Anand

Anand Lives in Allahabad, Uttar Pradesh, India

Student

  • Latest
  • Popular
  • Video
#शायरी #traintrack  ये जनरल के डिब्बे में सवार लड़के , 
1st एसी में घर लौटने का सपना लिए फिरते हैं ! 

आnand

©Anand

#traintrack

117 View

सत्ता के मदहोशी में जब कुर्सी कलंकी हो जाती है चौथा स्तंभ जमीर बेच धृतराष्ट्र सी अंधी हो जाती है कौरवों के कुर्सी से पगड़ी जनता ने जब है बांध लिया फिर क्यों रोते हैं चौराहों पर जब द्रौपदी नंगी हो जाती है साथ पाकर दुर्योधन का प्रबल दुःशासन हो जाना भीष्म विदुर सा न्यायतंत्र का निर्बल मौन हो जाना है बतलाता कृष्ण कोई अब कलियुग में न आयेगा भ्रूण में ही मर जाना "नारी" कली काल में मत आना _आnand . ©Anand

#विचार #Motivational #Shayar #Dream #poem  सत्ता के मदहोशी में जब कुर्सी कलंकी हो जाती है 
चौथा स्तंभ जमीर बेच धृतराष्ट्र सी अंधी हो जाती है 
कौरवों के कुर्सी से पगड़ी जनता ने जब है बांध लिया 
फिर क्यों रोते हैं चौराहों पर जब द्रौपदी नंगी हो जाती है
साथ पाकर दुर्योधन का प्रबल दुःशासन हो जाना 
भीष्म विदुर सा न्यायतंत्र का निर्बल मौन हो जाना 
है बतलाता कृष्ण कोई अब कलियुग में न आयेगा 
भ्रूण में ही मर जाना "नारी" कली काल में मत आना

_आnand






.

©Anand

थे बुलंद हौसले , मंजिल मगर पाया नहीं गया सब कुछ चला गया , फ़क्र का साया नहीं गया सोचे थे हैं घर के केवट सब पार लगाएंगे एक छोटी सी कश्ती भी मगर बनाया नहीं गया ! एक एक करके सारे हाथ छूटते गए जिंदादिली का ऐब मुझसे हारा नहीं गया ! फिर एक दिन हार के खुद को मारने लगे घर का चिराग़ बुझते देख.. मारा नहीं गया , हे राम..! रोक लीजिए मैं हूं यहीं अभी संघर्ष की चाह जब तलक सारा नहीं गया ।। आnand . ©Anand

#विचार #L♥️ve #motivate #romance #Feel  थे बुलंद हौसले , मंजिल मगर पाया नहीं गया 
सब कुछ चला गया , फ़क्र का साया नहीं गया 
सोचे थे हैं घर के केवट सब पार लगाएंगे 
एक छोटी सी कश्ती भी मगर बनाया नहीं गया !
एक एक करके सारे हाथ छूटते गए 
जिंदादिली का ऐब मुझसे हारा नहीं गया !
फिर एक दिन हार के खुद को मारने लगे
घर का चिराग़ बुझते देख.. मारा नहीं गया ,
हे राम..! रोक लीजिए मैं हूं यहीं अभी 
संघर्ष की चाह जब तलक सारा नहीं गया ।।

आnand





.

©Anand
#विचार #I💖nojoto #motavitonal #Emotional #SAD #no  ऐ कज़ा तू है किधर ? आ पास बैठ और बात कर 
है खुदा तो कर सिफारिश , अब न यूं बर्बाद कर 
दर बदर की ठोकरों से मन ये चाहे ऊबकर
ऐ " कलम " सब तोड़ बंधन अब मुझे आजाद कर

आnand

©Anand

बदन के उस पार एक औरत भी है , वो काली है मगर खूबसूरत भी है , तुम्हारी दस्तरस से दूर है की सीरत परखें खैर छोड़ो , कुछ मर्दों की तो आदत ही है..! _आnand ©Anand

#विचार #UskiAankhein #Motivation #Emotional #ishq  बदन के उस पार एक औरत भी है ,

वो काली है मगर खूबसूरत भी है , 

तुम्हारी दस्तरस से दूर है की सीरत परखें

खैर छोड़ो , कुछ मर्दों की तो आदत ही है..!

_आnand

©Anand

बदन के उस पार... #UskiAankhein #kala #Gora #Love #Emotional #Shayari #Motivation #Nojoto #ishq

12 Love

लिखो "तानाशाही" को की "शाही" है यार ये कोई बात थोड़ी है , तू मरवा सकता है हमें अपनी "बंदूकों" से इससे ज्यादा तेरी औकात थोड़ी है , अरे हम पद्मभर के बच्चे हैं कलम से क्रांति ला देंगे मेरे कलम पर तेरा हाथ थोड़ी है..... आnand ©Anand

#विचार #Au  लिखो "तानाशाही" को की "शाही" है 
यार ये कोई बात थोड़ी है ,

तू मरवा सकता है हमें अपनी "बंदूकों" से 
इससे ज्यादा तेरी औकात थोड़ी है ,

अरे हम पद्मभर के बच्चे हैं कलम से क्रांति ला देंगे 
मेरे कलम पर तेरा हाथ थोड़ी है.....

आnand

©Anand

#Au

10 Love

Trending Topic