Rani Yadav

Rani Yadav Lives in Renukoot, Uttar Pradesh, India

I'm so simple

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

कोई रूह बन जाए तो क्या करिएगा जिस्मों के पीछे भाग कर भी हमेशा तन्हा रहिएगा ।। ©Rani Yadav

#विचार #MereKhayaal  कोई रूह बन जाए तो क्या करिएगा
    जिस्मों के पीछे भाग कर भी हमेशा तन्हा रहिएगा ।।

©Rani Yadav

#MereKhayaal

20 Love

एक ऐसा प्यारा सा बंधन जो लड़ाई के बाद भी कभी टूट नहीं सकता ©Rani Yadav

#RakshaBandhan2021 #विचार  एक ऐसा प्यारा सा बंधन
जो लड़ाई के बाद भी कभी टूट नहीं सकता

©Rani Yadav

समय भी बदला लेता है समय समय पर ©Rani Yadav

#कोट्स #hindi_quotes #nojotohindi #Instagram #timekill  समय भी बदला लेता है 
समय समय पर

©Rani Yadav

सदियों लग गए तुम्हें लौटने में पर अब जब लौटी हो तो, तुमने इतिहास ही बदल डाला है।। तुम पर लिखने वालों की अब, रूह जरूर कपकपा जाएगी ।। जिसे कुदरत ने नाजुक बनाया है, यह कहने में एक बार पूरे बदन में थरथराहट जरूर होगी ।। अब कोई अपनी कहानी कि तुम्हें गीता ,सीता, श्रद्धा नहीं बनायेगा।। संस्कारी होने के लिए तुम्हें, अब इनकी तरह होने के, प्रमाण भी नहीं देना पड़ेगा ।। तुम्हें सिंधू ,चानू, लवलीना, निक्की, नवजोत ,वंदना, ऐसे असंख्य उदाहरण देकर के नए नजर से देखा जाएगा ।। तुम्हें अलंकृत करने के लिए बिंदी,झुमका, चूड़ी ,काजल और पाजेब का सहारा ना लेकर तुम्हें पसीने से लबालब भीगे होने पर, भी खूबसूरत कहा जाएगा ।। अब तुम्हारे सांवले और गोरी चमड़ी से नहीं, तुम्हारे संघर्ष से प्यार किया जाएगा।। -रानी यादव ©Rani Yadav

#कविता #Olympic2021  सदियों लग गए तुम्हें लौटने में
पर अब जब लौटी हो तो,
तुमने इतिहास ही बदल डाला है।।
तुम पर लिखने वालों की अब,
रूह जरूर कपकपा जाएगी ।।
जिसे कुदरत ने नाजुक बनाया है, 
यह कहने में एक बार पूरे बदन 
में थरथराहट जरूर होगी ।।
अब कोई अपनी कहानी कि 
तुम्हें गीता ,सीता, श्रद्धा नहीं बनायेगा।।
संस्कारी होने के लिए तुम्हें, 
अब इनकी तरह होने के, 
प्रमाण भी नहीं देना पड़ेगा ।।
तुम्हें सिंधू ,चानू, लवलीना, निक्की,
नवजोत ,वंदना, ऐसे असंख्य उदाहरण
देकर के नए नजर से देखा जाएगा ।।
तुम्हें अलंकृत करने के लिए बिंदी,झुमका, 
चूड़ी ,काजल और पाजेब का सहारा ना लेकर
तुम्हें पसीने से लबालब भीगे होने पर,
भी खूबसूरत कहा जाएगा ।।
अब तुम्हारे सांवले और गोरी चमड़ी से नहीं,
तुम्हारे संघर्ष से प्यार किया जाएगा।।

      -रानी यादव

©Rani Yadav

#Olympic2021

20 Love

उसका पहला प्यार देश है उसे अपनी दुनिया में आने को मजबूर ना करो वरना वो ‌ देशद्रोह कहलाएगा ©Rani Yadav

#विचार #army  उसका पहला प्यार देश है
उसे अपनी दुनिया में आने को मजबूर ना करो
वरना वो ‌ देशद्रोह कहलाएगा

©Rani Yadav

#army

23 Love

ना ही कोई शिकायत करूंँगी ना ही कोई दर्द बयां करूंँगी और ना ही तुमसे सफाई माँगूंगी बस एक बात कहुंँगी अबकी आए तो जाने नहीं दूंँगी ©Rani Yadav

#शायरी #Light  ना ही कोई शिकायत करूंँगी
ना ही कोई दर्द बयां करूंँगी
और ना ही तुमसे सफाई माँगूंगी
बस एक बात कहुंँगी
अबकी आए तो जाने नहीं दूंँगी

©Rani Yadav

#Light

22 Love

Trending Topic