unspoken_mysteries

unspoken_mysteries

Be limitless, but don't forget your limits ❤️ Instagram--unspoken_mystries

  • Latest
  • Popular
  • Video

सोने से पहले जिसकी याद आती है, उसी की याद में सवेरा होता है। और वो रोज कहती, ना जहाँ में कोई तेरा, ना मेरा होता है। ©unspoken_mystries

#Nowords  सोने से पहले जिसकी याद आती है,
उसी की याद में सवेरा होता है।
और वो रोज कहती,
ना जहाँ में कोई तेरा, ना मेरा होता है।

©unspoken_mystries

#Nowords

9 Love

आत्मा मेरी भी रोई है, मंजर मैंने भी खोयी है, हाँ यह अंत तो नहीं, पर अंत ही सही, जितनी रात मुझमें वो सोयी है, उतनी ही आज रूह रोई है, उतनी ही आज रूह रोई है, उतनी ही आज.................... ©unspoken_mystries

#alonesoul  आत्मा मेरी भी रोई है, 
मंजर मैंने भी खोयी है, 
हाँ यह अंत तो नहीं, 
पर अंत ही सही, 
जितनी रात मुझमें वो सोयी है, 
उतनी ही आज रूह रोई है, 
उतनी ही आज रूह रोई है, 
उतनी ही आज....................

©unspoken_mystries

#alonesoul

8 Love

चाहने वाली चीजें मैंने ऐसे भी काफ़ी खोयी है , और जितना चाहा, बाद में रूह उतनी रोई है। कुछ ग़लत हालात हैं, कुछ अपनी भी गलती है, पर वर्तमान, भविष्य के आगे कहाँ भूत की चलती है। ©unspoken_mystries

#alonesoul  चाहने वाली चीजें मैंने ऐसे भी काफ़ी खोयी है ,
और जितना चाहा, बाद में रूह उतनी रोई है।
कुछ ग़लत हालात हैं, कुछ अपनी भी गलती है,
पर वर्तमान, भविष्य के आगे कहाँ भूत की चलती है।

©unspoken_mystries

#alonesoul

10 Love

पहचान जिससे होना था, जिसके सपनों में सोना था, आज वक्त वही है, पर यह वक्त अपना नहीं है। ©unspoken_mystries

#alonesoul  पहचान जिससे होना था,
जिसके सपनों में सोना था,
आज वक्त वही है,
पर यह वक्त अपना नहीं है।

©unspoken_mystries

#alonesoul

11 Love

हम सालों उसे चाहते रह गए, रातों रात उसकी याद में जागे रह गए, पर दूर आज़ वो मंजर है, आँखें नम और दिल बंजर है। ©unspoken_mystries

#alonesoul  हम सालों उसे चाहते रह गए,
रातों रात उसकी याद में जागे रह गए, 
पर दूर आज़ वो मंजर है,
आँखें नम और दिल बंजर है।

©unspoken_mystries

#alonesoul

10 Love

हम सालों उसे चाहते रह गए, रातों रात उसकी याद में जागे रह गए, पर दूर आज़ वो मंजर है, आँखें नम और दिल बंजर है। पहचान जिससे होना था, जिसके सपनों में सोना था, आज वक्त वही है, पर यह वक्त अपना नहीं है। चाहने वाली चीजें मैंने ऐसे भी काफ़ी खोयी है , और जितना चाहा, बाद में रूह उतनी रोई है। कुछ ग़लत हालात हैं, कुछ अपनी भी गलती है, पर वर्तमान, भविष्य के आगे कहाँ भूत की चलती है। आत्मा मेरी भी रोई है, मंजर मैंने भी खोयी है, हाँ यह अंत तो नहीं, पर अंत ही सही, जितनी रात मुझमें वो सोयी है, उतनी ही आज रूह रोई है, उतनी ही आज रूह रोई है, उतनी ही आज.................... ©unspoken_mystries

#alonesoul  हम सालों उसे चाहते रह गए,
रातों रात उसकी याद में जागे रह गए, 
पर दूर आज़ वो मंजर है,
आँखें नम और दिल बंजर है।

पहचान जिससे होना था,
जिसके सपनों में सोना था,
आज वक्त वही है,
पर यह वक्त अपना नहीं है। 

चाहने वाली चीजें मैंने ऐसे भी काफ़ी खोयी है ,
और जितना चाहा, बाद में रूह उतनी रोई है।
कुछ ग़लत हालात हैं, कुछ अपनी भी गलती है,
पर वर्तमान, भविष्य के आगे कहाँ भूत की चलती है।

आत्मा मेरी भी रोई है, 
मंजर मैंने भी खोयी है, 
हाँ यह अंत तो नहीं, 
पर अंत ही सही, 
जितनी रात मुझमें वो सोयी है, 
उतनी ही आज रूह रोई है, 
उतनी ही आज रूह रोई है, 
उतनी ही आज....................

©unspoken_mystries

#alonesoul

8 Love

Trending Topic