Akanksha Srivastava

Akanksha Srivastava Lives in Varanasi, Uttar Pradesh, India

"कायस्थ हूं कलम चलाती हूँ,अपनी कलम से लोगो का समय चुराती हूं"

http://akankshasrivastava33273411.wordpress.com

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

जितना चाहा है उन्हें टूट कर उससे कही ज्यादा खुद को जुदा पाया है उन्हें तो गैरों की परवाह थी हमे उनकी परवाह थी हर एक पल की आस थी पता ना था इस दिल विल के खेल में एक रोज ये दिल कटी पतंग बन जाएगी..!! ©Akanksha Srivastava

#कविता #WorldPoetryDay  जितना चाहा है उन्हें टूट कर

उससे कही ज्यादा खुद को जुदा पाया है

उन्हें तो गैरों की परवाह थी 

हमे उनकी परवाह थी

 हर एक पल की आस थी

पता ना था इस दिल विल के खेल में

एक रोज ये दिल कटी पतंग बन जाएगी..!!

©Akanksha Srivastava

निराली है काशी अद्भुत है काशी जहाँ हर रंग की लीला है आओ चले महाशिवरात्रि  बाबा की शादी जहां हर रश्म की अनोखी लीला है हल्दी मेहंदी हर रस्म निभाती काशी धूम धाम से ढोल-ढाक से शंखनाद और पुष्पवर्षा से गौना कर महादेव संग लौटी गौरा है काशी फाग की फुहार चली काशी की कुंज गलिन में उड़े गुलाल-अबीर भभूत रंगभरी एकादशी रंगोत्सव से बाबा संग होली खेलने को तैयार है काशी आओ देखे ये निराली होली जहाँ भूत -प्रेत अवघड़ संग चले है बाबा मणिकर्णिका खेलन चिता-भस्म की मसाने होली भस्म गुलाल मे रंगे झूम रहे है जहां काशीवासी अरे मर्दे ई- त बड़ा ही निराली हव काशी!! ©Akanksha Srivastava

#कविता #Holi  निराली है काशी अद्भुत है काशी
जहाँ हर रंग की लीला है 
आओ चले महाशिवरात्रि  बाबा की शादी
जहां हर रश्म की अनोखी लीला है
हल्दी मेहंदी हर रस्म निभाती काशी
धूम धाम से ढोल-ढाक से
शंखनाद और पुष्पवर्षा से गौना कर 
महादेव संग लौटी गौरा है काशी 

फाग की फुहार चली
काशी की कुंज गलिन में
उड़े गुलाल-अबीर भभूत
रंगभरी एकादशी रंगोत्सव से 
बाबा संग होली खेलने को तैयार है काशी
आओ देखे ये निराली होली
जहाँ भूत -प्रेत अवघड़ संग चले है बाबा
मणिकर्णिका खेलन
चिता-भस्म की मसाने होली
भस्म गुलाल मे रंगे झूम रहे है जहां काशीवासी 
अरे मर्दे ई- त बड़ा ही निराली हव काशी!!

©Akanksha Srivastava

निराली है काशी अद्भुत है काशी जहाँ हर रंग की लीला है आओ चले महाशिवरात्रि  बाबा की शादी जहां हर रश्म की अनोखी लीला है हल्दी मेहंदी हर रस्म निभाती काशी धूम धाम से ढोल-ढाक से शंखनाद और पुष्पवर्षा से गौना कर महादेव संग लौटी गौरा है काशी

8 Love

लो खोली मैंने अलमारी क्या पहनें अब भला ये अबला नारी हाय वही पीला वही नीला अब ना भाय एक भी कपड़ा निकल पड़ी जब शॉपिंग करने शॉपकीपर ने शुरू की अपनी बारी हाय पकड़ कपार बैठ गया वो पूछे मैडम अब क्या लोगे हमने कहा तुम्हारे बस के बाहर तुम पुरुष क्या जानो मोल हम नारी जो करते इतना खोज सोचो कैसे करते किसी एक को चूज! ©Akanksha Srivastava

#कविता #girl  लो खोली मैंने अलमारी
क्या पहनें अब भला ये अबला नारी
हाय वही पीला वही नीला
अब ना भाय एक भी कपड़ा
निकल पड़ी जब शॉपिंग करने
शॉपकीपर ने शुरू की अपनी बारी
हाय पकड़ कपार बैठ गया वो
पूछे मैडम अब क्या लोगे
हमने कहा तुम्हारे बस के बाहर
तुम पुरुष क्या जानो मोल
हम नारी जो करते इतना खोज
सोचो कैसे करते किसी एक को चूज!

