#sadDeepak1992

#sadDeepak1992

Story Teller & poet

  • Latest
  • Popular
  • Video
#कविता  llमाँ तू बड़ी महान हैll

तू है मेरी सृजनकर्ता, तू मेरी भगवान है।
माँ तू बड़ी महान है।
भीड़ भरी इस दुनिया में,तू ही मेरी पहचान है,
माँ तू बड़ी महान है।।

तूने अपनी खून की इक-इक बूंद से मुझको सींचा है,
तेरे निश्छल प्रेम के आगे,प्यार जगत का फीका है।
प्रेम का गहरा सागर है तू,करुणा की तू खान है।
माँ तू बड़ी महान है।।

जब-जब साथ मेरे होती तू, मैं उस पल मुस्काता हूँ,
पास तेरे न होने पे माँ, जाने क्यों घबराता हूँ।।

जिसके ऊपर साया माँ का,वही बड़ा धनवान है।
माँ तू बड़ी महान है।
माँ तू बड़ी महान है।।

नोट-ये कविता आप सभी की माँओं के लिए है।
यदि इस कविता ने ज़रा सा भी आपके दिल को छुआ हो तो
कृपया आप इसे अपना प्रेम-स्नेह ज़रूर दीजियेगा।
और आपको ये कविता कैसी लगी,अपनी कीमती राय नीचे
दिए गए कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखियेगा।
।।धन्यवाद।।

©#sadDeepak1992

माँ तू बड़ी महान है।।

3,374 View

#कविता  ।।मेरे दिल की शायरी।।
(जब दुनिया में आऊँ)

चैन भी तुम हो मेरे दिल का,तुम दिल की राहत हो,
रब से मांगी है जो मैंने,तुम वो ही चाहत हो।।

याद तुम्हें करता हूँ हर पल,ख्वाब तेरा है आंखों में,
खुश्बू  घुल गयी तेरे प्यार की,मेरी इन सांसो  में।।

रहे हमेशा संग तू मेरे,दुआ है मेरी रब से,
मिली हैं खुशियां मुझको सारी,मिली तू मुझको जब से।।

एक जनम नहीं जनम-जनम तक,प्यार तेरा मैं पाऊँ।

साथ मिले मुझको बस तेरा,जब दुनिया में आऊँ।।
साथ मिले मुझको बस तेरा,जब दुनिया में आऊँ।।

©#sadDeepak1992

jab duniya mein aaun💘❤️

12,940 View

#कविता  ।।थोड़ी सी दरारें बाकी हैं।।
क्यों हुआ मैं उसका दीवाना, क्यों प्यार किया मैंने उससे?
 क्यों अपनी इकतरफा चाहत का,इज़हार किया मैंने उससे?

 उस वक़्त ख़बर न थी मुझको,ऐसा भी इक दिन आयेगा, दिल को राहत देने वाला
मेरे दिल को तड़पायेगा।

।उसके ख़ातिर जग छोड़ दिया,और तोड़ दिये रिश्ते सारे,

कुछ और दिखा न तब मुझको,बस वो ही लगते थे प्यारे।
अब प्यार रहा न जीवन में,बस तकरारें अब वाकी हैं।
भर चुके हैं दिल के जख्म सभी,थोड़ी सी दरारें बाकी हैं।

©#sadDeepak1992

थोड़ी सी दरारें बाकी हैं।@saddeepak1992

1,529 View

o priya o priya priya .

4,860 View

#hotshayri1992 #लव  आजा तू मेरी बाहों में,जी भर के तुझको प्यार करूँ!
अपनी चाहत की बारिश से,तुझपे मैं सनम बौछार करूँ।
इन तेरी नशीली आँखों ने,मुझको तो घायल कर डाला।
मदमस्त तेरी इन बातों ने,मुझको तो पागल कर डाला।
देदे तू इज़ाज़त अब मुझको,मैं आज समा जाऊं तुझमे।
तू भी अब छोड़ दे शर्मो-हया, तू भी खो जा बस अब मुझमे।
तेरे प्यार के गहरे सागर में,जी करता है मैं खो जाऊँ।
तेरी जुल्फों की छांव में,मैं खुद को भुलाके सो जाऊँ।
मैं तोहफा दूँ तुझको ऐसा,तुझे याद रहे वो जीवन भर,
अब सोच न ज्यादा तू दिलबर,आशिक पे अपने भरोसा कर।
खाता हूं कसम तेरे सर की,तुझे छोड़ कहीं न जाऊंगा।
करता हूँ प्यार तुझे दिल से,उसे मरते दम तक निभाउंगा।
करता हूँ प्यार तुझे दिल से,उसे मरते दम तक निभाउंगा।


कवि-दीपक शर्मा।

©#sadDeepak1992

#hotshayri1992-meri chaht

1,719 View

#सस्पेंस #deepak1992  तुम फिर आना...
(अध्याय-1,भाग-06)

मिस्टर ब्रिगेंजा को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो जैसे वो किसी ज़रूरी कार्य मे व्यस्त हों।उन्हें ये ज़रा भी एहसास नहीं हुआ कि उनके ऑफिस में मिसेज माथुर और 10 साल के अनन्त के रूप में दो सख्स और भी मौजूद थे।लगभग 5 मिनट तक उनके ऑफिस में किसी शांति का वातावरण बना रहा।मिसेज माथुर ने भी मिस्टर ब्रिगेंजा को उनके काम के बीच मे डिस्टर्ब न करने में ही भलाई समझी।अचानक मिस्टर ब्रिगेंजा का ध्यान मिसेज माथुर की ओर आकर्षित किया स्कूल की बजने वाली उस बेल ने जो इशारा कर रही थी स्कूल के सभी बच्चों को की उनकी प्रेयर का समय शुरू हो चुका है।इस प्रकार अचानक से अपने ऑफिस में मिसेज माथुर को अपने सामने देख खुशी से मुस्कुरा उठे मिस्टर ब्रिगेंजा।
गुड मॉर्निंग मिसेज माथुर!हमारे इस स्कूल में मैं मिस्टर ब्रिगेंजा आपका तहे दिल से स्वागत करता हूं।अरे!आप खड़ी क्यों हैं??
ओ...ओ सॉरी मिसेज माथुर !मैं आपको देख नहीं पाया।दरअसल मैं अपने एक ज़रूरी कार्य मे व्यस्त था।मिस्टर ब्रिगेंजा के इस आदर भरे अनुग्रह का आभार प्रकट करते हुए सामने पड़ी एक लकड़ी की कुर्सी पर जा बैठीं मिसेज माथुर।
तो ये है आपका पोता जिसके बारे में आपने मुझे बताया था?
अनन्त को नीचे से ऊपर तक अजीब निगाह से देखते हुए मिसेज माथुर से पूछा मिस्टर ब्रिगेंजा ने।

"जी हाँ मिस्टर ब्रिगेंजा!यही है मेरा पोता अनन्त।और आज मैं  इसको आपके स्कूल में  इसीलिए लायी हूँ ताकि आज आप इसका एडमिसन अपने स्कूल में ले सकें।"
मिस्टर ब्रिगेंजा की ओर देखते हुए बोलीं मिसेज माथुर।उनके शब्दों में गंभीरता अलग ही झलक रही थी।

(To be continue)

©#sadDeepak1992

#deepak1992(तुम फिर आना-एपिसोड-06

1,745 View

Trending Topic