Ashutosh Kumar

Ashutosh Kumar Lives in New Delhi, Delhi, India

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#लव #retro  बंजर की ज़मीं सा दिल था ये,
बन नमी वो बारिश की आई,
ये ख़बर भी मुझ तक ना पहुंची,
कितना वो सुकू संग में लाई,

जो बिखरा सा हर मंजर था,
लगे सीने में कोई खंजर था,
हर जख्म मेरा भरने सा लगा,
मानो बन के वो मरहम आई!

©Ashutosh Kumar

#retro

117 View

#विचार #thepredator #andhera #chehra #sayari #Song   मेरा चेहरा है ऐसा, जैसे खेल खेलता है,
कोई ना जाने, ये क्या क्या झेलता है,
बेवजह की बात पे, हस्ता रहता है ये,
पर तकलीफे अपनी, ये ना कहता है,

जो भी मिलता कहता, मैने काफी कुछ पाया है,
कोई ना समझता, क्या मैंने गवाया है,
जलाए है दिए मैने, रोशनी में बैठ के,
फिर भी खुद को मैने बस, अंधेरे में ही पाया है,

जैसा था मै पहले, अभी भी पहले जैसा हूं,
दुनिया चाहे जैसा मुझको, बन मै जाता वैसा हूं,
किस्मत का खेल जाने, ये कहां ले आया है,
दुनिया से मै रूठा, मुझसे रूठा मेरा साया है,

दुनिया को हंसाने वाला, पंखा देखता है बस,
उड़ना चाहता है पर, रस्सी भी ना लाया है,
जलाए है दिए मैने, रोशनी में बैठ के,
फिर भी खुद को मैने बस, अंधेरे में ही पाया है।

©Ashutosh Kumar

Chehra mera khel khelta hai... #thepredator #chehra #andhera #Pain #Truth #sayari #Song

99 View

#ज़िन्दगी #GingerTea #Reality #jannat #story #Pain  आंखे मेरी बंद थी, जिस्म पे बस लहू था,
दर्द हों रहा था, पर सुकून भी यही था,

भटका था मै जब, लगता तब सब सही था,
पर लगा आज, जन्नत तो हमेशा से यही था,


आंसू नही थे आंखो पे, लबों पे मुस्कान ना थी,
जिस्म पड़ा जमीन पे, जिसमे अब जान ना थी,

रूह भी मेरी सोच रही थी, क्या गलत क्या सही था,
पर लगा आज, जन्नत तो हमेशा से यही था!

©Ashutosh Kumar

जन्नत #GingerTea #jannat #life #story #Reality #Pain #Life

180 View

#ज़िन्दगी #dilwalibatchit #ashutoshdiary #poeticaura872 #BhaagChalo  अर्थ के नाम पे, अनर्थ तू है कर रहा,
प्यार को मारके, खुद है तू भी मर रहा,
पूजता था कल तलक, जिसको हां तू प्यार से,
आज उस प्यार का, नाम खाक कर रहा,

बीते कल हाथो में, गुलाब लेके जाता था,
थामे तेरा हाथ सोच, ख्वाब तू बनाता था,
जाता अब भी तू वहां, पर ना ये वो बात है,
आज क्यूं, हाथ में, तेरे ये तेज़ाब है,

तुझको भी खबर कहा़, क्या से क्या तू कर रहा।
नाम बस प्यार का, खाक तू है कर रहा।

©Ashutosh Kumar

प्यार ख़ाक कर रहा। #dilwalibatchit #poeticaura872 #ashutoshdiary #BhaagChalo

127 View

#dilwalibatchit #poeticaura872 #loveforever #lovequotes #lovequote #Memories  कागज़ गोरा फिर से हुआ़,
जिसपे जिक्र बस तेरा था,
खता करके भी, वो बेगुनाह हुए,
लगा सारा गुनाह बस मेरा था।

©Ashutosh Kumar

औरो के नजरिए से, मैने खुद को बदलना सीख लिया, पर खुद की नज़रों में अब तक, मै खुद को बदल सका नही, ये किस्सा यहां रुका नही, क्यूंकि सब को सच दिखा नही, अब मैं खुद को बचा सकता नही, मै खुद को बदल सका नही। ©Ashutosh Kumar

#शायरी #dilwalibatchit #ashutoshdiary #poeticaura872 #walkalone  औरो के नजरिए से, 
मैने खुद को बदलना सीख लिया,
पर खुद की नज़रों में अब तक, 
मै खुद को बदल सका नही,

ये किस्सा यहां रुका नही,
क्यूंकि सब को सच दिखा नही,
अब मैं खुद को बचा सकता नही,
मै खुद को बदल सका नही।

©Ashutosh Kumar

खुद में बदलाव 💔 #ashutoshdiary #poeticaura872 #dilwalibatchit #walkalone #Change #Nature #lonely

13 Love

Trending Topic