©Akanksha Srivastava

लो खोली मैंने अलमारी क्या पहनें अब भला ये अबला नारी हाय वही पीला वही नीला अब ना भाय एक भी कपड़ा निकल पड़ी जब शॉपिंग करने शॉपकीपर ने शुरू की अपनी बारी हाय पकड़ कपार बैठ गया वो पूछे मैडम अब क्या लोगे

8 Love

मुझे सादगी पसन्द है उन्हें हमारी खूबसूरती मुझें काली बिंदी पसन्द है उन्हें हमारी काली साड़ी!! ©Akanksha Srivastava

#शायरी  मुझे सादगी पसन्द है 
उन्हें हमारी खूबसूरती
मुझें काली बिंदी पसन्द है 
उन्हें हमारी काली साड़ी!!

©Akanksha Srivastava

मुझे सादगी पसन्द है उन्हें हमारी खूबसूरती मुझें काली बिंदी पसन्द है उन्हें हमारी काली साड़ी

8 Love

सुनो एक बात है कहना इश्क़ है हमे तुमसे इस बात का जिक्र है करना कब तक रखूं दिल की।बात दिल मे इज़हारे मोहब्बत है गर करना तोह चलो कह दू इस वेलेंटाइन वीक में इस फूल सी गुलाब को कौन सा गुलाब दू मोहतरमा बड़ा नटखट है ये दिल आखिर इज़हारे वफ़ा तुम्हें कैसे करूँ अगर कहो तोह दूध सी धुली हुई इस जर्द को चॉकलेट के परत से ढाक दू अगर तुम रूठ गए तोह टेडी सा बूकली-वुकली प्यार दू करता हूं वादा करता हूं वादा इस साथ को निभाने का ना हो भरोसा तोह गले लग धड़कनें वार दू इस गुलाब सी सुर्ख पंखुड़ियों को चूम इस वेलेंटाइन वीक अपने प्यार को एक नाम दू गर ना हो भरोसा इस दिल पर तोह सुनो पलट वार तुम भी करो ये गुलाबी भंवर है प्रिये आधा तेरा आधा मेरा तोह इज़हारे दिल की रश्में क्यों ना पूरी करू अगर साथ ही चलना तोह चलो करदूँ एक और इजहार इस वेलेंटाइन क्या तुम्हें भी है सात जन्म मेरे साथ चलना...!! ©Akanksha Srivastava

#कविता #proposeday  सुनो एक बात है कहना 
इश्क़ है हमे तुमसे 
इस बात का जिक्र है करना 
कब तक रखूं दिल की।बात दिल मे 
इज़हारे मोहब्बत है गर करना 
तोह चलो कह दू इस वेलेंटाइन वीक में 
इस फूल सी गुलाब को कौन सा गुलाब दू 
मोहतरमा बड़ा नटखट है ये दिल 
आखिर इज़हारे वफ़ा तुम्हें कैसे करूँ 
अगर कहो तोह दूध सी धुली हुई इस जर्द को 
चॉकलेट के परत से ढाक दू 
अगर तुम रूठ गए 
तोह टेडी सा बूकली-वुकली प्यार दू 
करता हूं वादा 
करता हूं वादा इस साथ को निभाने का 
ना हो भरोसा तोह गले लग धड़कनें वार दू 
इस गुलाब सी सुर्ख पंखुड़ियों को चूम 
इस वेलेंटाइन वीक अपने प्यार को एक नाम दू 
गर ना हो भरोसा इस दिल पर 
तोह सुनो 
पलट वार तुम भी करो 
ये गुलाबी भंवर है प्रिये 
आधा तेरा आधा मेरा 
तोह इज़हारे दिल की रश्में क्यों ना पूरी करू 
अगर साथ ही चलना 
तोह चलो करदूँ एक और इजहार इस वेलेंटाइन 
क्या तुम्हें भी है सात जन्म मेरे साथ चलना...!!

©Akanksha Srivastava

सुनो एक बात है कहना इश्क़ है हमे तुमसे इस बात का जिक्र है करना कब तक रखूं दिल की।बात दिल मे

9 Love

"चलो इश्क का आगाज़ करते है इस महीनें अपने प्यार का इजहार करते है ये दिल का मामला है दिल से कह लो वरना लिफाफों में तो हजारों खत तुम्हारे नाम करते है!" ©Akanksha Srivastava

#लव #Glow  "चलो इश्क का आगाज़ करते है
इस महीनें अपने प्यार का इजहार करते है
ये दिल का मामला है दिल से कह लो
वरना लिफाफों में तो हजारों खत तुम्हारे नाम करते है!"

©Akanksha Srivastava

#Glow

9 Love

Trending Topic