PRADYUMNA AROTHIYA

PRADYUMNA AROTHIYA

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#अरोठिया #शायरी #sad_shayari #Memories #arothiya #Song

White जिंदगी अनगिनत कहानियों में सदैव से गुथी हुए है, सायद इसलिए वह इतनी शिद्दत से अपने किरदारों को हर कहानी में पूर्ण पाती है... ©PRADYUMNA AROTHIYA

#अरोठिया #जिंदगी #विचार #sad_shayari #arothiya  White जिंदगी अनगिनत कहानियों में सदैव से गुथी हुए है, सायद इसलिए वह इतनी शिद्दत से अपने किरदारों को हर कहानी में पूर्ण पाती है...

©PRADYUMNA AROTHIYA
 हर कदम अपनों की
दुआएं हर ओर हैं
जिंदगी है जिंदगी
जिंदगी की ख्वाहिशें हर ओर हैं
टूटते हैं रिश्ते
काँच से भी नाजुक
उनके जुड़ने ख्वाब हर ओर हैं
कदम बढ़ते हैं
वक़्त बदलता है
बदलते मिजाज हर ओर हैं

©PRADYUMNA AROTHIYA

#samay #जिंदगी #कविता #अरोठिया #Nojoto #Hindi #arothiya

153 View

 White कोई आवाज गूँजेगी

कोई दौड़ेगा यहाँ वहाँ

यूँ परदे गिराकर

वो चले जायेंगे...

फुरसत मिलेगी

वो घर लौट आएंगे

फिर परदा हटा

जब वो अंदर दृश्य देखेंगे

आँसू लिए 

वो फिर चले जायेंगे...

©PRADYUMNA AROTHIYA

#good_night #arothiya #अरोठिया #कविता #Nojoto #Hindi

108 View

White तेज धूप में  जो पसीना पसीना गुजर रहा! एक उम्मीद शाम की लिए खुद से बेखर पत्थरों में टूट रहा!! जतन कितने भी मगर वो आसमान को जमीं से देख रहा! यही सच उसकी खुशी का तभी अंधेरों में रास्ते खोज रहा!! और फिर रोशनी भी इतनी  कि वो खुद को भी न देख रहा ! अपनों के पेट की खातिर हर पग कर्तव्य न उसका छूट रहा!! ©PRADYUMNA AROTHIYA

#आरोठिया #कविता #arothiya #Hindi #safar  White तेज धूप में 

जो पसीना पसीना गुजर रहा!

एक उम्मीद शाम की लिए

खुद से बेखर पत्थरों में टूट रहा!!

जतन कितने भी मगर

वो आसमान को जमीं से देख रहा!

यही सच उसकी खुशी का

तभी अंधेरों में रास्ते खोज रहा!!

और फिर रोशनी भी इतनी 

कि वो खुद को भी न देख रहा !

अपनों के पेट की खातिर

हर पग कर्तव्य न उसका छूट रहा!!

©PRADYUMNA AROTHIYA
#मोटिवेशनल #VoteForIndia #arothiya #India #Hindi #poem  White कर फैसला यह वक़्त तेरा है।

घर से निकल, वोट का अधिकार तेरा है।।

पाँच वर्ष के बाद फिर यह पर्व आया है,

देश की नई उम्मीदों का तेरे कंधों पर भार आया है।

कर फैसला यह वक़्त तेरा है,

घर से निकल, वोट का अधिकार तेरा है।।

तू स्तम्भ है लोकतंत्र का, नए भारत के गौरव का,

तुझे बटन दबाना होगा बदलते भारत की मजबूती का।

कर फैसला यह वक़्त तेरा है,

घर से निकल, वोट का अधिकार तेरा है।।

©PRADYUMNA AROTHIYA
Trending Topic