में पुनः भर दूंगा किन्तु ... तुम अपनी गुस्ताख़ी का ख़ामियाज़ा भर पाओगी? ©Tejveer charan

#nojotopoem #alonesoul #writer #author #Shayar  (अब्तर)
हमें...
तेरी हर गुस्ताख़ी का अंदाजा था 
आने वाले काले आक़िबत का अंदाजा था ..
हमारे दिल को तस्सली थी की तुम्हारा अत्फ़, अदम में तब्दील न होगा हमारे लिए ...

भावुक अब्सार लिए आयी थी  तुम पहली दफा 
वजह का पता नही ,अंजाम में किया तूने ही जफ़ा
मुझे बे नज़ीर बनाया ,तूने अपनी जिंदगी का 

तेरा जूठा इश्क़ तेरे लबों से बतिया रहा था 
हमे मालूम था ,फिर भी तेरा ख्याल आ रहा था 

बातें हमसे करना ,तेरे नजर की हवा कहि ओर रुख़ करती लगी थी हमे ...
उस हवा की दिशा ज्ञात थी ,कर भी कुछ नही पाते...
हवा तो अपनी आज़ादी के लिए मशहूर है

आखिर  मैने उस पर्दे को उठा दिया जो वो रखती थी हमारे फ़िक्र में 
जाना तेरा कष्टदयी था.
 मेरा किरदार अब्तर हो गया था ..

जिन हाथों में तेरे हाथ होते थे 
अंत में कलम उन हाथो की अजीज बन गई 
स्वाभाविकता से कलम की स्याही ख़त्म हो जाती है 
लेकिन मेरी कलम ने मुझे तेरे जैसा दग़ा नही दिया 

कलम में स्याही तो में पुनः भर दूंगा 
किन्तु ...
तुम अपनी गुस्ताख़ी का ख़ामियाज़ा भर पाओगी?

©Tejveer charan

तू कह के गई थी आउंगी जरूर हम इंतजार .... उन शाखाओं की तरह कर रहे थे जो मुरझाए पतियों को देख उदास हो सावन का इंतजार करते है आई तो नही खबर तुम्हारी ... हालत हमारी रेशम को बुनने वाले जीव के जैसी हो गई थी जो रेशम को बुनते रेशम में ही प्राण त्याग देते है .. ©Tejveer charan

#WatchingSunset #nojotowriters #nojotohindi #nojotopoem  तू कह के गई थी आउंगी जरूर 
हम इंतजार ....
उन शाखाओं की तरह कर रहे थे जो मुरझाए पतियों को देख उदास हो सावन का इंतजार करते है 

आई तो नही खबर तुम्हारी ...

हालत हमारी रेशम को बुनने वाले जीव के जैसी हो गई थी जो 
रेशम को बुनते रेशम में ही प्राण त्याग देते है ..

©Tejveer charan

आए तो नही तुम ... #Nojoto #nojotowriters #nojotopoem #nojotohindi #WatchingSunset

14 Love

#nojotowriters #nojotopoem #Feeling #shayri

कहना था कुछ लबों पे रह गया.. #Nojoto #nojotowriters #nojotopoem #poem #shayri #Feeling #story @vks Siyag @Satyaprem Upadhyay Abhinav jain👑 @mere_aalfaj Sudha Tripathi

45 View

(कहना था कुछ लबों पे रह गया ) परिस्तिथियों का काला रंग ओस के भाँती हम पे छा गया था.. जब तक हम कुछ अल्फ़ाज़ कहते है सर्दिया भी गई ओर कोहरा भी लुप्त हो गया कहना गलत होगा तुम चली गई बिन सुने हमे तो ठेस अपनी उमीदों से मिली है तेरी हर नाराजगी को, नादानी समझता था तेरे समुख आते , नैनों में मसरूफ़ हो जाता था तेरी हर मुस्कराहट को खैरियत समझता था कहना था कुछ लबों पे रह गया .. तुम अभी भी मेरे ह्रदय में हो मेरा होना , यह साबित करता है दिल चाहता था..... तेरी हर यादों का किस्सा बनना तेरे अल्फाज़ो का स्वर बनना बस कहना था कुछ लबों पे रह गया .. मेरी हर कोशिसे नाकाम रही जताने में शायद हम में कमी थी हिचकिचाह, हुई बताने में मेरे ख़यालो में ,मेरे अरमानो में ,मेरे ज़ज्बातों में तुम जब तुम सब सहेजकर चली गई तब भी मेरी सोच में ,मेरी हर नज़्म में हो तुम कहना था कुछ लबों पे रह गया कहना था कुछ लबों पे रह गया.. ©Tejveer charan

#nojotowriters #NojotoWriter #alonesoul #Feeling #shayri  (कहना था कुछ लबों पे रह गया )

परिस्तिथियों का काला रंग ओस के भाँती 
हम पे छा गया था..
जब तक हम कुछ अल्फ़ाज़ कहते है सर्दिया भी गई 
ओर कोहरा भी लुप्त हो गया 
कहना गलत होगा तुम चली गई बिन सुने 
हमे तो ठेस अपनी उमीदों से मिली है 

तेरी हर नाराजगी को, नादानी समझता था
तेरे समुख आते , नैनों में मसरूफ़ हो जाता था
तेरी हर मुस्कराहट को खैरियत समझता था 
कहना था कुछ लबों पे रह गया .. 

तुम अभी भी मेरे ह्रदय में हो 
मेरा होना , यह साबित करता है 

दिल चाहता था.....
तेरी हर यादों का किस्सा बनना 
तेरे अल्फाज़ो का स्वर बनना  
बस कहना था कुछ लबों पे रह गया ..

मेरी हर कोशिसे नाकाम रही जताने में 
शायद हम में कमी थी हिचकिचाह, हुई  बताने में 
मेरे ख़यालो में ,मेरे अरमानो में ,मेरे ज़ज्बातों में तुम
जब तुम सब सहेजकर चली गई 
तब भी मेरी सोच में ,मेरी हर नज़्म में हो तुम
कहना था कुछ लबों पे रह गया 
कहना था कुछ लबों पे रह गया..

©Tejveer charan

कहना था कुछ लबों पे रह गया ... #nojoto #nojotowriters #NojotoWriter #Poet #poem #shayri #writer #Feeling #alonesoul

13 Love

मेरे ख़्याल अजातशत्रु है इन्हें कही व्यक्त होने में भय नही लगता बिना संकोच के में मेरे ख्यालों को कलम से पिरोकर सुनहरे पन्नो पे जोड़ता हु .. जैसे धागे को सुई से पिरोकर वस्र से जोड़ा जाता है .. वस्त्र की सूरत बदल जाती है उसी प्रकार.. उन ज़ज्बातों का पन्नो पे आना अलग ही खूबसूरती बयां करता है .. ©Tejveer charan

 मेरे ख़्याल अजातशत्रु है 
इन्हें कही व्यक्त होने में भय नही लगता 
बिना संकोच के 
में मेरे ख्यालों को कलम से पिरोकर 
सुनहरे पन्नो पे जोड़ता हु ..
जैसे धागे को सुई से पिरोकर वस्र से जोड़ा जाता है ..
वस्त्र की  सूरत बदल जाती है 
उसी प्रकार..
उन ज़ज्बातों का पन्नो पे आना अलग ही खूबसूरती बयां करता है ..

©Tejveer charan

#Nojoto #nojotowriters #Shayar #Shayari #poem #status #walkingalone

13 Love

Trending Topic