@Devidkurre

@Devidkurre Lives in Kurud, Chhattisgarh, India

एक इंसान हूं.. और यही बनने की कोशिश चल रही... इससे ज्यादा और कुछ नहीं.!

https://www.facebook.com/devid.kurre.77

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#विचार #Romantic  White जो प्यार कर सकता है 
वही 
प्यार में त्याग भी कर सकता है 
जीवन के अंत तक किसी से प्यार करों 
जीवन के अंत तक तुमको उसकी उर्जा मिलती रहेगी।

©@Devidkurre

#Romantic

108 View

#विचार #Road  White एक बार प्यार करों इसलिए कि जान पाओ प्यार क्या है 
एक ऐसा अहसास जो स्वार्थ रहित हो 
जिसमें सिर्फ आनंद हो 
याद हो 
न गिरा दे नजरों से तुमको 
सिर्फ किसी से प्यार करतें रहो 
अगर सच्चा होगा तो 
अंत तक आनंद देगा नहीं तो पीड़ा देगा..।।

©@Devidkurre

#Road

81 View

#विचार #GoldenHour  इतना पढ़ लेने के बाद जीविकोपार्जन का कोई साधन न‌ होना यह बताती हैं कि हम किस समय और कितना ख़तरनाक समय में जी रहे हैं 

छोटा भाई दिहाड़ी कि तरह काम पर जा रहे हैं 
ऐसे समय में जो बड़े भाई से पैसे मांगते 
लेकिन स्थिति ऐसी है की बेरोज़गारी 
सिर पर टेक ग ई हैं 
😔😔

इस दुनिया में 
सबसे ज्यादा घुट घुटकर 
एक बेरोजगार ही जीता है ।।

©@Devidkurre

#GoldenHour

126 View

#विचार #Emotional  Men walking on dark street प्यार एक बार ही हो सकता है
बार - बार तो प्यार कि बातें होती हैं
जिससे करों 
अंत तक करों

©@Devidkurre

#Emotional

81 View

#मानवता #कविता #EveryoneFollow #HUmanity #everyone #filistin  *मर रही है इंसानियत*

अगर तुम्हारे घर के सामने
मरी पड़ी हो इंसानों कि लाशें 
और चीखें निकल‌ रही हो 
हर समय हर‌ वक्त 
तब तुम क्या करोगे..?

अगर तुम्हारे घर पे दागे जा रहे हो
अनगिनत विस्फोटक मिसाइलें
और तबाह कर दिये जाए 
तुम्हारे सपनों का घर 
तब तुम क्या करोगे..?

अगर तुम्हारे लोग तितर - बितर
हो जाए अपने ही लोगों से
दिखाईं न दे एक पिता अपने बच्चे को, 
खो जाए तुम्हारा अनमोल रत्न,
मरी पड़ी हो तुम्हारी बेटी और पत्नी,
दब गए हो कहीं तुम्हारे बहन और भाई 
तब तुम क्या करोगे..?

अगर तुम्हें हर समय डर सताये 
किसी को खोने का ,खुद के मर जाने का,
रहने और सोने का , भुख और प्यास का 
और तुम्हारे लिए रोक दिया जाए 
आशाओं कि हर एक रास्ते को 
तब तुम क्या करोगे...?

अगर तुम सच में एक इंसान हो तो 
सोचोंगे उस मरी हुई लाशों के बारे में 
जो तुम्हारे घर के सामने पड़ी हुई है....!

अगर तुममें बची हुई है इंसानियत तो ! 
पूछोंगे हर एक देश के प्रधानों से ! 
हर एक मरी हुई लाशों के विषय में कि ! 
क्यों मारा गया है उनको ! 
और उनकी गलती क्या थी..?

अगर तुम एक समझदार ,सचेत व्यक्ति हो तो 
तुम लड़ोगे उन सब के खिलाफ जिन्होंने मारी है इंसानियत को
,जिसने रूला दिये हो मानवता को
,जिसने हत्या की हो किड़े - मकौड़े कि तरह इंसानों की ....!

अगर तुम नहीं सोच पाए,नहीं देख पाए 
इन सब को तो तुम एक मृत व्यक्ति हो ! 
जिसमें कुछ नहीं बचा है
यहां तक कि इंसानी चरित्र भी..!

*डेविड*
#filistin #everyone #EveryoneFollow

#humanity #मानवता

©@Devidkurre

#Preying *मर रही है इंसानियत* अगर तुम्हारे घर के सामने मरी पड़ी हो इंसानों कि लाशें और चीखें निकल‌ रही हो हर समय हर‌ वक्त तब तुम क्या करोगे..?

81 View

मैं रह जाऊंगा किसी के साथ जीवन भर मगर मेरे अल्फ़ाज़ आज भी तेरे नाम लेने के बाद ही मुझे सोने देते हैं ©@Devidkurre

#शायरी #GoldenHour  मैं रह जाऊंगा 
किसी के साथ जीवन भर 

मगर मेरे अल्फ़ाज़
आज भी 

 तेरे नाम लेने के बाद ही 
मुझे सोने देते हैं

©@Devidkurre

#GoldenHour

15 Love

Trending Topic