shweta singh

shweta singh

मै कुछ भी नहीं हूं, मुझे मत जानो। मेरे बारे में क्या करोगे जानकर, जब मै खुद को ना पहचान पाई।😁

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#कविता  कुछ इंसान खुल कर लड़ सकते हैं, अपने जज़्बातों को बयां कर सकते हैं,
और कुछ
अपने खामोशियों से,अपने अंतर्मन में चल रहे तूफानों से ही लड़ते रहते हैं ,
और यूंही एक दिन ओझल हो जाते हैं।

©shweta singh

कुछ इंसान खुल कर लड़ सकते हैं, अपने जज़्बातों को बयां कर सकते हैं, और कुछ अपने खामोशियों से,अपने अंतर्मन में चल रहे तूफानों से ही लड़ते रहते हैं , और यूंही एक दिन ओझल हो जाते हैं। ©shweta singh

45 View

#कविता   प्रेम और  मोह 



प्रेम वह नहीं जो जंजीरों में लपेटे,
प्रेम तो वो है जो हौंसलों में उड़ान दे ,
और उसके जीने की वजह बने,


मोह या माया को प्रेम न समझ ना
मोह तो वो है जिसने चंद खुशियों के लिए ,
 सबको तोड़ दिया ,
 ना खुद जीत पाया और ना ही उसका प्रेम |

©shweta singh

प्रेम और मोह प्रेम वह नहीं जो जंजीरों में लपेटे, प्रेम तो वो है जो हौंसलों में उड़ान दे , और उसके जीने की वजह बने, मोह या माया को प्रेम न समझ ना मोह तो वो है जिसने चंद खुशियों के लिए , सबको तोड़ दिया , ना खुद जीत पाया और ना ही उसका प्रेम | ©shweta singh

63 View

#विचार  अपना वह होता है
 जिससे बातें दिल से की जा सके
दिमाग से नही,
क्या खता की है मैने2 की 
हर कदम पर गलत कहा गया मुझे,
परवाह ही तो किया था सबकी,
फिर भी मुझे ऐसे सिला दिया गया,
बहुत ढूंढने की कोशिश की मैंने हर जगह खुशी,
कहीं भी ना मिली,
मिली तो वो तो मेरे ही अंदर मिली,
बस थोड़े आंसुओं ने मेरा साथ दे दिया,
मेरे अंदर के गम को भूला सा दिया,
फिर से वही खुशी ढूंढने मैं निकल पड़ी,

©shweta singh

अपना वह होता है जिससे बातें दिल से की जा सके दिमाग से नही, क्या खता की है मैने2 की हर कदम पर गलत कहा गया मुझे, परवाह ही तो किया था सबकी, फिर भी मुझे ऐसे सिला दिया गया, बहुत ढूंढने की कोशिश की मैंने हर जगह खुशी, कहीं भी ना मिली, मिली तो वो तो मेरे ही अंदर मिली, बस थोड़े आंसुओं ने मेरा साथ दे दिया, मेरे अंदर के गम को भूला सा दिया, फिर से वही खुशी ढूंढने मैं निकल पड़ी, ©shweta singh

137 View

दिल टुकड़ों में टूट रहा, ख्वाबों के परिंदे जकड़ से रहें, ख्वाहिशें अंदर कहीं दब से गए, और मुस्कुराहट कही गुम सी गई, क्या कहूं, किससे कहूं, कोई नहीं अब मेरा, ना जानें क्या किया था मैने की मुझे जिंदगी सज़ा सी मिल रही। ©shweta singh

#कविता #think  दिल टुकड़ों में टूट रहा,
ख्वाबों के परिंदे जकड़ से रहें,
ख्वाहिशें अंदर कहीं दब से गए,
और मुस्कुराहट कही गुम सी गई,
क्या कहूं, किससे कहूं, कोई नहीं अब मेरा,
ना जानें क्या किया था मैने की मुझे  जिंदगी सज़ा सी मिल रही।

