R.k writes

R.k writes

motivational speaker, writer , lyricist

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#mothers_day  White किसी को दौलत मिली किसी को 
शोहरत मिला 
जिसकी किस्मत अच्छी थी उसे मां मिली
कभी कभी मेहनत कर के भी वो नही मिलता
जो किस्मत में नहीं होता है
मगर जब साथ हो मां का तो खुदा आपकी किस्मत भी बदलता  देता है
मां से हर दिन होता है मां का कोइ दिन नहीं होता
सेवा करो अपनी मां की 
तभी  तो मंदिर वाली मां भी खुश होगी 
जय माता दी 
 Happy mothers day

©R.k writes

#mothers_day

90 View

White आज बहुत अरसे बाद वो मुझे याद कर रहा है ऐसा लगता है मानो बेवफा वफ़ा को याद कर रहा है सुन के उसकी बातों को बहुत सुकून मिला मुझे जैसे रेगिस्तान में सावन का पैगाम जा रहा है उसका साथ बारिश की पहली बूद की तरह थी महक भी थी सुकून भी थी मगर वो जादा रूक ना सकी इंतजार रहेगा उसका जब वो मानसून बन के आएगा फिर मैं भी सुखी जमीन के तरहा उसे लिपट जाऊंगा और इस गर्मी में मैं भी मानसून हो जाऊंगा ©R.k writes

#sad_quotes  White आज बहुत अरसे बाद वो मुझे याद कर रहा है
ऐसा लगता है मानो 
बेवफा वफ़ा को याद कर रहा है
सुन के उसकी बातों को बहुत सुकून मिला मुझे
जैसे रेगिस्तान में सावन का पैगाम जा रहा है
उसका साथ बारिश की पहली बूद की तरह थी
महक भी थी सुकून भी थी 
मगर वो जादा रूक ना सकी
इंतजार रहेगा उसका जब वो मानसून बन के आएगा
फिर मैं भी सुखी जमीन के तरहा उसे लिपट जाऊंगा
और इस गर्मी में 
मैं भी मानसून हो जाऊंगा

©R.k writes

#sad_quotes

11 Love

White इंसान का जब दिल टूट जाता है ना तो दिल में रहने वाला इंसान भी आजाद हो जाता है ना बात पहले जैसी होती है ना ही जज़्बात पहले जैसे होते है बस यादें ही रह जाती है बीते यादें। ©R.k writes

#sad_shayari  White इंसान का जब दिल टूट जाता है ना 
तो दिल में रहने वाला इंसान भी आजाद हो जाता है
ना बात पहले जैसी होती है
ना ही जज़्बात पहले जैसे होते है
बस यादें ही रह जाती है
बीते यादें।

©R.k writes

#sad_shayari

14 Love

#love_shayari  White मैं रेह नही पाया तेरे बीन अब तो मुझे खयालों से जूदा करो
स्वार्थी बन जाओ इतना की
मेरे जज़बातो से मुझे विदा करो
मेरे मोहब्बत को अपना लो साथ भले मत दो मेरा
मगर मेरे प्रेम को एक जगह दो
है गून्हा अगर मोहब्बत करना तुझे तो 
मुझे सायर हो जाने की सजा दो
मुझे बस ये सजा दो।

©R.k writes

#love_shayari

225 View

White मैने धरती पे भी सितारे देखे है दिन रात मेहनत करते सितारे वो सितारे जो एक बार नहीं बल्कि कई कई बार टूट चुका हो अपनो के सपने पूरे करने के लिए वो अपने सारे सपने भूल चुका हो कोई बताओं इस जमाने को दौलत कमाना सब कुछ नही होता खुद को बनाना दौलत होता है लेकिन क्या कहूं जब दर्द का साया छाता है जब कुछ समझ नहीं आता है कोइ नहीं देता साथ जब तब अपनी औकात समझ आता है तुम भूल चुके हो वो एक सितारा है बादल उसे छिपा देगा मगर वो चमकेगा और निखरेगा टीम टिमाता तारा ही सितारा नही होता जलता झुलसता सूरज भी एक तारा है जब कोइ साथ ना दे एक तारे का तब वो तारा सूरज बन के सब के होश उड़ता है जब तक वो साथ था सब के तब तक वो तारा था अकेला हुआ तो सितारा हो गया जब उसे भरोसा था ओरो पे तब तक वो टीम टिमाता था जब अकेला हुआ और किया भरोसा खुद पे तब वो दिवाकर , प्रभाकर, भास्कर, और आपका सूरज हो गया # ALONE BUT ENOUGH # ©R.k writes

 White मैने  धरती पे भी सितारे देखे है दिन रात मेहनत करते सितारे
वो सितारे जो एक बार नहीं बल्कि कई कई बार टूट चुका हो
अपनो के सपने पूरे करने के लिए वो अपने सारे सपने भूल चुका हो
कोई बताओं इस जमाने को दौलत कमाना सब कुछ नही होता
खुद को बनाना दौलत होता है
लेकिन क्या कहूं जब दर्द का साया छाता है
जब कुछ समझ नहीं आता है
कोइ नहीं देता साथ जब
तब अपनी औकात समझ आता है
तुम भूल चुके हो वो एक सितारा है बादल उसे छिपा देगा  मगर वो चमकेगा
और निखरेगा टीम टिमाता तारा ही सितारा नही होता
जलता झुलसता सूरज भी एक तारा है
जब कोइ साथ ना दे एक तारे का
तब वो तारा सूरज बन के सब के होश उड़ता है
जब तक वो साथ था सब के 
तब तक वो तारा था
अकेला हुआ तो सितारा हो गया 
जब उसे भरोसा था ओरो पे तब तक वो टीम टिमाता था
जब अकेला हुआ और किया भरोसा खुद पे तब वो
दिवाकर , प्रभाकर, भास्कर, और आपका सूरज हो गया

# ALONE BUT ENOUGH #

©R.k writes

#safar

13 Love

White ये सफ़र मुझे कहा लेजाएगा मुझे नहीं पता मगर मुझे अच्छा इंसान बनाएगा ये पता है सपने भी पूरे होगे अपने भी संग होगे मगर कुछ दिन अज्ञातवास में मुझे रहना होगा । ©R.k writes

#GoodMorning #Quotes  White ये सफ़र मुझे कहा लेजाएगा मुझे नहीं पता
मगर मुझे अच्छा इंसान बनाएगा ये पता है
सपने भी पूरे होगे 
अपने भी संग होगे
मगर कुछ दिन अज्ञातवास में मुझे रहना होगा ।

©R.k writes

#GoodMorning

10 Love

Trending Topic