Mahendra Jain

Mahendra Jain Lives in Etah, Uttar Pradesh, India

हम लड़को के सपने में कभी राजकुमारियां नही आती, जो ज़िंदगी मे आतीं हैं..❤️ हम उन्हें ही राजकुमारी बना लेते हैं। Contact us -- 7500001231

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#चुनाव #election_2024 #election #Modi #bjp  एक अकेले मोदी पर गठबंधन का पहरा है,
एक अकेले शेर को इन भेड़ियों ने घेरा है...
चक्रव्यू में घेरोगे वो अर्जुन बनके तोड़ेगा
उसको जो ललकारोगे वो शेर सा दहाड़ेगा
अयोध्या में मंदिर जोड़ा है मथुरा में भी मन्दिर जोड़ेगा
राह में जितनी मुश्किल आए हर मुश्किल को फोड़ेगा 
सच्चाई की ताकत है विनम्रता का गहना है,
मेरा मोदी अभय रहेगा इस देश का भी यही कहना है
ये अकेला मोदी है कितने मोदी दे जायेगा 
तुम दुम दबाकर भागोगे और रास्ता कम पड़ जायेगा
बैठ सदन में हंसते हो नक्लें सबकी करते हो
आगे नाथ न पीछे पघा किस बात पर इतना उछलते हो
गठबन्धन को ये पता नही उनका नेता कौन है
सजी हुई बारात का असली दूल्हा कोन है,
मोदी का किला अभेद है कई शेर यहां पर बैठे है
यहां हर नेता जांबाज है यहां सबके सर पर ताज है 
राम से उसने नाता जोड़ा राम से उसको लगी है प्रीत...
2019 से भी भव्य होगी 2024 की जीत...✌️🌅🇮🇳
जय श्री राम ✍️🙏

©Mahendra Jain
 White जब मैं अपने संघर्षों से जीत जाऊंगा,
तो निश्चित ही विवाह कर लूंगा.......
क्योंकि मैं नहीं चाहता कि कोई भी लड़की मेरे संघर्षों के बोझ तले
अपने ख्वाबों की बलि चढ़ा दे,😊😊

©Mahendra Jain

White जब मैं अपने संघर्षों से जीत जाऊंगा, तो निश्चित ही विवाह कर लूंगा....... क्योंकि मैं नहीं चाहता कि कोई भी लड़की मेरे संघर्षों के बोझ तले अपने ख्वाबों की बलि चढ़ा दे,😊😊 ©Mahendra Jain

99 View

#love_shayari #लव  White यदि प्रेम लिखू तो क्या लिखूं ?
 
हर कदम कदम का साथ लिखुं, नये जीवन की शुरुआत लिखूं,
लिख दूं की कितने खास हो तुम, वो तड़प वाली रात लिखूं,
वो सहनशीलता का भाव लिखूं, वो ऋतुओ का स्वभाव लिखूं 
किस हद तक दिल है तुमपे फिदा...
तुमसे मेरा प्रथम संवाद लिखूं, घर आने की शुरुआत लिखूं, 
की रुक जाओ तुम कही ये बात लिखूं 
इन आने जाने के बीच बनी यादो की सौगात लिखूं 
एक प्रेम समर्पित भाव लिखूं या हृदय के अपने घाव लिखूं  
घाव भाव के बीच छुपा वो छूट जाने का दांव लिखूं 
वो सावन की बरसात लिखूं या चाँद वाली रात लिखूं,
तुम पर अपना विश्वास लिखूं,अपने मन की हर बात लिखूं
तुम्हारी मेरी पहली वो, नज़रो की तकरार लिखूं 
लिखूं व्यथा मन की मेरे या मेहंदी वाली हाथ लिखूं,
लिखूं तुम्हे या अपने हालात लिखूं,
तुम कह दो तो पूरी कायनात लिखूं...

©Mahendra Jain

#love_shayari

2,097 View

#लव  White मेरी कलम की स्याह की तरलता में 
कही भीग न जाओ तुम 
हाँ, लिख सकता हूँ मैं कुछ 
इस तरह से तुम्हें

पर तुम अंतरिक्ष का वो तारा हो 
जिसे मैं रोज देखता हूं

हां तुम्हारी पलकों में कैद हुआ है 
नभ का अंश,
जहाँ तुम्हारी हँसी के तारे जगमगाते है
अनगिनत....

©Mahendra Jain

#Love

90 View

#लव #Night  White बस एक छोटी सी हाँ कर दो,
हमारे नाम इस तरह सारा जहां कर दो,
वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में है,
उनको जुबान पर लाओ और बयान कर दो।

दिल यह मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जबसे तुम्हें मैंने,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है.

आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते
होठों से हम कुछ कह नहीं सकते,
कैसे बयां करें हम आपको यह दिल ए हाल,
कि तुम ही हो जिसके बगेर हम रह नहीं सकते.

©Mahendra Jain

#Night

135 View

 White कर सकते हो ऐसा प्रेम जिसमें

ना स्वार्थ हो 
ना उम्मीद हो
ना करार हो 
ना बंधन हो
ना शर्त हो
ना अविश्वास हो
ना संदेह हो 
बस एक रिश्ता हो 
भावनाओं का भावनाओं से
एक दुसरे से जुड़े हो 
फिर भी एक दुसरे से मुक्त हो

बोलो क्या कर सकते हो ऐसा प्रेम…?

©Mahendra Jain

#Goodevening #Nozoto #प्रेम #लव #Couple #RadhaKrishna

108 View

Trending Topic