©shweta singh

#think

2 Love

#समाज #शिव  महादेव
हे महादेव, तुझसे ही शक्ति, तुझसे ही भक्ति,
तुझसे ही मेरी हर एक आस,
बनाए रखना खुद पर विश्वास।
तेरी लीला तू ही जाने,
मैं क्या हू सिर्फ तू ही पहचाने।
हे परमपिता परमेश्वर तू ही तो,
 है मेरा रखवाला तू ही है मेरा   भाग्यविधाता,
तेरे सिवा कोई और ना मुझे भाता।
कमियां हज़ार हैं मुझमें, कमियां निकालने वाले भी हैं हज़ार,
जब तू मुझमें है समाया, तो किस बात की है मुझे हाहाकार।
मेरी अश्रु धारा बस तेरे दर पे ही निकले,
तेरे नाम लेकर ही तो मेरा हर एक काम बने।
अपनी कृपा बनाए रखना विश्वनाथ,
ना दे अगर कोई कभी मेरा साथ।
तेरा रूप तो मेरे मन में है छाया,
छोड़ दुनियादारी मुझे तो सिर्फ तू ही है भाया।
मैं तो हूं एक नादान परिंदा,
तेरा आशीर्वाद हर पल रहे मुझपे, कोई दिन ऐसे निकले ना।
दुःख हो चाहे सुख,
हर पल तेरा नाम जपे मेरा मुख।

ॐ नमः शिवाय ❤️🙏🥰

©shweta singh

#शिव

106 View

मुझे आपके साथ कुछ पल सुकून के चाहिए, थोड़ी सी हंसी, थोड़ी सी खुशी चाहिए मेरी सूखी हुई सी अनकही बातों को सुनने वाला चाहिए, अपनी गोद में मेरे सिर रख थपकी देने वाला चाहिए मुझे एक मीठी सी नींद चाहिए। कभी कभी बिन बोले ही मेरी बातों को समझने वाला चाहिए, अपने हाथों में मेरे हाथ को कसकर पकड़ समंदर किनारे रेत पर साथ चलने वाला चाहिए, कुछ पल सुकून के चाहिए, मेरी मुरझाए हुए चेहरे पर , उलझे लटो के बिखरे बादलों को संवारने वाला चाहिए, मेरी खोई हुई मुस्कुराहट को, अपनी प्यार भरी आवाज से लौटाने वाला चाहिए, मेरी गलतियों पर नाराज़ ना होकर धीमे से समझाने वाला चाहिए, मेरी छोटी छोटी सफलताओं के लिए हौंसला बढ़ाने वाला चाहिए, मुझे आपके साथ कुछ पल सुकून के चाहिए, जब कभी भी जिंदगी से हार जाऊं, मुझे खुद से गले लगाकर एक जीत हासिल करने वाला, आपके गले का हार चाहिए , मुझे कुछ ऐसे पल सुकून के चाहिए। ©shweta singh

#विचार #together  मुझे आपके साथ कुछ पल 
 सुकून के चाहिए,
थोड़ी सी हंसी, थोड़ी सी खुशी चाहिए
मेरी सूखी हुई सी अनकही बातों को सुनने वाला चाहिए,
अपनी गोद में मेरे सिर रख थपकी देने वाला चाहिए
 मुझे एक मीठी सी नींद चाहिए।
कभी कभी बिन बोले ही मेरी बातों को समझने वाला चाहिए,
अपने हाथों में मेरे हाथ को कसकर पकड़ समंदर किनारे रेत पर साथ चलने वाला चाहिए,
कुछ पल सुकून के चाहिए,
 मेरी मुरझाए हुए चेहरे पर , 
उलझे लटो के बिखरे बादलों को संवारने वाला चाहिए,
मेरी खोई हुई मुस्कुराहट को, अपनी प्यार भरी आवाज से  लौटाने वाला चाहिए,
मेरी गलतियों पर नाराज़ ना होकर धीमे से समझाने वाला चाहिए,
मेरी छोटी छोटी सफलताओं के लिए हौंसला बढ़ाने वाला चाहिए,
मुझे आपके साथ कुछ पल सुकून के चाहिए,
जब कभी भी जिंदगी से हार जाऊं,
 मुझे खुद से गले लगाकर एक जीत हासिल करने वाला,
  आपके गले का हार चाहिए ,
मुझे कुछ ऐसे पल सुकून के चाहिए।

©shweta singh

#together

11 Love

Trending Topic