Pankaj

Pankaj

  • Latest
  • Popular
  • Video

White मैंने एक हीरा ख्वाबों में सजा रखा था ऐक नादान ना समझ मिट्टी का समझ बैठा है ©Pankaj

#कविता  White मैंने एक हीरा 
ख्वाबों में सजा रखा था 
ऐक नादान ना समझ 
मिट्टी का समझ बैठा है

©Pankaj

मैंने एक हीरा

15 Love

White बगावत क्या करें सबसे हमें क्या सबको जाना है उसी के जाल में फसते मौत तो एक बहाना है किसी दिल को दुखाए क्यों ये नाते तोड़ जाएंगे किसी दिन बंद हुई आंखें जमाना छोड़ जाएंगे ©Pankaj

#कविता  White बगावत क्या करें सबसे 
हमें क्या सबको जाना है 
उसी के जाल में फसते 
मौत तो एक बहाना है 
 किसी दिल को दुखाए क्यों 
ये नाते तोड़ जाएंगे 
किसी दिन बंद हुई आंखें 
जमाना छोड़ जाएंगे

©Pankaj

बगावत क्या करें सबसे

13 Love

गांव तुम्हारा है तो घर मेरा भी पास में है और जरूरत क्या है तुम्हारे गांव में जाने की ©Pankaj

#शायरी  गांव तुम्हारा है
 तो घर मेरा भी पास में है
और जरूरत क्या है 
तुम्हारे गांव में जाने की

©Pankaj

गांव तुम्हारा

13 Love

तुझे जाना तुझे माना तुझे मैंने खुदा समझा जो देखा झांक कर दिल में तो दमन से जुदा,समझा कहो कब तक यकी करते तुम्हारे प्यार पे अब हम जुल्म खुद किये हम पे मगर खुद की खता समझा ©Pankaj

#कविता  तुझे जाना तुझे माना
तुझे मैंने खुदा समझा
जो देखा झांक कर दिल में
तो दमन से जुदा,समझा
कहो कब तक यकी करते 
तुम्हारे प्यार पे अब हम
जुल्म खुद किये हम पे
मगर खुद की खता समझा

©Pankaj

तुझे जाना

13 Love

Pankaj's Live Show

Pankaj's Live Show

Thursday, 26 October | 12:02 pm

0 Bookings

Expired
#कविता  जुदा मैं था 
जुदाई है
जुदा हर वक्त गएगा
बहाने थे 
बहाने हैं
 बहाना ही बताएगा
कोई परिचय ना दूंगा मैं
जमाना ही बताएगा
 दीवाने थे 
दीवाने हैं
 दीवाना मर ही जाएगा

©Pankaj

जुदा मैं था

27 View

Trending Topic