Amardeep (XYZ)

Amardeep (XYZ)

लिखना मेरा शौक है कृपया मुझे फ़ेसबूक और यहाँ बेहतरीन कविता और शायरी पढ़ने के लिए फॉलो करें 9839845444 पर व्हाट्सअप करे

  • Latest
  • Popular
  • Video

36 View

39 View

#शामेमलंगसीरातेसुरंगसी #प्रयागराज #नैनीब्रिज #शानदारशाम
#प्रयागराज #संगम

तेरी ही गलियों में आवारा शाम है...... #संगम #प्रयागराज

36 View

एक दिया ऐसा भी हो , जो भीतर तलक प्रकाश करे , एक दिया मुर्दा जीवन में , फिर आकर कुछ श्वास भरे | एक दिया सादा हो इतना , जैसे साधु का जीवन , एक दिया इतना सुन्दर हो , जैसे देवों का उपवन | एक दिया जो भेद मिटाए , क्या तेरा क्या मेरा है , एक दिया जो याद दिलाये , हर रात के बाद सवेरा है | एक दिया उनकी खातिर हो , जिनके घर में दिया नहीं , एक दिया उन बेचारों का , जिनको घर ही दिया नहीं | एक दिया सीमा के रक्षक , अपने वीर जवानों का , एक दिया मानवता-रक्षक , चंद बचे इंसानों का | एक दिया विश्वास दे उनको , जिनकी हिम्मत टूट गयी , एक दिया उस राह में भी हो , जो कल पीछे छूट गयी | एक दिया जो अंधकार का , जड़ के साथ विनाश करे , एक दिया ऐसा भी हो , जो भीतर तलक प्रकाश करे || 🙏 दीपदानोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं🙏 ©Amardeep (XYZ)

 एक दिया ऐसा भी हो , जो
           भीतर तलक प्रकाश करे ,
एक दिया मुर्दा जीवन में ,
        फिर आकर कुछ श्वास भरे |
एक दिया सादा हो इतना ,
           जैसे साधु का जीवन ,
एक दिया इतना सुन्दर हो ,
          जैसे देवों का उपवन |
एक दिया जो भेद मिटाए ,
            क्या तेरा क्या मेरा है ,
एक दिया जो याद दिलाये ,
          हर रात के बाद सवेरा है |
एक दिया उनकी खातिर हो ,
           जिनके घर में दिया नहीं ,
एक दिया उन बेचारों का ,
          जिनको घर ही दिया नहीं |
एक दिया सीमा के रक्षक ,
           अपने वीर जवानों का ,
एक दिया मानवता-रक्षक ,
            चंद बचे इंसानों का |
एक दिया विश्वास दे उनको ,
          जिनकी हिम्मत टूट गयी ,
एक दिया उस राह में भी हो ,
            जो कल पीछे छूट गयी |
एक दिया जो अंधकार का ,
           जड़ के साथ विनाश करे ,
एक दिया ऐसा भी हो , जो
         भीतर तलक प्रकाश करे || 

🙏 दीपदानोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं🙏

©Amardeep (XYZ)

एक दिया ऐसा भी हो , जो भीतर तलक प्रकाश करे , एक दिया मुर्दा जीवन में , फिर आकर कुछ श्वास भरे | एक दिया सादा हो इतना , जैसे साधु का जीवन , एक दिया इतना सुन्दर हो , जैसे देवों का उपवन | एक दिया जो भेद मिटाए , क्या तेरा क्या मेरा है , एक दिया जो याद दिलाये , हर रात के बाद सवेरा है | एक दिया उनकी खातिर हो , जिनके घर में दिया नहीं , एक दिया उन बेचारों का , जिनको घर ही दिया नहीं | एक दिया सीमा के रक्षक , अपने वीर जवानों का , एक दिया मानवता-रक्षक , चंद बचे इंसानों का | एक दिया विश्वास दे उनको , जिनकी हिम्मत टूट गयी , एक दिया उस राह में भी हो , जो कल पीछे छूट गयी | एक दिया जो अंधकार का , जड़ के साथ विनाश करे , एक दिया ऐसा भी हो , जो भीतर तलक प्रकाश करे || 🙏 दीपदानोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं🙏 ©Amardeep (XYZ)

7 Love

❤हमदर्दी में लिपटी मुहब्बत❤ हमदर्दी में लिपटी हुई मुहब्बत की कोई उम्र नहीं होती बेदिली से निकली हुई दुआ कुबूल ताउम्र नहीं होती। हो जाती है फ़ना अक्सर मुहब्बत वक्त की ज्यादती से मगर रूहानी मुहब्बत कभी दिल से फ़ना नहीं होती। मिल जाती है दौलत और शोहरत भी नसीब से अपने मगर माँगने से भी दौलत-ए-मुहब्बत नसीब नहीं होती। देनी पड़तीं हैं कुर्बानियां भी कई सुर्ख़रू बनने के लिए फ़कत खुदग़र्ज़ी से कभी इज्ज़त की कमाई नहीं होती। यकीनन होतीं हैं ताकत बहुत भरी हुईं जेबों में मगर भरी हुई जेबों से भी मुहब्बत की खरीदारी नहीं होती। बेशक मिलतीं हैं खुशियां छीनी हुई चीजों से कुछ पल मगर उन खुशियों की भी उम्र बहुत लंबी नहीं होती। माना होतीं है ख्वाहिशें भी मुख्तलिफ ज़िंदगी में हमारी महज़ चाहने से ही ख्वाहिशें कभी मुकम्मल नहीं होती। ❤❤प्रवीणा

#alonesoul #poem  ❤हमदर्दी में लिपटी मुहब्बत❤

हमदर्दी में लिपटी हुई मुहब्बत की कोई उम्र नहीं होती
बेदिली से निकली हुई दुआ कुबूल ताउम्र नहीं होती।

हो जाती है फ़ना अक्सर मुहब्बत वक्त की ज्यादती से
मगर रूहानी मुहब्बत कभी दिल से फ़ना नहीं होती।

मिल जाती है दौलत और शोहरत भी नसीब से अपने
मगर माँगने से भी दौलत-ए-मुहब्बत नसीब नहीं होती।

देनी पड़तीं हैं कुर्बानियां भी कई सुर्ख़रू बनने के लिए
फ़कत खुदग़र्ज़ी से कभी इज्ज़त की कमाई नहीं होती।

यकीनन होतीं हैं ताकत बहुत भरी हुईं जेबों में मगर
भरी हुई जेबों से भी मुहब्बत की खरीदारी नहीं होती।

बेशक मिलतीं हैं खुशियां छीनी हुई चीजों से कुछ पल
मगर उन खुशियों की भी उम्र बहुत लंबी नहीं होती।

माना होतीं है ख्वाहिशें भी मुख्तलिफ ज़िंदगी में हमारी
महज़ चाहने से ही ख्वाहिशें  कभी मुकम्मल नहीं होती।

❤❤प्रवीणा

#alonesoul

8 Love

Trending Topic